Transcript Unavailable.

बोकारो: शुभाष कुमार कुशवाहा ने देवरी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वर्तमान समय में मिड-डे-मील योजना बन रही है स्कूली बच्चो के मौत के कारण झारखण्ड बिहार से अक्सर इस तरह की खबरे आती रहती हैं कि खाना में छिपकिली गिरने से खाना जहरीला हो गया.गरीब माता-पिता यह सोच कर सरकारी स्कुल में बच्चो को भेजते हैं ताकि बच्चों को भोजन मिले लेकिन बच्चों को भोजन के बदले कई बार सिर्फ मौत मिलती है.यह समस्या है इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। एक

Transcript Unavailable.

गिरिडीह: कुंती देवी जो एक सहिया हैं देवरी गिरिडीह से को बताया कि जो गर्भवती महिलाएं सरकारी नियमित रूप से जाँच कराती हैं उन्हें अस्पतालो में पंजीयन की सुविधा मिलनी चाहिए,रक्त चाप का जाँच करनी चाहिए, एनिमियां से बचने के लिए 3 माह तक लगातार आइरन और फोलिक एसिड की गोली लेनी चाहिए। वजन की नियमित जाँच की जानी चाहिए। समय-समय पर टीका महिलाओं को लगवानी चाहिए।

जिला गिरिडीह के डोरी प्रखंड से सुभाष कुशवाहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि.उतराखंड प्राकृतिक आपदा से झारखण्ड को भी सबक लेनी चाहिए उतराखंड में बाढ़ की स्तिथि सुनामी से कम नहीं है.अख़बार तथा टी.वी के माध्यम से जो सूचना मिल रही थी उसे देखकर तो यह कहा जा सकता है की प्राकृतिक ने वहा खोफनाक असर बरसाया है. भूकंपरोधी और आपदारोधी भावनाओ का निर्माण जरुरी है. क्योकि अगले महीने देवघर में श्रावानी मेला शुरू हो जाएगा जिसमे लोगो की काफी संख्या में भीड़ होती है. जिसमे भाग दौड़ का डर बना होता हैं. प्रसाशन को इसमें ध्यान देनी चाहिए। की कोई अतुल्य घटना ना घटे.

स्वाश कुशवाहा गिरिडीह,देवरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की बरसात का मौसम हरयाली बिखरने वाला आदर्श मौसम है, इस मौसम में कोई भी पेड़-पौधे जल्दी से बड़ते है क्यूंकि पानी उन्हें भरपूर मिलता है हम अपने आर्थिक खर्च को दुसरे फालतू चीजो में बर्बाद कर देते है लेकिन हरयाली को बचाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर कोई प्रयास नहीं करते है अगर प्रत्येक वयक्ति एक एक पेड़ लगाने का संकल्प ले तो,अगली बारिश तक शहर न केवल हरियाली से पट जायेगा बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करेगा बल्कि लोगो के बीच एक अच्छा संदेश भी जायेगा।

गिरिडीह: शुभाष कुशवाहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक चुटकुला प्रतुत किया है.

Transcript Unavailable.

Giridih: Kanishk Kumar Verma called from Deori, Giridih to talk about the downfall in Mercury level due to rainfall in the region. The Farmers in particular are relieved with the change in weather. The fields which got dehydrated by the heat waves are now getting fresh showers from the rain. The villagers are also happy with the relief from the heat waves and are rejoicing with cooking various food dishes to celebrate the rainfall.

Giridih: Suraj Kumar Verma called from Deori, Giridih to share his views on the functioning of the Government. He talked on an array of issues that the common man faces everyday to which the Government needs to give some attention. Poverty, BPL population, old age pension and there are many issues he pointed out which needs urgent attention of the Government. He sounded utter depressed with the trend of the poor getting more marginalized and the the rich and well versed easy mileage in everyday life.