हजारीबाग: निशा कुमारी ने सरुनीकला हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि किसी भी माता-पिता को अपनी बेटियो की शादी कम उम्र में नही करनी चाहिए। बाल विवाह से कई समस्याएं उत्पन्न होती है जैसे लड़कियां पढ़ नही पाती है, वे हमेशा बीमार रहती हैं.कम उम्र में माँ बनने से बच्चे भी कमजोर होते है.अत: वे सभी माता-पिता से अपील करती है की बाल विवाह न करें।
हजारीबाग:मुना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि वे वर्ष 2001 से महिला समूह से जुड़ी हैं. कहती है कि महिला समूह से महिलाओं को काफी लाभ रहा है इस समय बचत के रूप में पोस्ट-ऑफिस में डेढ़ लाख रुपए जमा है.
पल्लवी द्वारा हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया गया.
पल्लवी द्वारा हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कविता प्रस्तुत क्या गया.
हजारीबाग सदर जमामस्जिद रोड से यासीम नाज झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की माता-पिता परेशानी से बचने के लिए कम उम्र में शादी कर देते है इस बाल विवाह को मिटाया जाये आजकल की बच्चियों पर ध्यान दे क्योकि आज की बच्चिया ही कल हमारा और देश का भविष्य बनेगी।
यासीम नाज झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रही है की आजकल समाज में बहुत सारे गलत कार्य हो रही है ज्यादातर महिलाओ और छोटी बच्चियो के साथ गलत कार्य,यौन हिंसा की वारदाते देखेनो को मिल रही है यह जल्द से जल्द बंद होना चाहिए
पम्मी कुमारी हजारीबागबड़ीबाजार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रही है की बाल विवाह का बहुत ही बुरा असर स्वस्थ पर पड़ता है वे बता रही है उनकी कक्षा की एक सहपाठी जो उनके साथ पढ़ती थी कम उम्र में शादी कर दी गयी और जब गर्भवती हुई तो उस दौरान उसकी मौत हो गयी.
अनीता देवी हजारीबाग,मलाल्ह टोली से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह के बारे कहती है की बाल विवाह नहीं होना चाहिए,इससे शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है इसका स्वस्थ पर भी बुरा असर पड़ता है।
पम्मी कुमारी द्वारा हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया गया.
जिला हजारीबाघ के सादर प्रखंड से योगेश प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.की स्वक्ष समाज की कल्पना तभी की जा सकती है.जब शिक्षा एवं स्वास्थ को बढ़ावा दिया जाए.शिक्षा के अधिकार के तहत सरकार को हर स्कूलो में st,sc नामांकन को सुनिशित किया जाना चाहिए।तथा शिक्षा विभाग के सभी जिम्मेदारियो को सही तरह से निभाना चाहिए।