Transcript Unavailable.
गिरिडीह जमुआ से बेबी कुमारी वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया.
गिरिडीह जमुआ से बेबी कुमारी वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक प्राथना प्रस्तुत किया.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह: विजय कुमार चौरसिया जमुवा, गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुवा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति काफी जर्जर है यहाँ पर मात्र दो डॉक्टर नियुक्त है वे भी गिरिडीह में ही रहते हैं और आना जाना करते हैं साथ ही यहाँ पर एक भी महिला चिकित्सक नही है जिससे मरीजो को काफी परेशानी होती है.उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में कई बार यहाँ के ग्रामीण जनता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा उपायुक्त एवं अन्य अधिकारीयों से सिकायत की गई लेकिन इस पर किसी ने भी सकारात्मक पहल नही की.वे बताते हैं कि यहाँ पर यदि किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो दावा देने वाला कोई नही होता है.यहाँ पर एक भी एम्बुलेंस नही है जिससे मरीजों को दुसरे अस्पताल तक पहुँचाया जा सके. वे कहते हैं की यहाँ पर महिला चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए और साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाये.
गिरिडीह: जमुवा, गिरिडीह से बेबी कुमारी वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.
Giridih: Fodar Ansari called from Bholapur, Giridih to share his grievance about the failure of the labours to get an AADHAR card. He complained that not much has been done by the Panchayat heads in this regard to help them getting their job done.
जमुआ गिरिडीह के पंचायत गोरो से बेबी कुमारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया
बेबी कुमारी जमुआ गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की किशोरो की शिक्षा एवं विकाश कार्यक्रम जिसकी वो अध्यक्ष हैं. यह संस्था किशोरों की शिक्षा एवं स्वस्थ पर कार्य करती हैं.बेबी जी यह बताती हैं की किशोरीया पहले पढाई की ओर ध्यान नहीं देती थी जिसका कारन स्कूल की दूरी शिक्षा में जागरूकता की कमी समाज की रूढ़िवादी परम्परा. मगर आज वे स्कूल जाती हैं और अगर स्कूल की दुरी ज्यादा हो तो साइकिल का प्रयोग करती हैं.
Transcript Unavailable.