Giridih: Deepak Kumar Pathak called from Jamua, Giridih to talk about the plight if the contractual teachers whose salaries have been delayed from the month of April. This has severely impacted their economic viability and their motivation towards their work. They have been facing acute shortage of funds to meet their everyday expenses.

Giridih: Deepak Kumar Mahto called from Jamua, Giridih district to talk about the Jumbo mayhem and the hue and cry among the villager. He have his different viewpoint on the whole issue. He said that its the human exploiting the wild habitats who are now compelled to migrate to human territories in search of food, space etc.

गिरिडीह: जीतेन्द्र कुमार मिश्र ने जमुवा, गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड में दूसरी बार झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक पात्रता का परीक्षा का आयोजन किया गया.इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर जारी किया गया. जारी किये गए प्रश्नों के उत्तर में कई प्रश्नों का उत्तर गलत दिया गया है.वे कहते हैं कि यदि इस तरह परीक्षा की कॉपी जाँच की जाती है तो काफी सारे लोगों के उत्तर गलत हो जायेगें जो की सही उत्तर है.अत: परीक्षा की कॉपी की जाँच सुधार कर की जाएँ.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

गिरिडीह: सुजीत कुमार वर्मा ने जमुवा, गिरिडीह इ झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जमुवा प्रखंड अंतर्गत नावाडी, पंचायत के नावाडी गाँव में सड़क की स्थिति काफी जर्जर है जिससे यहाँ पर लोगो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.अत: सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस क्षेत्र में सडकों की निर्माण कराई जाए.

गिरिडीह: जमुवा गिरिडीह से बेबी कुमारी वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी एक प्रार्थना सुनाई है.

प्रेमनंद गिरिडीह जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की गिरिडीह जिले में विश्वविद्यालय नहीं होने के कारन बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता हैं जिस कारन बच्चो को कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं और गरीब बच्चो की आर्थिक स्थिति आची नहीं होने के कारन वे पढाई से वंचित रह जाते हैं.जिले में केवल स्नातक तक की ही शिक्षा की वयवस्था हैं जो किसी भी तरीके से चल रही हैं.

गिरिडीह: अवधेश कुमार सिंह ने करारी गाँव, पंचायत सिंगुलू, प्रखंड जमुवा से बताया कि करारी गाँव में पानी समस्या उत्पन्न हो गई है.यहाँ पर जो चापाकल है वह ख़राब पड़े है.

गिरिडीह: शिवचरण वर्मा ने जमुवा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जमुवा प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के मुखिया ने इस पंचायत के लगभग सभी गॉंव में जल सहिया का चुनाव बिना आम सभा किये अपने मनमाने ढंग से करा लिया है.जबकि नियम है की जल सहिया का चुनाव एक आम सभा का आयोजन करके ही किया जाना है.अत:वे स्वच्छता एवं पेयजल विभाग से अपील करते हैं कि यह जाँच का विषय है और इस पर जाँच की जाये.