हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में निजी जमीन में बन रहे मकान के नींव में मिट्टी डालने के दौरान एक महिला ने उक्त पंचायत लहेजी के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव भतीजा छोटू यादव व गोरख यादव पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता व लहेजी निवासी राजेंद्र यादव की 25 वर्षीय पत्नी गुलावती देवी ने स्थानीय थाने में जान मारने की धमकी, मारपीट, गाली गलौज, कपड़े फाड़ने, कानबाली व मंगलसूत्र छिनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि मैं बीते 24 अप्रैल को सुबह 8 बजे अपने निजी कास्तकारी जमीन में मकान बनाने के लिए नींव में मिट्टी डालवा रही थी। तभी जयप्रकाश यादव, छोटू यादव ने आकर गलत नियत से साड़ी फाड़ते हुए बदसलूकी की। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मूंह दाब कर ढ़केलते हुए कमरे में ले गए और जबर्दस्ती करने करने लगे। विरोध करने पर लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिए। वही इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश यादव ने कहा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप गलत व बेबुनियाद है। मेरी छवि खराब करने की साजिश है। प्रशासन इसे गंभीरता से जांच करें। वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आग में तीन घर जलकर खाक हो गए और सब कुछ जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग बुझाने लगी, लेकिन तुरंत इसका पाइप फट गया और आग नहीं बुझ सकी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बुढ़मू : रांची के बुढ़मू पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को जेल भेजा। जानकारी के अनुसार बीते साल बनगांवा गांव के पूरन महतो का हत्या हुवा था। और पूरन महतो के हत्या कांड में आरोपी शामिल बताया जा रहा था। हत्या में विजय राय को नामजद आरोपी बनाया गया था। वह काफी दिनों से फरार चल रहे थे। और रांची में छिपकर रह रहे थे। रांची के बरियातू पुलिस ने सूचना पाकर घटना में शामिल आरोपी विजय राय को गिरफ्तार किया। और बुढ़मू पुलिस को सौंप दिया। बुढ़मू पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरन महतो के हत्या के आरोपी विजय राय को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड से खीरु महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके क्षेत्र में पानी का पैसा लेने के बाद भी पानी सही से नहीं दिया जाता है

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना चंवर में बुधवार की खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब 3 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए.आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे लोग जक तक आग पर काबू पाते तबतक करीब तीन बिघा गेहूं की फसल राख हो चुका था.

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना के रजनपुरा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट के दौरान दो लोग घायल हो गए। घायलों रजनपुरा निवासी मंशी यादव तथा उनका पुत्र सामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उन लोगों के मरहम पट्टी की गई ।

घर में लगी आग विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.