गिरिडीह देवरी से परमेश्वर प्रसाद कुशवाहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं की उनके गाय सप्ताह में तीन दिन दूध देती हैं और बाकि दिन नहीं देती हैं कारन हैं जिसके जवाब में श्री बापी गोराई जी कहते हैं की इस प्रश्न का उत्तर अभी उनके पास नहीं हैं वो इस सम्बन्ध में अच्छे पशु चिकित्सक से मिल कर जानकारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से उपलब्ध करवाएगे।
गिरिडीह देवरी नकुल कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं की झींगा में फल नहीं लग रहे हैं और लगते भी तो सुख जाता हैं जिसके जवाब में श्री बापी गोराई जी कहते है की यह समस्या फल मखियो के कारन होता हैं इसके बचाव के लिए कितोमिन से साथ १० ग्राम गुड मिला कर छिडकाव करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं.
गिरिडीह देवरी से प्रकाश वर्मा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि सम्बन्धी चर्चा के अंतर्गत प्रश्न पूछा हैं की उनके धान की फसल में पिला रोग लग गया हैं जिसके उत्तर में बापी गोराई जी ने बताया की यह समस्या पोषक तत्वो की कमी के कारन होता हैं और इसके लक्षण के बारे में विष्टर से बताने पर इस प्रश्न का जवाब मिल सकता हैं.
गिरिडीह,देओरी से कुंती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि सावन के इस पवित्र महीने में पारसनाथ के मंदिर में देश के से लोगो का आगमन हो रहा है। यहाँ सर्धलुओ का भीड़ लगा हुआ है। ब्रिद्ध लोगो के लिए डोली का वयवस्था किया गया है। साथ ही साथ पानी,बिजली और दावइयो का भी अच्छे से वयवस्था किया गया है। लोगो को किसी प्रकार की दिक्कते न हो उसके लिए प्रशासन भी बखूबी अपना काम कर रही है।
गिरिडीह,देवरी से कनिष्क कुमार वर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि सावन आस्था और भक्ति का पवित्र महिना है। ये अच्छी बात है कि इतने भ्रस्टाचार के बाद भी लोगो का विस्वास आस्था और पूजा में है। आज हर जगह कावरियो की भीड़, जगह जगह भक्ति गीत और मंदिरो में श्रद्धालु की भीड़। हर जगह मीडिया के लोग नजर आते है। मगर भक्ति के नाम पे आडम्बर न करे, फूलो और बेल्पत्त्रो को बर्बाद न करे,मंदिरो में धक्का मुक्की न करे। भक्ति का मतलब लोगो को तकलीफ पहुचना नही होता है।
गिरिडीह,देवरी से कनिष्क कुमार वर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि राजधानी में जो अपराध बढ़ते जा रहा है उस पे ठोस कदम उठाने की जरुरत है।महिलाये यहाँ हमेशा अपने आपको असुरक्षित महसूस करती है। इससे पहले के मुख्यमंत्री जी ने जो वादे किये थे महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की वो तो हो न सका। अतः नवनियुक्त मुख्यमंत्री जी से बहुत उम्मीद है और आशा भी की वो इस राज्य और राजधानी को अपराध मुक्त अवस्य बनायेंगे।
गिरिडीह, डोरी से मो.मकसूद अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि भिन्डी के पेड़ के सफ़ेद होने के क्या कारन हो सकता है ? भिन्डी के पत्ते में ऐसा होने का कारन पत्ते को चूसने वाले कीड़े है। ऐसे में एकतारा नाम का दावा 1 ग्राम 3 लीटर पानी में डाल के उसका छीरकाव किये जाने से कीड़े लगने बंद हो जाते है।
गिरिडीह,देओरि से मकसूद अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि ओल में लगने वाले कीड़े से कैसे बचे? ओल के कीड़े से बचने के लिए खेत को साफ़ रखना चाहिए। ओल ऐसे जगह पे उपजाए जहा धुप अच्छे से आ सके जिससे कीड़े न लगे। बेसिस नाम के दवा का छीरकाव करे और पानी में संपू डाल कर उससे ओल के पत्ते को धो दे। इस तरह ओल में कीड़े लगने से बचाया जा सकता है।
गिरिडीह, देओरी से परमेश्वर प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये ये जानना चाहते है कि इस साल बर्षा न होने के कारन बहुत सी जमीने खली रह गयी है, धान की खेती नही हो पाई है। इन खाली खेतो में कौन सी खेती करनी चाहिए जिसे अधिक सिचाई की जरुरत न हो ? खाली खेतो में मक्कई,मुली,लाल साग और भिंडी का खेती कर सकते है।
गिरिडीह,देओरी से रविन्द्र कुमार वर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि वर्ल्ड विज़न इंडिया जो की एक संस्था है उनके द्वारा 2 दिवसीय किसोरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया