जिला बोकारो से मुबारक अंसारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रधान मंत्री जी ने 15 अगस्त को मुफ्त गरीबो को दवा देने का वादा किये थे पर वे अपने वादे से पीछे हट गए. जिससे गरीबो को इलाज करवाने में काफी मुश्किल होता है.अत:वे अपने वादे से पीछे नहीं हटे और गरीबो के लिए जो वादा किये थे उसे उसे पूरा करे.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बोकारो: संदीप कुमार ने दुर्गापुर गाँव, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से हैं कि वैसे तो सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय का निर्माण किया गया इबाकायदा लड़कियां और लड़कों के लिए अलग-अलग किया गया लेकिन शिक्षको के लिए नही हैं जिसके वजह से परेशानी होती है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बोकारो: संदीप कुमार ने जेना मोड़ बोकारो से कहते हैं कि जेना मोड़ स्थित बमरो टांड़ गाँव में एक आंगनबाड़ी केंद्र है जहाँ पर भाषा को लेकर काफी परेशानी होती है जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति भी कम होती है चूँकि इस केंद्र की सेविका या तो बच्चो से हिंदी में बात करती हैं या फिर खोरठा में जबकि केंद्र में कई बच्चे ऐसे हैं जो सिर्फ संस्थाली समझते है. अत: वे कहते हैं की अगर क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई होती तो बच्चो को समझने में आसानी होती।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नवाडीह प्रखंड के इत्वाबेडा गांव में पारसनाथ पाल से हथियो के झुण्ड 60 वर्षीय पूरण मांझी को कुचल कर मार डाला तथा घनीराम मांझी,छोटू मांझी,इत्यादि के घरो को ध्वस्त कर डाला तथा गेडुवा बस्ती में सोना राम सोरेन,छोटू राम सोरेन, कामो हेमरेन तथा ओपना हेमरेन के घरो को ध्वस्त कर डाला सालो देवी तथा शिवा मांझी को इंदिरा आवास के निर्माण हेतु 20000 रूपये जो अनाज में छुपा कर रखे थे हथियो ने अनाज के साथ रूपये को चट कर डाले।उक्त घटना के विरोध में भाजपा कार्य कर्ताओ ने फुसरो स्थिपत को विशवनाथ महतो रणविजय जी के नेतृत्व में सरो बेडा में जाम कर दिया। वन क्षेत्र पदाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा मृतक परिवार को 25000 रुपए दिए जाने तथा प्रभावित परिवारो को एक एक तिरपाल दिया गया. वन विभाग के लापरवाही के कारण ग्रामीणो में भारी आक्रोश है.22 जुलाई को पारश नाथ पहाड़ से 18 हथियो का एक झुण्डडुमरी प्रवेश में प्रवेष किया। और 24 को नवाडीह प्रखंड में प्रवेश किया और दर्जनो घरो को ध्वस्त कर डाला।