जिला हजारीबाग के सदर प्रखंड से दीपक कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की झारखण्ड राज्य के अलग होने के बाद बेरोजगारो के साथ जो न्याय होनी चाहिए थी वो अब किसी भी सरकार ने न्याय करने में असफल रही है. झारखण्ड के बेरोजगार युवा मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से बहुत आशा की उपेक्षा रखती है. झारखण्ड में 13 साल में सभी सरकार असफल रही है. इसलिए झारखण्ड के बेरोजगार मुख्य मंत्री से आशा रख रहे है. झारखण्ड में रिक्तियां तो खाली है. लेकिन सरकार उन रिक्तियो को भरने में अबतक असफल रही है. इस कारन बेरोजगार रोजगार के आस में अब तक बेरोजगार ही रह गए है. जिसके कारण बेरोजगार अलग दिशा पर चले जाते है.अत:झारखण्ड के मुख्य मंत्री से आशा करते है की बेरोजगारो को रोजगार मिले।