थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी करने के बाद दो वारंटी और दो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर, दल ने परसा की नगर पंचायत में कई होटलों पर छापा मारा। एक होटल में काम करने वाले तीन बाल मजदूरों को पदाधिकारी द्वारा मुक्त कराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
रांची/बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर आगजनी मामले में पुलिस ने गिरोह के कुख्यात अपराध कर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी के घर मे कुर्की जप्ती की. बुढ़मू थाना की पुलिस ने खलारी पुलिस के सहयोग से ग्राम लाला धौड़ा गुलजार बाग स्थित घर मे कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट के अलावा आसपास के ग्रामीणों, मुखिया एवं वार्ड सदस्य मौके पर थे. इस दौरान पुलिस ने बाहरी दरवाजा, खिड़की, चौकी, पंखा, सीसीटीवी इत्यादि समान का विधिवत तरीके से कुर्की जपती किया. इस कार्रवाई में अंचला अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा बुढ़मू, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी खलारी विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी बुढ़मू के रितेश कुमार महतो, पुअनि रवि सोनी, एएसआई सहदेव महतो सहित दर्जनों जवान शामिल थे.
Transcript Unavailable.
गिधौर थाना क्षेत्र के गेन्नाडी महादलित टोला में गिधौर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि देशी शराब बनाई और बेची जा रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने अवैध कोयला तस्करो पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रबो ट्रक को जप्त किया है, ट्रबो ट्रक (JH 01AA-2251)मे अवैध कोयला लदा हुआ है. उक्त कार्रवाई से माफियाओ मे हड़कंप मच गया है, थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया है अवैध कोयला परिवहन की सूचना मिली थी,ज़ब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो वाहन का ड्राइवर वाहन को तेज रफ्तार से बुढ़मू मांडर सड़क की और लेकर भाग निकला, गाड़ी को पुलिस द्वारा पीछा किया गया, वाहन चालक पुलिस को पीछा करते देख गाड़ी को कोटरी के जंगलो के पास छोड़ भाग निकला.वाहन को बुढ़मू पुलिस अपने कब्जे मे कर थाना लेकर आई एवं अग्रतार कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया की किसी भी हाल मे अवैध परिवहन करने नही दिया जाएगा। ईंट भट्टो मे बेचा जाता है अवैध तस्करी का कोयला : ईंट भट्टो का सीजन शुरू हो चुका है इसी के साथ क्षेत्र मे अवैध कोयला तस्करी की शुरुआत भी हो चुकी है,कोयला तस्कर अवैध तरीके से चोरी कर लाये गए कोयले को आसपास के ईंट भट्टो मे खपाते है, जिससे लाखों रूपये का मुनाफा तस्करो को होती है, वहीं सरकार को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान भी होता है.बुढ़मू मांडर मुख्य पथ पर कई ईंट भट्टे है, जिसपर तस्करी का अवैध कोयला खपाया जाता है. उक्त कोयला भी भट्टो मे ही जा रहा था,जिसको समय रहते बुढ़मू पुलिस ने दबोच लिया है. तस्करी का यह कोयला पिपरवार, खलारी,छापर, हजारीबाग, रामगढ़ आदि से लाया जाता है.उक्त कारोबार मे दर्जनों तस्कर शामिल है। बुढ़मू पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओ मे ह्ड़कंप मच गया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
शहरों की चमचमाती सोसायटी को बड़े विकास का मापदण्ड मानकर इसकी सराहना तो करते हैं, नागरिक अपने घर की कमी पूरी करने के लिए जिंदगी की गढ़ी कमाई घर खरीदने में खर्च कर देता है ताकिवो खुद और उसका परिवार सुरक्षित रहे, मानसिक तनाव के बिना, लेकिन क्या हो जब इस गगन चुम्बी इमारत में रहने वाले की जान लिफ्ट में फंस जाए, आम नागरिक की पत्नी और उनका। बच्चा स्कूल जाने के वक्त लिफ्ट दुर्घटना का शिकार हो जाये और इस दुर्घटना प्रति बिल्डर जिसने इतनी मोटी रकम सोसायटी का रखरखाव किया और घर बेचने के लिए पैसा वसूला है और कोई कार्रवाई ना ले, आइए इसी गंभीर समस्या से आज रूबरू होते हैं, गाजियाबाद के दिव्यांश सोसायटी में रहें वाले एक निवासी श्री बिपन झा ने बताया अपना हाल