जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि खेराबेड़ा गांव में इंदिरा आवास के पैसे की गड़बड़ी का मामला सामने आया है उक्त विषय पर झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा 3 दिन पहले ख़बर दिए जाने पर प्रखंड की ओर से भुगतान तो कर दिया गया पर लाभुक के खाते में पैसा नहीं पंहुचा है।लाभुक ने बताया की राशि के अभाव में आवास पूरा नहीं हो पाया है जबकि प्रखंड कार्यालय का कहना है कि 3 वर्ष पूर्व ही दो किस्तो में राशि भुगतान कर दिया गया है।इस की शिकायत कई बार प्रखंड कार्यालय में की गई है। उक्त इंदिरा आवास योजना २०१० की है।प्रखंड कार्यालय की ओर से पहला क़िस्त की राशि 3फ़रवरी 2011 को चेक के माध्यम से लाभुक को 22 हजार 5सौ रूपये की भुगतान की गई है।और दूसरी क़िस्त की राशि प्रखंड कार्यालय ने बैंक को लाभुक के लिए 24 फ़रवरी 2010 को चेक के माध्यम से निर्गत किया गया बैक ने उक्त रकम को प्रखंड कार्यालय के खाते से 9 मार्च 2011 को लाभुक के खाते से निकाला है।पर लाभुक को नहीं मिली है। इस की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से बातचीत करने पर कहा है बैंक से भुगतान नहीं करना यह एक गंभीर मामला है।लाभुक के आबंटन पर कारवाही होगी।
धनबाद:तोपचांची से फरकेश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की धनबाद क्षेत्र के चेता ग्राम पंचायत के खेर बेड़ा निवासी बुद्धेन महतो को इंदिरा आवास योजना संख्या 302 2010-11 की खबर झारखण्ड मोबाइल वाणी में प्रसारित होने के बाद तोपचांची प्रखंड के पत्रकार संघ में खलबली मच गयी,पता चला इस योजना में किसी व्यक्ति द्वारा पैसे निकासित किया गया है, इसकी खबर पंचायत मुखिया को भनक तक मिली,यह खबर पंचायत नामा,प्रभात खबर में छापा गया,जिससे लोगो को बुद्धेन की इस समस्या की जानकारी मिली,अगर झारखण्ड मोबाइल वाणी नही होती तो यह खबर किसी को नही मिलती।
धनबाद,तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रेलवे विभाग की उदासीनता जगजाहिर। गोमो नगरी की सड़के बदहाल।विनोद बिहारी चौक गोमो गेट से लेकर शहीद सदानंद झा चौक के पुराना बाजार तक सड़के बदहाल स्थिति में है इस सडको से DRM से लेकर बड़े बड़े अधिकारी तक गुजरते है पर सड़क बनवाने पर कोई ध्यान नहीं है बरसात के दिनो में सड़क काफी कीचड़नुमा हो जाता है,आवागमन में लोगो को परेशानी होती है अत: सांसद,विधायक,और प्रशासन से अनुरोध है की इन सड़को को जल्द ठीक करवाये।
Transcript Unavailable.
डुमरी:तोपचांची से फर्केश्वर जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि पर्यावरण दिवस के दिन वायु प्रदुषण के कारन कोयला गाड़ियों को रोक गया और सड़क जाम किया गया,जिससे लोगो को काफी परेशानी हुई,ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया एवं सडको में हर दिन जल छिडकाव का मांग रखा गया।
फर्केश्वर महतो धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की की जिले में BCG के टिके से वंचित है बच्चे।आगनबाडी केंद्र में 5 महीनो से BCG का टिका बच्चो को नहीं लगाया जा रहा है। जहा स्वास्थ्य विभाग करोड़ो रूपए खर्च करने की बात करती है वही आगनबाडी में दवा के आभाव में टिका नहीं लगाया जा रहा है।इन्होने बताया जब सहियाहो से पूछा गया तो उनका कहना था की bcg की दवा बहुत महंगी है इसलिए केवल शिशुओ को ही दिया जाता है दुसरे बच्चो को नहीं।
Transcript Unavailable.
फर्केश्वर महतो तोचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पटना से रांची जाने वाली सभी रूट में लगभग सभी ट्रेने 4 घंटे देर से चल रही है।रेल की पटरी नहीं बनने से सभी ट्रेनों को रोक गया है
Transcript Unavailable.
धनबाद,तोपचांची के फर्केस्वर महतो उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिरिडीह,डुमरी के संकरडीह में है और बताते है की इस स्कुल में jmv की तरफ से एक मीटिंग की गयी जिसमे jmv के दर्जनों साथी उपस्थित हुए.स्कुल प्रांगन में देखने को मिला की स्कुल का चापाकल ख़राब पड़ा है साथ ही स्कुल की चाहरदीवारी भी नहीं बनी है अत: स्कुल प्रबंधन समिति और शिक्षा विभाग से मांग करते है की स्कुल में इन दोनों समस्याओ का समाधान किया जाए.

Comments
धनबाद:महुदा से राधू राय जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा इंदिरा आवास घोटाला में अपनी राय दिए है कि इस तरह इंद्री आवास का पैसा को निकासित कर लिया है जो मुखिया को पता नही चला,यह दुःख की बात है, इस तरह की कारनामा विभाग के लोग भी कर सकते है,इस तरह से उन लोगो को पकड़ना ही चाहिए,जितने भी विभाग के लोग है वे इन धोकेदारो को पकड़े,इसलिए इनका आग्रह है कि बुद्धेन महतो जैसे लोग ठगे नही जाय और ऐसे नटवरलाल पकड़ में आये,फर्केश्वर जी आवाज उठाये इसके लिए इन्हें बहुत बहुत धन्यबाद।
June 11, 2014, 7:31 a.m. | Location: 10: JH, Dhanbad | Tags: impact acknowledgement scam feedback government scheme | Category: Govt Schemes->JSY->Utilization of scheme->Experience report
धनबाद:बाघमारा से दशरथ महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा इंदिरा आवास घोटाले में अपनी राय दिए है कि फर्केश्वर महतो द्वारा खेराबेडा निवासी बुद्धेन महतो का इंदिरा आवास के पैसा किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से उजागर कर बड़ा ही प्राणिय कदम है,ईसे विभागीय अधिकारी की विचोलियो में खलबली मची है,जिससे विचौलियो एवं रिश्वत लेने वाले अधिकारी के मनोबल टूटेगा और दर पैदा होगा और सरकार द्वारा मिल्न्ने वाला लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सही से पहुंचेगा।
June 11, 2014, 9:37 a.m. | Location: 10: JH, Dhanbad, Baghmara | Tags: impact acknowledgement scam feedback government scheme | Category: Govt Schemes->IAY->Utilization of scheme->Experience report