झारखण्ड राज्य के रांची जिले से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की हाई कोर्ट ने आदेश दिया की बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाना चाहिए अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

झारखंड उच्च न्यायालय ने राॅंची के यातायात पुलिस अधीक्षक को राजधानी में ट्रैफिक जाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अदालत में कल हुई सुनवाई में ट्रैफिक एसपी ने जाम का सबसे बड़ा कारण ऑटो के लिए पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना बताया।

Transcript Unavailable.

कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुर लेनिन चौक से खरसंड व भिंडी सिमरिया तक भारत माला एक्सप्रेस के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही से लोगो की परेशानी बढ़ गई है।नदी किनारे से मिट्टी काटकर निर्माधाधीन सड़क पर रखने में दिन भर दर्जनों वाहन लगे रहते है।जिससे आसपास के इलाकों में दिनभर धूल उड़ता रहता है।राहुल कुमार,मुन्ना कुमार,सुखलाल महतो,जसविंदर राम व माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी मिट्टी तो गिराती है,लेकिन पानी का छीड़काव नही होने से परेशानी हो रही है।लोगो ने पानी छीड़काव की मांग जताई है।

झारखंड राज्य के लातेहार जिला स्थित बरवाड़ीह 17/सी ई रेलवे क्रॉसिंग के पास नवनिर्मित अंडरपास को चालू कर दिया गया है। उक्त अंडरपास से वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है। हालांकि अंडरपास से बड़ी वाहन अभी नहीं चल पा रही है। क्योंकि ना मात्र कुछ कार्य बचे हुए हैं। अंडरपास चालू होने से रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से जाम लगने की समस्या से लोगों को निजात मिल गई है। कई गांव के हजारों लोग मालगाड़ी से गेट पर जाम लगने के कारण परेशान होते थे। सबसे ज्यादा मरीज और जरूरी कार्य वाले लोगों को फजीहत होती थी। अंडरपास के चालू होने से अब लोग जाम से राहत महसूस कर रहे हैं।

मेरा नाम दिनेश विश्वकर्मा है दोनों आंखें अंधी हैं, मैं पुणे जिले से हूं। महाराष्ट्र तालुका हरेली देववाली गाँव आदर्शनगर मैं सर्वेक्षण संख्या पँचिश सड़क संख्या एक में रहता हूँ जिससे मैं बात कर रहा हूँ। और पति और पत्नी दोनों अंधे हैं, यहाँ अवरोध इतना बुरा है कि मैं ठोकर खाता हूँ और गिर जाता हूँ, कोई भी इसके बारे में नहीं सोच रहा है या कोई भी सड़क पर रहने वाला व्यक्ति भी ऐसा कर रहा है। अन्यक का यहाँ की नगरपालिका सेवा से कोई लेना-देना नहीं है, कृपया इस पर मेरा हाथ गिनें, केंद्र सरकार से भी कहें कि इस मार्ग को मेरा मोबाइल नंबर बनाएँ यह संख्या छियानबे पच्चीस चौंसठ है धन्यवाद, बहुत बाद में मुझे उम्मीद है कि यह केंद्र सरकार को बता दिया जाएगा, बहुत-बहुत धन्यवाद।

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला के ग्राम पंचायत अरनवा के गुडिंदुरा गाँव से सुभाष कुमार पासवान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके क्षेत्र में सड़क की बहुत सारी समस्याएं हैं जिनका सामना स्थानीय नागरिकों को करना पड़ रहा है। हर जगह गड्ढे हैं और उन गड्ढों में पानी भरे हुए हैं। आवागमन में काफी परेशानी होती है। तो इस समस्या का एक समाधान है और आज हमारे पास डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया रोग की एक महामारी है।

झारखंड में 1 अप्रैल से सफर हुआ महंगा टोल टैक्स में पांच से ₹20 तक की गई वृद्धि केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है। वन वे के लिए कई टोल प्लाजा में छोटे वाहनों पर टैक्स की बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन उसी दिन वापसी पर ₹5 की वृद्धि की है। कार, जीप, वैन व अन्य हल्के वाहनों के लिए 125 रुपए पुरानी दर चुकाने होंगे, रिटर्न ट्रिप के लिए 185 की जगह 190 रुपए लगेंगे। हल्के व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए ₹200 की जगह 205 रुपए और 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 की जगह 305 रुपए देने होंगे। टु एक्सेल बस व ट्रक को एक ट्रिप के लिए 415 की जगह 425 व रिटर्न ट्रिप के लिए 625 की जगह 640 रुपए देने होंगे। थ्री एक्सेल व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 455 की जगह पर 465 पर्यटन ट्रिप के लिए 680 की जगह पर ₹700 चुकाने होंगे। निर्माण कार्य से जुड़े सिक्स एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 655 की जगह ₹670 व रिटर्न ट्रिप के लिए 980 की जगह ₹1005रूपये देने होंगे, सात व उससे अधिक एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 795 की जगह 815 रिटर्न ट्रिप के लिए 1190 की जगह 1220 रुपए लिए जाएंगे। रांची - टाटा मार्ग स्थित बुंडू टोल प्लाजा में तीन से पांच प्रतिशत तक टैक्स में बढ़ोतरी की गई है, छोटे वाहनों पर तीन फीसदी और बड़े वाहनों पर पांच फ़ीसदी अधिक टैक्स लगेगा।

सीतामढ़ी से दीपक पटेल सुप्पी प्रखंड के मोहनी मंडल पंचायत चौक से मोहनपुर तक जाने वाली सड़क में लगाए गए वन विभाग के द्वारा पेड़ पौधे में पानी न मिलने से पौधा जड़ से सुखना हुआ शुरू

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर से पुन्नू यादव ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके इलाके में मार्ग बाधित किया गया है। जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है