Transcript Unavailable.

जरीडीह प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर लगाया गया कैम्प।

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गुरुवार को 14 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा कुमारी ने कर के लेंस का प्रत्यारोपण सफलता पुर्वक किया

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में 6 फरवरी को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. चक्षु चिकित्सालय में लगाए गए नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में मोतियाबिंद से ग्रसित 22 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतिश प्रणय ने सफलता पूर्वक करके लेंस प्रत्यारोपण किया. डॉ प्रीतिश प्रणय ने फेको व अन्य विधि से ऑपरेशन करके मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान किया.  इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ यहां विराजमान साध्वी दर्शना बाई व साध्वी स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर की. ऑपरेशन के अलावे सभी नेत्र रोगियों को संस्था की ओर से भोजन, चश्मा और एक महीने तक का दवा प्रदान किया गया. ऑपरेशन किए गए सभी रोगियों को अस्पताल से  छुट्टी दे दी गयी. 

पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज की देख-रेख में किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बताया कि आगामी 10 से 25 फरवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा. जिसमें 10 फरवरी को बुथ डे एवं  25 फरवरी तक डोर -टू -डोर जाकर लोगों को फलेरिया की दवा खिलाई जाएगी. मौके पर पिरामल फाउंडेशन के साहिल गुप्ता, बीपीएम तपेश्वर सिंह, एमटीएस विजय रजक, ज्ञानी प्रसाद, ज्ञानेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.

मारवाड़ी युवा मंच पेटरवार शाखा की ओर से रविवार को पेटरवार बाज़ार टांड़ में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में पैथ काइंड लैब्स के जरिए शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हेमोग्लोबिन, कैल्शियम तथा ब्लड प्रेशर की जांच युवा मंच के द्वारा करवाई गई. मौके पर 100 लोगों ने चेकअप करवाये. इस कैंप में मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच पेटरवार शाखा के अध्यक्ष स्नेह कुमार मोर, उपाध्यक्ष पीयूष बुधिया, सचिव  अमित कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी  कुमार सौरभ मोर सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Transcript Unavailable.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के सरला खुर्द गांव के काला पहाड़ टोला में बिरसा कृषि विश्व विद्यालय रांची की ओर से शनिवार को पशुधन जागृति अभियान, पशु बांझपन सह जागरूकता सेमिनार का अयोजन किया गया. इस शिविर में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में पशुधन पालक महिला-पुरुष शामिल हुए. कार्यक्रम में मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग झारखंड सरकार का भरपूर सहयोग रहा. एक दिवसीय सेमिनार के दौरान पंचायत के मुखिया राजेंद्र रजवार, जिला पशुपालन पदाधिकारी बोकारो डॉ मनोज कुमार मणि, वेटनरी कॉलेज रांची के सहायक प्रोफेसर डॉ बसंत सिंह, डॉ मधु रेंदरर बच्चन, डॉ थानेस उरांव, डॉ उमेश कुमार ने पशु बांझपन शिविर में किसानों को बांझपन से निदान और बचाव करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी. सेमिनार में पशुओं का प्रबंधन, पशु आहार, टीकाकरण, देख -रेख आदि बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया. सेमिनार के दौरान मुख्यमंत्री पशुधन योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया. सेमिनार के दौरान पशुधन के गोबर का जांच भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया और क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ पशुपालकों के बीच कैल्शियम, मिनरल मिक्सचर और जोंक की दवा उपलब्ध कराया गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में एक नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में झारखंड के विभिन्न स्थानों से आए 9 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन बोकारो के नेत्र चिकित्सक डॉ अनुपमा कुमारी ने सफलता पूर्वक करके लेंस का प्रत्यारोपण किया. इसके पूर्व यहां विराजमान पूज्य साध्वी दर्शना बाई महासती और स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण की प्रस्तुति कर  नेत्र ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ किया.