जेबीकेएसएस बोकारो जिला के नव नियुक्त अध्यक्ष सह कसमार प्रखंड अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के मुखिया अमरलाल महतो अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शनिवार को पेटरवार पहुंचे. जहाँ पर जेबीकेएसएस के पद धारी व सदस्यों द्वारा फूल माला पहना कर एवं गमछा ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया गया.  स्वागत करने वालों में जेबीकेएसएस के केंद्रीय महासचिव मनोहर महतो, केंद्रीय संगठन मंत्री (युवा मोर्चा) पिन्टु कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष पवन मुर्मू, उपाध्याय अरविंद कुमार महतो, तारकेश्वर हिन्दयार, अख्तर अंसारी, देव महतो, संतोष महतो, सुमित महतो, विनोद कुमार, राजदीप कुमार, सुरेश टुडू सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य शामिल हुए.

सार्वजनिक रथ यात्रा समिति  पेटरवार  की ओर से रथ यात्रा को लेकर शनिवार को जगरनाथ धाम नया बस पड़ाव से एक कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में  111 कन्या व महिलाओं ने कलश के साथ कलश यात्रा में शामिल हुई. जिसमे महिलाएं माथे पर कलश लेकर पदयात्रा कर ब्लॉक कॉलोनी का भ्रमण करते हुए ब्लॉक कॉलोनी के विशेश्वर धाम मंदिर स्थित तालाब पहुंची. वैदिक मंत्रोचारण के साथ तालाब से कलशों में जल लेकर नया  बस पड़ाव स्थित जगरनाथ धाम तक लाया गया. कलश यात्रा में शामिल महिला-पुरुष भगवान जगरनाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के जयकारे लगा रहे थे. रथ पूजा के पंडाल में सभी कलश स्थापित किया गया. रथ स्थल पर संध्या में मंत्रोचार के साथ भगवान जगन्नाथ, भाई बल भद्र व बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की गयी. कलश यात्रा को सफल बनाने में बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति, रितेश सिन्हा, विश्वनाथ बंगाली, जीतन महतो, शनिचर महतो, रविंद्र साव, निक्की कुमार, शुभम कुमार, सुमित कुमार सहित काफी संख्या में महिला - पुरुष का योगदान रहा.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा पंचायत के बांगा गांव स्थित हरि मंदिर में हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें गत रात में विधायक डॉ लंबोदर महतो शामिल हुए और हरि संकीर्तन में भाग लिए.  इस मौके पर विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि इस तरह का जहां अयोजन होता है उस गांव में सुख-समृद्धि और खुशियाली आती है.  मौके पर नरेश महतो, समाजसेवी कपिल महतो, पिंटू कुमार, साधु चरण, जगदम्ब गोस्वामी, जगदम्ब कमार, लैलून कमार, अभिषेक कमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय पेटरवार में एक नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का अयोजन किया गया. शिविर में मोतियाबिंद के 9 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय चौधरी ने सफलता पूर्वक कर के लेंस का प्रत्यारोपण किया.  इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई महासति ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर की. मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान नेत्र रोगियों को सारी सुविधाएं संस्था की ओर से प्रदान किया गया.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे एम रंगीला जानकारी दे रहे हैं कि अंबा टोली में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम सभा आयोजित की गई। आयोजित कार्यक्रम में लोगों को डेंगु से बचाव के लिए कई जानकारी दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि सो रही 14 वर्षीय किशोरी को सांप ने डंसा, इलाज के दौरान बोकारो में मौत।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि आज़सू पार्टी द्वारा आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम में नावाडीह प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख नेता यशोदा देवी ने प्रखंड कार्यालय स्तर तक फैले भ्रष्टाचार और सरकार के कुशासन के खिलाफ हमला बोला। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शुक्रवार को  राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनसे अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराकर समाधान करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने राज्यपाल को इस बात से अवगत कराया कि गोमिया डिग्री कॉलेज करीब साढ़े आठ सौ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, बावजूद इसके बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. डिग्री कॉलेज में पेयलापूर्ति की समस्या तो है ही एप्रोच रोड भी नहीं है. उन्होंने बताया कि नियमित शिक्षक के साथ-साथ शिक्षकेत्तर कर्मियों का भी अभाव है. झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी का गोमिया में स्टडी सेंटर खोलने की जरूरत है. उन्होंने राज्यपाल को इस बात से अवगत कराया कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई किए जाने की जरूरत है. बताया कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परिसर में विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा को लंबे समय से ढक  रखा हुआ. इसका अनावरण किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पीके राय, एस एस एलएनटी, आरएसपी कॉलेज व बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में पीजी की  पढ़ाई बंद है, जिसे शुरू करने की जरूरत है यहां प्रयोगशाला और लाइब्रेरी का भी अभाव है. गोमिया विधायक ने कोल्हान विश्वविद्यालय में  सहायक प्राध्यापकों को चयन के बाद भी आठ माह से नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की जानकारी दी. उन्होंने राज्यपाल से 14 मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उत्क्रमित करने की दिशा में भी कार्रवाई करने की अपेक्षा जताई. कहा कि हुरलुंग,  कंडेर ,बड़की सिधावारा, रहावन, तिलैया, चूटू, चिदरी, केरी,हजारी, खखंडा,डुमरी बिहार, कुरको,मुरहुल सुदी व चरगी आदि इलाकों में यह स्कूल है. उन्होंने बताया कि इंटर की पढ़ाई भी लंबे समय से बंद है जिसे चालू करने की जरूरत है. उन्होंने राज्यपाल से झारखंड राज्य में प्राथमिक स्तर किए जा रहे भाषायी सर्वेक्षण में कुड़मी  समुदाय की कुडमाली भाषा को दर्ज करने पर भी चर्चा की

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे,एम्.रंगीला ने बताया कि बोकारो जिला के कसमार प्रखंड के बगदा निवासी कला समीक्षक व् लेखक लेखक मनोज कुमार कपडदार की पुस्तक आदिवासी के कला परम्परा को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स में स्नातक के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।