जिला गिरिडीह के डोरी प्रखंड से सुभाष कुशवाहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि.उतराखंड प्राकृतिक आपदा से झारखण्ड को भी सबक लेनी चाहिए उतराखंड में बाढ़ की स्तिथि सुनामी से कम नहीं है.अख़बार तथा टी.वी के माध्यम से जो सूचना मिल रही थी उसे देखकर तो यह कहा जा सकता है की प्राकृतिक ने वहा खोफनाक असर बरसाया है. भूकंपरोधी और आपदारोधी भावनाओ का निर्माण जरुरी है. क्योकि अगले महीने देवघर में श्रावानी मेला शुरू हो जाएगा जिसमे लोगो की काफी संख्या में भीड़ होती है. जिसमे भाग दौड़ का डर बना होता हैं. प्रसाशन को इसमें ध्यान देनी चाहिए। की कोई अतुल्य घटना ना घटे.