सुजीत वर्मा हजारीबाग,सदर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि झारखण्ड में प्रत्येक जिले में किसी न किसी तरह कि समस्या विधमान है जैसे कि बिजली कि समस्या सिचाई कि वयवस्था ,बेरोजगारी कि समस्या और अब तक समस्याओ का कोई समाधान नहीं हो सका है इनका कहना है कि हरेक जिले में एक इन्जियांरिंग`विस्वविध्यालय खोला जाये,किसानो के लिये सिचाई कि समुचित वयवस्था कि जाये उद्योग स्थापित कि जाये, रोजगार दिया जाये.अत: राज्य कि सभी समस्याओ को जानने के बाद उनका समाधान किया जाये

हजारीबाग से दीपक कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं पर्ववारण को बचने के लिए सरकार ने पोल्य्त्हीं पर पाबन्दी लगे थी परन्तु आज भी देखा जा रहा हैं की लोग इस उपयोग आज भी कर रहे हैं जिस तरफ प्रशाशन का कोई ध्यान नहीं हैं.

जिला हजारीबाग के सदर प्रखंड से दीपक कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की झारखण्ड राज्य के अलग होने के बाद बेरोजगारो के साथ जो न्याय होनी चाहिए थी वो अब किसी भी सरकार ने न्याय करने में असफल रही है. झारखण्ड के बेरोजगार युवा मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से बहुत आशा की उपेक्षा रखती है. झारखण्ड में 13 साल में सभी सरकार असफल रही है. इसलिए झारखण्ड के बेरोजगार मुख्य मंत्री से आशा रख रहे है. झारखण्ड में रिक्तियां तो खाली है. लेकिन सरकार उन रिक्तियो को भरने में अबतक असफल रही है. इस कारन बेरोजगार रोजगार के आस में अब तक बेरोजगार ही रह गए है. जिसके कारण बेरोजगार अलग दिशा पर चले जाते है.अत:झारखण्ड के मुख्य मंत्री से आशा करते है की बेरोजगारो को रोजगार मिले।

सदर,हजारीबाग से दीपक कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की लगातार 3 दिनो की बारिश से किसानो में हर्ष की लहर दौड़ गयी है और धान की बुआई की गति काफी तेज हो गयी है कही ना कही किसानो में डर था की इस वर्ष बारिश अच्छी नहीं होने से सूखे की मार न झेलना पड़े.

दीपक कुमार सिंह हजारीबाग,सदर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है क्या सरकार विकास कार्य गोली-बन्दुक के बलपर करेगी. अभी 23 जुलाई को केरेडारी में गोली कांड हुआ है जिसमे एक व्यक्ति कि जान चली गयी उसके खिलाफ केरेडारी प्रखंड के ग्रामीणों मेंऔर राज्य भर कि जनता में काफी आक्रोश है इसके बाद केरेडारी में नेताओ का आगमन हुआ और ग्रामीणों के द्वारा फैसला लिया गया की सरकार और कोल कंपनीयो को वे अपनी जमीन कम कीमत में नहीं देंगे.

Deepak Kumar from Sadar Hazaribagh tells Jharkhand Mobile Vaani that Prime Minister declared a scheme of providing free medicines to people but later backed out on his words. Prime Minister’s promise for distribution of free medicines raised hopes amongst the poor as millions are not able to afford medicines due to lack of appropriate funds. People who are not able to get treatment of severe diseases would have been able to get expensive medicines for cure in Government hospitals. Rescinding the scheme will breach the trust of people in the Government. Deepak requests the Prime Minister to think of the health of underprivileged and bring the provision of free medicines for the poor.

हजारीबाग: दीपक कुमार ने सदर, हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड राज्य के अलग राज्य बने लगभग 13 साल होने को चला लेकिन आज तक सही से राज्य में विकास नही हुआ है. दिनो -दिन राज्य में नक्सलवाद प्रभावित जिलो की संख्या घटने के बजाये बढ़ रही है. राज्य में नक्सलवाद पनपने का मुख्य कारण है क्षेत्र का पिछड़ापन, भ्रष्टाचार बेरोजगारी आदि है. आज नक्सलवाद से निपटने के लिए करोड़ो रूपए खर्च की जा रही है लेकिन अगर उन्ही पैसो को विकास कार्यों में लगाया जाता तो इस समस्या कुछ हद तक निजात मिल सकता था

Transcript Unavailable.

हजरिबाग से दीपक कुमार सिंह जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर उत्तराखंड में आपदा के सम्बन्ध में बताते हैं की इस आपदा के जिम्मेवार कही न कही हम है,जिस तरह अपने भौतिक सुख सुविधाओं के लिए हम प्रकृति को नष्ट कर रहे हैं उसी का यह परिणाम है. आज जरुरत हैं समय रहते हम सम्हाल जाये नहीं तो आने वाले दिनों में शयद इससे भी भयंकर परिणाम देखने को मिले.

हजारीबाग से दीपक कुमार सिंह जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की हजारीबाग क्षेत्र में १६ प्रखंड हैं और अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य की मुलभुत सुविधा का आभाव हैं जिस कारण लोग सरकारी अस्पताल में जाना पसंद नहीं करते हैं वही दूसरी ओर उन्हें निजी अस्पतालों में सारी सुविधा मिलती हैं जिस कारन वे निजी अस्पतालों में जाना पसंद करते हैं.