हजारीबग: दीपक कुमार सिंह ने सदर हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार ने हर घर को को शौचालय देने की योजना बने गई लेकिन वह आज कागजो पर ही चरितार्थ हो रहा है. वे कहते है ग्रामीण क्षेत्रों में यौन हिंसा होने के पीछे एक यह भी कारन है. साथ ही खुले शौच करने से अनेकों बीमारियों का जन्म होता है.
जिला हजारीबाग के सादर प्रखंड से दीपक कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बाल विवाह के दो मुख्य कारन है.पहला अशिक्षित होने के कारन और दूसरा ज्यादा दहेज़ देने के कारन बाल-विवाह किया जाता है.
जिला हज़रिबाघ के सदर प्रखंड से दीपक कुमार सिंह में झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.की सादर प्रखंड अंतर्गत मुख्य सड़क काफी देयनिये हो गई है.और वहां सड़क कम और गढ़े ज्यादा नजर आते है.जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.तथा वाहनो को भी आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.जिससे दुर्घटनाए भी हो रही है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला हजारीबाघ के पदमा प्रखंड से धंनजय कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की आज हमारा समाज गांव तथा देश विकास की और काफी अग्रसर है.परन्तु अभी भी कुछ बुराइयां छिपा हुवा है.उनमे से बाल विवाह एक है.आज बाल विवाह के कारन ही महिलाए अपने जिवन में आनंद नहीं ले पाती है.जिसके कारन उन्हें काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है.बाल विवाह उसी क्षेत्र में होता है जहां गरीबी तथा अशिक्षित लोग होते है.अत:सरकार जो बाल विवाह कानून बनाई है.उसे शक्ति से लागू करे.
Transcript Unavailable.
हजारीबाग: शिला देवी ने सरुनिकला सदर हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज से 5 साल पहले सरुनिकला में स्वास्थ्य भवन का निर्माण हुआ था लेकिन अभी तक चालू नही हुआ है जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है.