Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गिरिडीह: शिवचरण कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और मताधिकार के बारे में कहतें कि आज से ५० वर्ष पूर्व पुरुषो द्वारा महिलाओं पर शोषण किया जाता था.लेकिन आज महिलों को ५० आरक्षण मिला हुआ है. इसके बाद भी महिलायें उपेक्षित हैं,वे कहतें कि हर विभाग में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है लेकिन उन्हें सही मैंने में उनका पारिश्रमिक नही मिल रहा है. आज ग्राम स्वास्थ्य समिति के तहत सभी गाँव में एक-एक सहिया का नियुक्ति किया है और आज इन्ही साहियाओं के बदौलत राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है.इस समय पुरे राज्य में ४५,००० साहियाँ बहने कार्यरत हैं.अत: स्वास्थ्य विभाग के सचिव और महामहिम राज्यपाल से अनुरोध है कि सहिया बहनों को एक-एक आवास और मानदेय दिया जाए.

गिरिडीह जमुआ से इन्द्रदेव इंदु जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की आज भी लडकिय चारदिवारी के अन्दर रहने को मजबूर हैं.जिस कारण लड़किओं का दिमाग संकुचित हो जाता हैं.आज भी लड़के और लडकियो में अंतर माना जाता है.इस भेदभाव को मिटा कर दोनों को समान भाव देना होगा जिससे लड़कियों को भी आगे बदने का मौका मिले.आज भी लड़कियां चारदीवारी से बाहर निकल कर अपना मुकाम हासिल कर रही हैं. इसलिए लोगो से निवेदन हैं की वो लड़किओं को आगे बदने का मौका दे.

गिरिडीह: बेहराडीह, जमुवा, गिरिडीह से नवीन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक चुटकुला प्रस्तुत किया है.

गिरिडीह: जमुवा, गिरिडीह से बेबी कुमारी वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य की जानकारी दी हैं. वे एक सहिया कार्यकर्त्ता हैं और महिलाओं एवं किशोरियों के बीच स्वस्थ्य से सम्बंधित जागरूकता फ़ैलाने का काम करती हैं. वे कहती हैं कि शिशु मृत्युदर का एक बड़ा कारन हैं महिलाओं का कम उम्र में माँ बनना और साथ ही ३५ साल से अधिक उम्र वाली महिलाएं माँ बनती हैं. तो यह भी एक बड़ा कारण हैं शिशु मृत्यु दर का. इतना ही नही वे महिलाओं के बीच में परिवार नियोजन के बारे में भी जानकारी देती हैं

गिरिडीह: बेबी कुमारी जो एक सहीयान उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी को जमुवा, गिरिडीह से बताया कि आज महिला समूह की एक बैठक की गई जिसमे महिलाओं को बताया गया कि प्रजनन अंग में किसी तरह की परेशानी होने से तुरंत इलाज कराया जाना चाहिए. देखा जाता हैं कि अक्सर गाँव की महिलाएं इस तरह के मामले को छिपाती हैं. वे कहती हैं कि प्रजनन अंगो में संक्रमन होने से महिला बाँझपन का शिकार हो सकती हैं अत : महिलाओं को ध्यान देना चाहिए.

गिरिडीह: नवीन कुमार ने गोरो ,जमुवा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल को बताया कि पेड़- पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्त्व पूर्ण है इसलिए गोरो में बच्चो ने पेड़ लगाने बीड़ा उठाया है. जो सरह्निये कदम हैं.

गिरिडीह: सियांटांड़ , जमुवा,गिरिडीह से इंद्रदेव इंदु कहतें हैं कि पुरे गिरिडीह जिला में एक भी तकनिकी शिक्षण संस्थान नही होने के करण यहाँ के छात्र-छात्राएं तकनिकी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.वे यहाँ बहार जा कर पढ़ाई नही कर पाते हैं उनके लिए बाहर जा कर पढ़ाई करना संभव नही होता है वे बाहर के तकनिकी शिक्षण संस्थानों का खर्च नही उठा पाते हैं. अत: सरकार से अनुरोध करते हैं कि गिरिडीह जिला में भी तकनिकी शिक्षण संस्थान का निर्माण कराये ताकि यहाँ के बच्चे भी पढ़ाई पूरी कर सके.

Mukesh Kumar Verma from Jamua, Giridih called to complain about the power-cut issue which is very annoying in the area. He requested the electricity department to consider the matter and solve the issue.