Transcript Unavailable.

राज्य स्तरीय टीम ने नावाडीह के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया दौरा

पेटरवार. पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दशम बोर्ड 2023-24 की परीक्षा में भैया विवेक कुमार ( पिता गुप्तेश्वर महतो, माता रेखा देवी, खत्री टोला पेटरवार निवासी )ने 92 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर बने. वहीं भैया दीपक कुमार (पित जयप्रकाश महतो, माता गुंजा देवी, चंडीपुर निवासी ) ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकेण्ड टॉपर  एवं भैया अभिषेक प्रजापति (पिता योगेश प्रजापति, माता बसंती देवी झिरके) ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल के थर्ड टॉपर बनने का गौरव मिला साथ ही विद्यालय के सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार   व अन्य  शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी.

बोकारो से चार सीटों की अधिसूचना के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चार लोकसभा सीटों खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू के लिए चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई। 26 अप्रैल को नामांकनों की जांच की जाएगी और 23 अप्रैल तक निकासी की जाएगी। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

ड्रॉप आउट छात्राओं को पुनः विद्यालय में जोड़ने  को लेकर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुवार को डोर टू डोर अभियान चलाया. इस क्रम में अभिभावकों से बात-चित करते हुए ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय भेजने का अनुरोध किया. इस अभियान के तहत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी ने कहा कि जो बच्चें बीच में ही किसी कारण वश अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ दिए है वैसे बच्चियों को पुनः नामांकन कर शिक्षा देने का काम किया जायेगा ताकि छात्राएं शिक्षित हो सके.

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने आसन्न संसदीय चुनाव को  लेकर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों (वोलेंटियर्स) के साथ कार्यशाला का अयोजन किया गया. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। कार्यशाला के दौरान वोलेंटियर के कार्यों को बताया गया और इसे सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कई तरह की जानकारियां दी. बता दे कि गोमिया विधान सभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र - छात्राओं को मतदान दिवस के लिए वोलेंटियर का काम सौपा गया है. ये स्टूडेंड्स 14 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम उम्र के होंगे. वोलेंटियर मतदान केंद्रों में कैसे करेंगे इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई.  सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने वोलेंटियर को उसके कार्य का बोध कराते हुए कहा कि वोलेंटियर्स मतदान केंद्रों पर कतार के प्रबंधन, दिव्यांग, वरिष्ठ व शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं और हेल्प डेस्क पर बीएलओ की सहायता करेंगे. कहा कि मतदान केंद्र पर उपलब्ध व्हील चेयर के इंचार्ज वोलेंटियर होंगे. प्रत्येक वोलेंटियर को फोटो पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा.

एन. डी. ए. और भारत गठबंधन के खिलाफ आंदोलनकारी इमाम शफी गिरिडीह संसद में बोकारो से झारखंड युवा संघ की केंद्रीय संयोजक भाषा खथियां इमाम सती ने मोबाइल वानी के साथ बातचीत में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा को जाति, धर्म और घृणा की वर्तमान राजनीति को समाप्त करना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले से जे. एम. रंगीला जी ने मोबाइल वाणी के पक्ष और विपक्ष कड़ी संख्या 63 में दिलीप कुमार महतो खास बातचीत, घोषणापत्र का विषय है तो आइए इस मुद्दे पर बात करते हैं आज हम नवाडीह प्रखंड के गुंजारदी गांव पहुंच गए हैं जहाँ एक युवा किसान दिलीप कुमार महतो के साथ बातचीत कर रहे हैं। सांसद या विधायक, जो चुनाव में खड़े होते हैं, वे उम्मीदवार और दल वादा करते हैं कि हम ऐसा करेंगे,क्या कारण है कि वह हमें गुमराह करने के लिए ऐसा करती है? विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले से जे. एम. रंगीला जी ने मोबाइल वाणी के पक्ष और विपक्ष कड़ी संख्या 63 में मोतीलाल हांसदा बेरमो बोकारो से खास बातचीत की खाली घोषणा करने वाले नेता घोषणाओं के अनुसार काम नहीं करते हैं, राजनीतिक दल हो, चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में, हर कोई अपना घोषणापत्र जारी करता है, जैसे कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार दूंगा। पंद्रह लाख रुपये आएंगे, तो यह कितना सही हो पाया है, विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राम नवमी से झरिया रोड पर पेट्रोल पंप के पास से दहय महादेव के पास मंदिर के साथ-साथ वन विभाग के कार्यालय के पास पूजा-अर्चना करके त्योहार धूमधाम से मनाया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।