Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से नरेश कुमार जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नवडी प्रखंड से संतोष कुमार जी ने अथक प्रयास के बाद बंजर जमीन पर खेती कर किसानो के लिए मिसाल कायम किया।संतोष कुमार जी एक मध्यम वर्गीय परिवार से है ,और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। इस कारणवश वे अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से नहीं कर पाए। परन्तु उन्होंने कठिन मेहनत कर बंजर पड़ी अपनी भूमि को कृषि लायक बनाया। उन्होंने एक ऐसी भूमि का चुनाव किया जहाँ पर झड़ी कंटीले पौधे आदि उगे हुए थे। फिर उन्होंने उसे साफ कर 2.5 एकड़ में फैली भूमि को खेती लायक बनाया और उसमे उन्होंने मौसम के अनुसार खेती को आरंभ किया। जिसमे उन्होंने टमाटर ,खीरा आदि का खेती की और अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक किया। संतोष कुमार जी का कहना है की अगर सरकार और सहयता देती है तो मेँ और अच्छी तरीका से खेती करूँगा।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नरेश महतो जी ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी बहुत बेरोजगार होती जा रही है। उनका मानना है, कि भारत जैसे देश में असख्यं युवा बेरोजगार है। परन्तु सरकार इस के लिए कोई भी निराकरण नहीं निकाल पा रही है। बेरोजगार युवक दूसरे देश में जा कर रोजगर की तलाश कर रहे है। भारत में कुल 40 %युवा बेरोजगार पड़े है, परन्तु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है ,चूंकि देश में रोजगार की कमी नहीं देश में कई प्रकार के रोजगार के साधन उपलब्ध है ,फिर भी भारत जैसे देश में युवा बेरोजगार है ,इसक सबसे बड़ा कारण सरकार है , क्योंकि सरकार इस के लिए कोई भी कदम नहीं उठती है, दूसरी ओर झारखण्ड के युवा जो पढ़ -लिख कर भी बेरोजगार है, चूँकि झारखण्ड जैसे राज्य में जहाँ पर रोजगार के अनेकों साधन उपलब्ध है ,जैसे कि यहाँ पर कोयल कि खदान ,स्टील के करखान ,बड़े -बड़े उधोगा आदि है, फिर भी आज -कल के युवा बेरोजगार है, स्थानिएं नेता नहीं चाहते कि युवा को रोजगार मिले वो चाहते है , कि वो हमारे वोट बैंकिंग बन कर रहे

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमंत कुमार जी ने बताया कि आज का युवा बेरोजगारी के कारण अपराध कि ओर अग्रसर होते जा रहे है। वे चोरी ,आत्महत्या, आदि कि ओर जा रहे हैं, उनकी परेशानी बेरोजगारी है बेरोजगरी के कारण वे मानसिक रोग से भी ग्रसित हो रहे है सरकार इस ओर ध्यान नहीं देतें है। देश में कई प्रकार के रोजगार के साधन उपलब्ध है। राज्य और केंद्र सरकार को युवाओं पर ध्यान देना चाहिए।सरकार इस के लिए कई प्रकार के रोजगर से सबंधित प्रशिक्षण करवा सकती है। जिससे युवा बेरोजगर विमुख होंगें और उन्हें रोजगर मिल पाएगा। क्योकिं युवाओं में जल्दी से पैसा कामने के चलते कई सारे अपराध कर रहे है। पैसा कामने के लिए युवा कठिन रास्ता छोड़ आसान और अपराध का रास्ता अपना रहे है। इन सब का जिम्मेदार केवल सरकार और भरस्टाचार नेता है। सरकार को युवाओं के लिए कृषि कार्य पशुपालन आदि कि ओर रुझान करना चाहिए। सरकार को मशीन उपकरण को कम से कम उपयोग में लाना चाहिए। सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि देश का युवा बेरोजगर ने रहे सरकार को युवाओं के लिए कौशल विकास से जोड़ना चाहिए।

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य ज़िला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते हैं कि राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा जो भी विकास कार्य किया जाता है, और जो भी निरीक्षण समय -समय पर होता है । वह पंचायती राज के चुनौतियों के कारण गाँव के लोगों को नहीं मिला पाता है। यदि कोई सरकारी कर्मचारी इस योजना का सही तरीके से निर्वाहन करते है, तो देश के राजनैतिक लोग उस ईमानदार कर्मचारी पर बहुत दबवा डालते है, जिसके कारण कर्मचारी विकास कार्य नहीं कर पाते है।और योजना का पूरा लाभ भ्रष्ट अधिकारी लोग उठाते हैं। भ्रष्टाचार के रास्ते में आ कर देश के ईमानदार अधिकारियों को डरा -धमका कर विकास कार्य में अव्रुद्धा डालते है।अगर विकास कार्य को आगे बढ़ाना है, तो सरकार को इस भ्रष्ट अधिकारीयों के ऊपर कड़ी से कड़ी करवाई करनी चाहिए। क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी की आपसी ईर्ष्या के कारण ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। पंचायती राज और ज़िला नियोजन परिसद में सरकार की ओर से जो विकास कार्य के लिए राशि दी जाती है. उसमें से अधिकांश राशि को अधिकारी अपने -अपने जेब में रख लेते है।जो 15 %राशि बचती है उसे विकास कार्य में लगाया जाता है। जिससे की विकास कार्य अवरुद्ध हो जाता है। ग्रामीण लोगों का विकस नहीं हो पता है वे अशिक्षित रह जाते है।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड मोबाइल वाणी का कृषि कार्यक्रम का असर कृषि क्षेत्रो में देख जा रहा है. धनबाद मोबाइल वाणी के प्रभारी जेएम रंगीला जी ने हमे जानकरी दी की कृषि क्षेत्रों में झारखण्ड मोबाइल वाणी का असर देख जा रहा है.इस कर्यक्रम को लगातर चलाते रहना चहिये। ये कहना है किसानों का और उन्होंने कहा की गाँव के लोग और किसान भई इस कार्यक्रम को सुनते है, और इस कार्यक्रम माध्यम से किसानो को उन्नत खेती की जानकारी मिलती है। जो की झारखण्ड मोबाइल वाणी का एक अच्छा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को सुनाने से उन्हें खेती कैसे की जाती है ,और कौन -कौन से खाद्य खेतों में डाला जये ये सब जानकारी इस कर्यक्रमके माध्य्म किसानो को मिला पा रहा है।

Transcript Unavailable.