Transcript Unavailable.
सुधीर कुमार जमुआ गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके ग्राम चेचरा में पानी समस्या बहुत बढ़ गए है जबकि अभी गर्मी अभी पूरी तरह से शुरु भी नहीं हुई हैं. और इस ओर नगर पालिका का भी ध्यान नहीं है जिससे पानी की समस्या से लोगो के बिच हाहाकार सी स्थिति पैदा हो गए हैं.
गिरिडीह: जमुवा गिरिडीह से अवधेश कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बतया कि जमुवा प्रखंड के गोरो पंचायत में सरपुरा गाँव में एक छोटा सा जंगल है यहां पर एक हिरण को आदिवासी समुदाय के लोगो ने हिरण को चारो तरफ से घेर लिया और तीर धनुष से वार किया इतना ही नही उनके कुत्ते ने भी हिरण पर प्रहार किया और इस तरह से लोगो ने हिरण को मार डाला घटना के सूचना पाकर जब वहां पुलिस पहुंची तो उससे पहले ग्रामीण हिरण का सिंघ उखाड़ कर भाग खड़ा हुए इस दौरान एक अपराधी पुलिस के हत्थे तो चढ़ा लेकिन वह घुष देकर छुट गया। पुलिस ने मृत हिरण को थाना ले गए। इसके बाद यहाँ पर वन विभाग के अधिकारी और मिडिया कर्मी भी पहुंचे.
गिरिडीह : जमुवा गिरिडीह से रीतलाल वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि कई ऐसे परीक्षा केंद्र हैं जहाँ पर विद्यार्थी खास करके 10वीं,12वीं एवं ऊपर के परीक्षा में नक़ल करते है और अच्छे नंबर से उतीर्ण होते हैं। लेकिन कई परीक्षा केंद्र ऐसे भी जहाँ पर काफी कड़ाई बरती जाती है ऐसे में कम पढाई करने वाले बच्चे भी अधिक नंबर से उतीर्ण हो जाते है और अच्छे मेहनत करने वाले बच्चे कम नंबर लाते हैं। इस तरह से बच्चों के मन में गलत भावना उत्पन्न होता है की कम पढ़ने वाला यदि अच्छे नंबर से पास हो सकता है तो हम उतना मेहनत क्यों करें। अत: शिक्षा मंत्री से अपील है कि इस तरह की समस्या की ओर ध्यान दें।
गिरिडीह: प्रमोद कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया गिरिडीह जिला के जमुवा प्रखंड के बल्गो पंचायत के हरोडीह गाँव में बिजली की बड़ी समस्या है. यहाँ विभाग की और से नियमित बिजली आपूर्ति नही की जाती है जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने परेशानी होती है. साथ- ही-साथ यहाँ पर नियमित रूप बिजली आपूर्ति नही होने के कारन से हर तरह के कामो पर प्रभाव पड़ता है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Umesh Kumar Turi called from Baghmara, Dhanbad to update about the Foundation Day celebration of Jharkhand Turi Samaj Sewa Sangh held on the 18th of March at Kharko village, Giridih. The ceremony was headed jointly by Vasudev Turi and Mahash Turi and was visited by a good number of people from across the region. In their speech on the occasion a couple of speaker discussed about building a prosperous society through education for all. The Women if empowered and given equal rights can change the face of an underdeveloped society. They also criticized about dowry customs, gender gap, female foeticide and other prevailing evils in the society.
Shiv Charan Kumar called from Jamua, Giridih to inform about the Jharkhand Government's failed attempt to ban tobacco and tobacco products in the state. He commented that in the name of banning tobacco, the Government has raised the selling prices of such products.
Sikender Kumar Verma from Jamua, Giridih called to share his opinion on women and their role in the society. He said that women plays a very important role in the society. We can go back to our history and see that women have contributed greatly to the freedom struggle of India.He concluded saying that women should be treated at par with men, and the evil practices in society like dowry should be avoided.