Transcript Unavailable.
फरकेस्वर महतो धनबाद,तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की खेराबेड़ा के चैता पंचायत में एक अत्यंत वृद्ध महिला करनी देवी की मौत गयी गांव में उनकी उम्रदराज होने को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है.
धनबाद से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की आजादी के 63 सालो के बाद धनबाद की धरती पर हो रहा महामहिम का आगमन, इन्होने कहा मौसम ने भी प्रणव मुखर्जी का स्वागत किया जहा कभी तापमान 40 डिग्री हुआ करता था वही यहाँ 20 से 30 डिग्री तक ही रहा
धनबाद से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की विश्सेंद्रा पर्व के अवसर पर लोगो को बधाई दे रहे है यह पर्व आदिवासी की प्रकृति आस्था से जुड़ी है।इन्होने कहा यह पर्व वन पर भी आधारित है वनों की महत्ता बताते हुए कहा वन हमारे और सभी वन्य जिव जन्तुओ के लिए अहम् है। इन्होने कहा सरकारी उदासीनता के कारण ही वन्य जीवन पर संकट बना हुआ है हाल ही में हाथियों के बच्चे की अज्ञात मौत से वन्य प्राणियो की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह बनता है
धनबाद:मोहम्मद अब्दुल करीम अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि हमारे यहाँ चापाकल ख़राब हो गया है। सरकार इसे बनवाने का कष्ट करे दो चापाकल था एक चापाकल ख़राब हो जाने के कारण हमें बहुत दिक्कत का सामना करना पद रहा है।
धनबाद से फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओ पर jmv की टीम के द्वारा गहराई से लोगो से बातचीत की ।इन्होने बताया आजादी के इतने दिनों के बाद भी स्वास्थ्य संबंधी सेवाये अभी भी ख़राब है गर्भवती महिअलो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रखंड में उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धनबाद,तोपचांची से थाना गोमो,ग्राम खरियो से इसरी महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ग्राम के प्रज्ञा केंद्र में जब जाती और आवासीय बनवाने के लिए जाते है तो इनसे पैसो की मांग की जाती है अत:प्रज्ञा केंद्र के संचालक पर करवाई की जाए.
