सुदेश कुमार महतो रविवार को नावाडीह के भेंडरा मोड़ पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सहित कई लोगों ने आजसू का दामन थामा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नावाडीह में आजसू सुप्रीमो का किया गया स्वागत, प्रेमचंद महतो कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भेंडरा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लगाया अनियमितता का आरोप, भांद्रा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया है, मैं बाल श्रमिक हूं, इसलिए नवाडी प्रखंड की भांद्रा पंचायत में शंकर चौरसिया के घर का रिपोर्टर नबदी मोबाइल वानी जलासवारी मेलाटंड में स्थित है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नावाडीह में सरहुल महोत्सव आज, तों रिपोर्टर, नवाडीह मोबाइल वानी, ब्लॉक स्तर की सरहुल पूजा समिति, नवाडीह की ओर से, रविवार को स्थानीय विनोद बिहारी महतो स्टेडियम के पास जहर थान में बहा बोंगा का प्रदर्शन करूंगा। महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी विशेष अतिथि बोकारो जिला झामू अध्यक्ष हीरालाल मांझी, पूनम देवी बिसुत्री अध्यक्ष गृहलाल हसा और युवा मोर्चा नेता अखिलेश महतो सुबह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा महोत्सव का आयोजन करेंगे।

श्री श्री एक सौ आठ बजरंगमाली प्राण प्रतिष्ठान महायक कलश यात्रा बलमा नवाडी प्रखंड की सदर पंचायत के अंतर्गत जनपानिया में ग्रामीणों के सहयोग से पांच दिवसीय श्री श्री के साथ शुरू होती है। एक सौ आठ बजरमुली प्राण प्रतिष्ठान मायाक की शुरुआत कलश यात्रा से हुई इस अवसर पर एक सौ आठ लड़कियों और महिलाओं के माथे पर कलश लेकर जल यात्रा निकाली गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिले से नावाडीह प्रखंड के बालेश्वर महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रामनवमी व ईद को लेकर नावाडीह थाना परिसर में हुई बैठक,पूनम देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर प्रमुख पूनम देवी ने बैठक को संबोधित किया और दोनों समुदायों के लोगों को बधाई दी

नावाडीह स्थित कृषक पाठशाला योजना का राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के टीम ने किया निरीक्षण कृषि निदेशक, रांची के आदेश पर राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई को एक रिपोर्ट सौंपी। आलोक कुमार, वरिष्ठ सलाहकार, एकीकृत बिरसा ग्राम योजना सह कृषक पाठशाला योजना और बागवानी, एकीकृत बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना, राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई सलाहकार कुमकुम कुमारी ने कृषक पाठशाला में एक प्रशिक्षण भवन, गार्ड रूम, शेड, बकरी सेट, तालाब, शुकर शेड के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फल देने वाले पौधों का निर्माण किया है। बेसन वर्मी ने खाद, अजोला, नाडेप और मल्च में उच्च मूल्य की खेती का निरीक्षण किया,

नावाडीह प्रखंड में युवा आजसू संयोजक मंडली का हुआ गठन

बगजोबरा में पांच दिवसीय श्री श्री 108 मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण

एकल अभियान द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान