झारखंड मोबाइल वाणी पर रिया तिवारी बताती हैं कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र खुटा में बुधवार को सीआरपीएफ 154 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लोगों को जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गया।
सर्वेश तिवारी गिरिडीह झारखंड से साझा मंच पर बताते हैं कि झारखंड में गिरिडीह पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह से कुख्यात नक्सली नवी मियां उर्फ शमशेर मियां उर्फ मास्टर को धर दबोचा। डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह ने मीडिया को बताया कि शनिवार को छापामारी के दौरान डुमरी थाना क्षेत्र के मंझला डीह मोड़ के पास पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा।जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और फिर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान भाकपा माओवादी के सदस्य नबी मियां उर्फ शमशेर मियां उर्फ मास्टर, पिता नाजो मियां, साकिन बरगंडा थाना डुमरी के रूप में सामने आई है। बताया गया कि इसके ऊपर गिरिडीह जेल ब्रेक कांड, बगोदर के पूर्व विधायक कामरेड महेंद्र सिंह की हत्या समेत अन्य कई मामलों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तार नबी मियां के खिलाफ गिरिडीह जिले के पीर टांड थाना में 4, निमियाघाट थाना में 1,बगोदर थाना में 1,सरिया थाना में 2,बिरनी थाना में 1 और मुफ्फसिल थाने में 2 मामले दर्ज है।बता दें कि लॉक डाउन के दौरान इन दिनों पुलिस को इन इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस ने अभियान को तेज कर दिया है। छापामारी में सीआरपीएफ बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार रजनी, असिस्टेंट कमांडेंट राज वर्धन सिंह,डुमरी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, मधुबन थाना प्रभारी राऊ तू होनहार , अवर निरीक्षक जैना बालमुचू एवं सशस्त्र बल के 16 और 17 के जवान शामिल थे।
झारखण्ड के गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखण्ड से दशरथ महतो जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि युवा शक्ति राष्ट्र की शक्ति है। युवा चाहे तो देश का सर्वांगिक विकास कर सकते है। हमारी युवा पीढ़ी देश के परिवर्तन के लिए अभी क्या कर रहे है ये तो मालूम नहीं है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंसते जा रहे है। जिसके कारण साम्प्रदायिक दंगे हो रहे है साथ ही पर्व-त्यौहार फीके पड़ते जा रहे है।
गिरिडीह डुमरी से दीपक वर्मा जी बताते हैं कि मलेरिया ,डेंगू,चिकनगुनिया इसका मुख्या जड़ है साफ़ सफाई नहीं रखना। इससे बचने के लिए अपने गाँव में कचरा न फैलने दे। ख़ास कर कचड़ा को जलाने का प्रयास करें।
Transcript Unavailable.
जिला गिरिडीह,प्रखंड डुमरी से दसरथ महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि एक तरफ सरकार पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान चला रही है वंही दूसरी तरफ पेड़ो की अंधाधुन कटाई हो रही है,पारस नाथ पहाड़ के चारो और बेस गाँव के लोग बकरी को पत्ता खिलाने और जलावन को लेकर प्रतिदिन लाखो पेड़ काट रहे हैं,बड़े पेड़ रोजी रोटी के नाम पर और छोटे पेड़ो को जलावन के नाम पर काटा जा रहा है। इस और सरकार का ध्यान नहीं है,सरकार अँधा और गंगा बनी बैठी है इस पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है। अगर सरकार ध्यान देती है तो लाखो पेड़ बचाये जा सकते हैं और वायु प्रदुषण से होने वाले बिमारियों को भी बहुत हद तक रोका जा सकता है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.