उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जिला से श्रोता ने मेरी योजना मेरा अधिकार के माध्यम से बताया कि इनके पिता का नाम तूतीलाल है और ये बहुत गरीब हैं।इनको कोई लाभ नही मिलता है।कोई अधिकारी फरियाद भी नही सुनते हैं।पैसे भी नही मिलते हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई ज़िला के शाहबाद तहसील के गौरिया ग्राम पंचायत के मुक़्कदरपुर ग्राम थाना मंजुला से हमारी श्रोता ,मेरी योजना मेरा अधिकार के माध्यम से कहती है कि उनका शौचालय का पैसा नहीं आ रहा है।इस कारण निर्माण कार्य रुका पड़ा हुआ है।

वर्षा नायक, नायको के टीबी से साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही यही कृपया हाथ वाली कचरे की गाड़ी भेजे 

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड से के. बी तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि स्वजना ग्राम में नए रुट से जो एक किलोमीटर का रोड जाता है ,यह पीसीसी सड़क है। तीस वर्ष पहले बना था जो अब जर्जर हो गया है। सुनने में आ रहा था कि ये सड़क बनाया जाएगा पर अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए

नागतलाई से नारंगी जी बात कर रहे है की पानी यहाँ प्रेशर से नहीं आरहा है काफी परेशानी हो रही है १० दिन हो गए पानी आये 

नागतलाई से गिरवां नायक बात कर रहे है की पानी यहाँ प्रेशर से नहीं आरहा है काफी परेशानी हो रही है 

मेरा नाम तृषा नायक टाटा नगर से, हमारी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आती है, खुले में कचरा डालना पड़ता है 

मेरा नाम गंगा, टाटा नगर से, हमारी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आती है, खुले में कचरा डालना पड़ता है 

मेरा नाम प्रियंका है,टाटा नगर से, हमारी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आती है, कचरा खुले में डालना पड़ता है