Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला गिरिडीह के देवरी प्रखंड से कंचन तिवारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती हैं कि पिता की संपत्ति में बेटियो को भी समान अधिकार मिले ताकि बी.पी.एल. उन्हें फ़ायदा मिल सके।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुभाष कुशवाहा गिरिडीह,देवरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की सभी को पेड़ अवस्य लगाये वातावरण को हरा-भरा रखे क्यूंकि वातावरण ज्यादा प्रदुसित हो रहा है सावन के महीने में पेड़ तो अवस्य लग जायेंगे पर उसकी देख-भाल की जाये

स्वास कुशवाहा गिरिडीह,देवरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की कही भी महिलाये सुरक्षित नहीं है उन पर लगातार हिंसा हो रही है यह एक बड़ी समस्या बन गयी है जिसका समाधान होना अनिवार्य है इसके लिए सरकार को कड़े कानून बनाना चाहिए

गिरिडीह,देवरी से स्वास कुशवाहा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर राय दे रहे है झारखण्ड को गठन हुए 13 वर्ष हो गए पर अभी तक स्थानीयता लागु नहीं होने से लोगो को रोजगार नहीं मिल रहा है लोग पलायन कर रहे है झारखण्ड में शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र भी कम है,जिनके पास पैसा है वे बहार के राज्यों से बिएद की ट्रेनिग ले रहे है पर जिनके पास पैसा नहीं है जो गरीब है वे क्या करे. झारखण्ड में भरी मात्रा में शिक्षक के पद खली है अत: जो लोग बीटी, बीएड कर रहे उन लोगो को भी मौका दिया जाये

गिरिडीह,देवरी से स्वास कुशवाहा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर राय दे रहे है की क्योआज 3-7 वर्ष की बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे है हमारी नैतिकता कहा जा रही है,इस कदर नैतिकता का पतन बड़े शर्म की बात है यौन हिंसा के बढ़ते अपराध ने लोगो समाज में दर का वातावरण पैदा कर दिया है हम केवल सतही प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुप नहीं रह सकते इसके लिए हमें ही ठोस कदम उठाना होगा।

गिरिडीह देवरी से मकसूद अंसारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि सम्बन्धी एक प्रश्न पूछा हैं जो इस प्रकार है की तिल के फसल में फुल लग रहे हैं मगर झड जा रहे हैं इस प्रश्न के जवाब में श्री बापी गोरई जी का कहना हैं की टिल में फुल झड़ने के बहुत सारे कारन होते हैं जैसे पोषक तत्वों की कमी मिटटी में नमी की कमी और कभी ज्यादा पानी की वजह से भी यह समस्या आती हैं. यह एक फफूंद जनित बीमारी होता हैं. इससे बचाव के लिए फफूंद नासक का छिडकाव करना होगा जैसे मैनकोजैल, रिडोमिन इसे छिडकाव करने के लिए १ लीटर पानी में २-२. ग्राम मिला कर छिडकाव कर सकते हैं