झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने 23 अप्रैल 2020 को एक ख़बर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था जिसका शीर्षक था ,'सोनपुरा निवासी रंजना सिंह ने राशन कार्ड निरस्त किए जाने के खिलाफ जांच की मांग की हैं '।जिसमें यह बताया गया था कि रंजना सिंह शिक्षित बेरोज़गार है और अपने पति के आमदनी पर ही निर्भर है। उनका राशन कार्ड किसी कारणवश निरस्त कर दिया था। जिस कारण लॉक डाउन के बीच उन्हें काफ़ी समस्या हो रही थी। प्रसारण के बाद इस ख़बर को व्हाट्सप्प व फेसबुक के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि व सभी अधिकारियों को सुनाया गया। असर यह हुआ कि रंजना के पति मनोज कुमार सिंह ने मोबाइल के माध्यम से यह जानकारी दिया कि सोनपुरा क्षेत्र के कोटेदार ने उन्हें बुलाकर 10 किलो चावल निशुल्क प्रदान किया।कोटेदार ने यह भी कहा कि जबतक राशन कार्ड नहीं मिलता है तब तक लॉक डाउन के दौरान रंजना सिंह को निशुल्क 10 किलो चावल मिलता रहेगा। इसके साथ ही मुखिया प्रतिनिधि ने भी इन्हे आश्वश्त किया कि रंजना सिंह का राशन कार्ड ज़ल्द ही बनवा दिया जाएगा। कोटेदार से यह भी जानकारी मिली कि लॉक डाउन के कारण ऐसे स्थानीय लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बना है ,प्रखंड से उन लोगों की सूची बनकर आई है। ऐसे लोगों को भी 10 किलो चावल देने का आदेश है।

झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो मोबाइल वाणी पर दिनाँक 03/04/2020 को प्रमुखता के साथ एक खबर प्रसारित किया गया था जिसका शीर्षक था -मैन पावर की कमी से जूझ रहा झारखंड के सरकारी कार्यालय -आम लोगों को हो रही परेशानी।इस खबर का यह असर देखने को मिला कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनाँक-21/04/2020 को 326 पदों पर नियुक्ति किया गया जिसकी परिक्रिया सन 2016 से ही चल रही थी। सरकार का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है स्वास्थ्य विभाग जहाँ चिकित्सकों सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों की कमी व्याप्त है।वहीँ कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा की कमी की वजह से रातों में डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं। इसी तरह पंचायतों में बने चिकित्सालय प्रायः बंद ही रहते हैं जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसी प्रकार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कई पद रिक्त पड़े हुए हैं।इन सभी समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा जल्द ही निकट भविष्य में इन रिक्त पदों को भर कर जनता के समस्याओं का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो मोबाइल में विगत्त कई दिनों से कोरोना माहमारी संक्रमण एवं लॉक डाउन होने के कारण मध्यमवर्गीय तथा मिडिल क्लास के निहायत गरीब,कमजोर परिवारों के समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कर कर समाचार प्रसारित किया गया था। साथ ही मोबाइल वाणी में विभिन्न लोगों से लिए गए साक्षात्कार में प्रखंड समाजसेवी एवं खैराचातर मुखिया पति श्री तुलसीदास जायसवाल ने भी मिडिल क्लास परिवार को मिले सरकारी योजना का लाभ इत्यादि विषयों को मोबाइल वाणी के माध्यम से जनता तथा सभी समाजसेवियों प्रतिनिधियों के समक्ष लाने का प्रयास कर रहे थें।

झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कसमार के बैंक ऑफ़ इण्डिया में पैसा निकासी को लेकर लम्बे-लम्बे लाइन बना कर लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे थे। इस समस्या को देखते हुए कमलेश जायसवाल के द्वारा दिनाँक 07/04/2020 को मोबाइल वाणी पर शीर्षक "बैंक ऑफ़ इंडिया कसमार में ग्राहकों की भीड़ लग रही अपार, लोग हो रहे परेशान" तथा पुनः 08/04/2020 को शीर्षक "पैसा निकासी को लेकर बैंकों में लग रही है लंबी कतार, लोग हो रहे परेशान" के साथ खबर प्रसारित किया। इन दोनों समाचारों को सुनने के बाद बोकारो उपायुक्त संज्ञान लेते हुए कई अहम निर्देश बैंक प्रबंधक एवं प्रशासन को दिए। उपयुक्त महोदय ने जनता से अपील करते हुवे कहा कि वे सामाजिक दूरी बना कर रखें जो covid-19 महामारी निपटान हेतु बहुत जरुरी कदम है। बैंक मित्र बैंकों में अनावश्यक भीड़ ना जमा करें।ग्राहक जब भी बैंक आते हैं तो कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखें। साथ ही ग्राहकों को यह भी सन्देश दिए कि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित है वे कभी भी अपना पैसा निकाल सकते हैं। पासबुक अपडेट करवाने हेतु ऐसे कामों के लिए कृपया लॉक डाउन सम्पन्न होने के बाद ही बैंक जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य को देखते हुवे कहा की लेनदेन से पहले व बाद में अच्छी तरह साबुन से हाथों को साफ़ कर लें तथा ग्राहक जब भी घर से बाहर कहीं जाते हैं तो चेहरे पर मास्क,गमछा और दुपट्टा का उपयोग अवश्य करें । क्योंकि कोरोना को हराने में लोगों का समर्थन अति आवश्यक है और अंत में उपायुक्त महोदय ने यह भी कहा कि मोबाइल वाणी हमेशा जन मुद्दों पर सार्थक समाचार चलाता रहा है।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन होने के बाद भी कसमार चौक स्थित सब्ज़ी बाज़ार में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं किया जा रहा था । इस ख़बर को कमलेश जयसवाल ने प्रमुखता के साथ दिनांक 6 अप्रैल 2020 और 5 अप्रैल 2020 को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था। जिसका शीर्षक था " कसमार चौक स्थित सब्जी बाजार में नहीं होता लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन "। इस ख़बर के प्रसारण होने के बाद इसे व्हाट्सप्प व फेसबुक के ज़रिए भी साझा किया गया तथा विभिन्न स्तर के अधिकारियों को भी फॉरवर्ड कर सुनाया गया। इसका असर यह हुआ कि कसमार पुलिस प्रशासन द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कल यानि 6अप्रैल 2020 की शाम को सब्ज़ी विक्रेताओं को हटा दिया गया। साथ ही आज यानि 7 अप्रैल 2020 की सुबह सब्ज़ी बाज़ार पहुँच कर लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने व सामाजिक दूरी बना कर सब्ज़ी की ख़रीदारी व बिक्री करने की व्यवस्था की गई तथा बाज़ार में अनावश्यक रूप से भीड़ लगाए लोगों को खदेड़ दिया गया।

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला के कसमार से कमलेश कुमार जयसवाल और इनके साथ नितीश कुमार है जो अभी बैंगलोर में रह रहे हैं और पेंटिंग का कार्य करते हैं। वे मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कोरोना वायरस के कारण बैंगलोर में लॉक डाउन कर दिया गया है जिसके कारण सामानो के मूल्यों में काफी वृद्धि हो गई है। जिस कारण मजदूरों को बैंगलोर में रहने में काफी परेशानी हो रही है।

बहादुरपुर से पिरगुल सडक जर्जर -आवागमन में परेशानी

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला ,कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कसमार प्रखंड अंतर्गर गहरी पंचायत के तेलमुंगा ग्राम में डाक विभाग की अपनी जमीन रहने के बावजूद किराये के जर्जर भवन में डाकघर का संचालन होना एक अस्चर्य की बात है।स्थानीय समाज सेवियों ने सरकार से भवन निर्माण की मांग को लेकर लगातार महामहिम राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री ,विभागीय मंत्री ,स्थानीय सांसद विभागीय अधिकारिओं को पत्र लिखा लेकिन अबतक कार्य बाधित है। तेलमुंगा राजस ग्राम में कुल 31 डिसमिल भू-भाग जिसका खाता संख्या 66 ,प्लॉट नंबर 365 ,थाना नंबर 386 है। 01-03-1964 से 30 रूपए महीने की किराये पर डाकघर मतलूबन अंसारी के माकन में संचालित करना शुरू किया गया था,जो आज बढ़ कर 500 रुपया प्रतिमाह हो गया है।विभाग द्वार चार दीवारी मेन गेट सहित 1985-86 से 1989-90 में लगभग एक लाख उन्नहतर हजार सात सौ सत्तर रूपए की लागत से अधुरा बना कर छोड़ दिया गया है। इसकी पुनः निर्माण के लिए सन 2002 में ग्रामीणों ने केंद्रीय लोक शिकायत निदेशालय में पत्र लिख कर डाकघर भवन निर्माण की मांग की थी,परन्तु अब तक कार्य बाधित है।