जिला हजारीबाग के सादर प्रखंड से आशुतोष कुमार मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की गैंग रेप के दोषी लड़के के पिता ने अस्पताल में काफी उत्पात मचाया।और थाने में भी धमकी दिए.ऐसी स्थिति में ग्रामीण लोग भी आक्रोश मचाया।अत:पदाधिकारियो का भी इस आक्रोश में सहयोग दे.तथा गैंग रेप को बंद करे.
जिला हजारीबाघ के सादर से महेश प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की देश के इतने बड़े गुरु आसाराम बापु जिन्होने अपने ही आश्रम की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है.जो सत्य है.और उनकी सजा फांसी होनी चाहिए।दूसरी ओर उन्होने बताया की यदि यह इल्जाम झूठा है.तो ऐसा इल्जाम किसी पर नहीं लगाना चाहिए।क्योकि इससे किसी भी व्यक्ति के छवी को भी नुकशान पहुचता है.
दीपक कुमार सिंह हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे ही की केन्द्रीय योजना मंत्री के द्वारा झारखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। लेकिन उन्हें यह नहीं पता की झारखण्ड सर्वाधिक पिछड़े राज्यो में से 8 जिले ज्यादा पिछड़े है. निर्धनता अनुपात में देश में झारखण्ड का दूसरा स्थान है 24 जिलो में से 20 जिले नक्सल प्रभावित है कुल जनसंख्या का 26% जनसंख्या अदिवासिबहुल है दुर्गम पहाड़ो और जंगलो से घिरा ये राज्य बेरोजगारो की संख्या कम करते हुए इतने सरे मापदंडो को पूरा करने के बाद भी झारखण्ड राज्य को विशेष राज्य का दजा नहीं मिला।यह सोचने वाली बात है और सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरुरत है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हजारीबाग: दीपक कुमार सिंह ने सदर हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड सरकार से पान गुटका एवं तम्बाकू निर्मित सभी पदार्थों पर रोक लगाया था लेकिन यह आज भी जरी है स्कुल,कॉलेजो के सामने खुले आम कम उम्र के बच्चो समेत युवा वर्ग सेवन करते है जिसका गलत प्रभाव पड़ रहा है. अत: प्रशासन से अपील है इस ध्यान दिया जाये।
हजारीबाग,सदर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सरकार कि खाद्य सुरक्षा योजना गरीबो के लिये लाया जा रहा है कितनी ही योजनाये आई लेकिन ये कितनी कारगर होती है ये सब जानते है जन-वितरण प्रणाली में कितना भ्रस्टाचार फैला हुआ है 35 केजी चावल कि जगह 30 केजी चावल दिया जाता है कालाबाजारी व्याप्त है अत:सबसे पहले जन-वितरण प्रणाली कि व्यवस्था को बदलने कि है जब तक व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा तब तक जो भी योजनाये बने वो धरातल स्तर पर कार्य नहीं कारगर होगा,गरीबो को उसका लाभ नहीं मिलेगा.
दीपक कुमार हजारीबाग,सदर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दे रहे है दीपक जी कहते है की जब ताज हमारे देश से भुख,बीमारी, बेरोजगारी,नक्सलवाद ख़त्म नहीं होता है हम आज भी आजाद होते हुए गुलामी की बेडियो में जकड़े हुए है.सही मायने में आजादी तभी होगी जब हम इन सारी समस्याओ का समाधान कर लेंगे।
Transcript Unavailable.