मनीष कुमार महतो बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके क्षेत्र में डाईरिया से बचाव के लिए सरकार के द्वारा कोई उपाय नहीं की गई हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित विभाग से अपील करते हैं की स्वास्थय सम्बन्धी समस्या का समाधान किया जाये.
जिला बोकारो से अशोक रोशन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया।
Transcript Unavailable.
डेलनाज द्वारा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता पेश किया .
नितेश कुमार द्वारा ने बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता पेश किया
जिला बोकारो से गुलाबचंद महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी मांगते है कि अन्य पंचायतो में खतियान की रसीद दी जा चुकी है परन्तु बगुला पंचयत में इस की कोई जानकारी नहीं दी गई है अत:कोई सुचना या जानकारी दि जाए।
बोकारो: रतनेश कुमार ने कथारा कोलयरी,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं यहाँ पर बिजली समस्या है कृप्या इसे दूर की जाए.
जिला बोकारो चंदपुरा से केलाश गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ये सूचना देना चाहते हैं कि बोकारो जिले के उद्योग केंद्र में आधार कार्ड बनाया जा रहा हैं. अत:जिन बंधुओ का आधार कार्ड नहीं बन पाया हो वह बनवा सकते हैं, जिससे सभी को लाभ हो. छात्र -छात्राएं को छात्रवृति का भुगतान सामाजिक वृद्धापेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि में आधार कार्ड की मांग कि जा रही हैं
बोकारो ललपनिया से बिमल ठाकुर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये बताया की विगत कई महीनो से मुरपा ग्राम के ग्रामीण पानी, बिजली और ललपनिया से नया मोड तक जाने वाली जर्जर रोड की समस्या से परेशान है.वार्ड पार्षद,मुखिया और सम्बंधित पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर लोगो ने आक्रोश में आकर ललपनिया से नया मोड तक जाने वाली रोड को घंटो जाम कर दिया,इससे ट्रांसपोटिंग का काम प्रभावित हुआ,आम लोगो को जाम का सामना करना पड़ा, अत:प्रशासन और राज्यपाल महोदय से इनका अनुरोध है की इसका हल जल्द से जल्द निकाला जाये.
बोकारो,फुसरो से घनश्याम पाण्डेय जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की किस प्रकार लोगो को मकोली मोड़ के पास जाम का सामना करना पड़ रहा है. वे इस समस्या की ओर उस क्षेत्र के d.s.p अलोक प्रियाद्रसी का ध्यान आकर्षित की है और उनसे ये मांग की है की जाम से लोगो को निजात दिलाई जाए.