बोकारो: सुजीत कुमार गिरी ने बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि प्रधान मंत्री से अनुरोध करते हुए कहते हैं कि उन्होंने जो वादा किया उसे पूरा करें अपने वादे से न मुकरे तभी आम गरीब जनता का भला होगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नया सवेरा विकाश केन्द् के तत्वधान में 21 जुलाई को सामुदिक भवन ललपनिया में मनरेगा सहित कई विषयो पर पंचायत जन प्रतिनिधियो वास्त्विक एक दिवसिये सेमिनार का आयोजन किया गया उक्त जानकारी देते हुवे नया सवेरा विकाश केन्द् की बोकारो जिला समन्वेयक चुनी लाल सोरेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की इस सेमिनार में ललपनिया की आराखोन्दा,भारिदारी,सियारी के वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य तथा मुखियाओ को आमंत्रित किया गया है. क्योकि ये सभी पंचायत आदिवासी सदस्य बहुल है तथा इन्हें प्रशिक्षित करने की आवश्यक है.
जिला बोकारो से मुबारक अंशारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक चुटकुला प्रस्तुत किया।
जिला बोकारो से धर्मेन्द्र कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डायरिया ज्यादातर गंदगी रहने से फैलता है. इसलिए गंदगी को मिट्टी से ढक देना चाहिए या पानी से बहा देना चाहिए।
जिला बोकारो से पवन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डाईरिया से बचने के लिए आस पास पानी को जमने नहीं देना चाहिए तथा कूड़े कचड़े को जमा नहीं रखना चाहिए।जिससे मछर मक्खी नहीं रह पाए तथा खुद को भी साफ रखना चाहिए।
जिला बोकारो से पिंकू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया।
Transcript Unavailable.
श्री जे एम रंगीला जी बोकारो के नवाडीह प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से किसानो कि समस्याओ पे जो प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया गया के सम्बन्ध में बताते हुए कहते है कि किसानो के धरना प्रदर्शन में नवाडीह प्रखंड के संसद और प्रतिनिधि श्री दशरथ महतो जी ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण तो है ही साथ ही किसानो के खेतो के लिये यदि सरकार द्वारा सिचाई कि व्यावस्था कार दी जाये तो झारखण्ड का सर्वागीण विकाश होने से कोई नहीं रोक सकता बोकारो जिला के भाजपा प्रभारी श्री जानकी कोड़ा ने कहा कि यहाँ कृषक हो या कृषक मित्र सभी उपेक्षित है एवं उन्नोहने कृषक मित्रो को मानदेय देने कि बात कही प्रखंड भाजपा के अध्यक्ष श्री रणविजय सिंह ने कहा कि यदि यहाँ सिचाई कि व्यवस्था कार दी जाये तो यहाँ निश्चित रूप से पलायन रुक जायेगा श्री दिनेश निराला ने कहा कि यहाँ पशु चिकिस्ता पधाधिकारी हमेशा गायब ही रहती है जिससे किसानो को पशुओ का इलाज कराने में दिक्कत होती है इसके अलावा अन्य प्रतिनिधियों ने भी अपनी बाते राखी अंत में पांच सद्सिये प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकाश पधाकारी को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र सौपा, धरने कि अध्यक्षता श्री रणविजय सिंह ने एवं संचालन श्री गोविन्द महतो ने किया