बोकारो से चार सीटों की अधिसूचना के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चार लोकसभा सीटों खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू के लिए चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई। 26 अप्रैल को नामांकनों की जांच की जाएगी और 23 अप्रैल तक निकासी की जाएगी। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

श्रीरामनवमी त्योहार के पावन मौके पर यूथ क्लब पेटरवार की ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का प्रदर्शनी किया गया. इसके साथ ही पेटरवार - कसमार मुख्य पथ में यूथ क्लब की ओर से सड़क के दोनों ओर लाइटिंग साज सज्जा किया गया. जिसके कारण पेटरवार गुलाबी रौशनी से जगमग हो उठा जो पेटरवार और आसपास के लोगों के लिए एक आकर्षण और उत्साह का केंद्र बिंदु रहा. श्रद्धालुओं ने हनुमान की विशाल प्रारूप के समक्ष सेल्फी लेने का आनंद उठाया. श्रीरामनवमी का जुलूस संपन्न होने के बाद रात भर विभिन्न स्थानों पर भजनों का दौर चलता रहा और रात भर श्रद्धालु भक्ति भजनों से सराबोर रहे। इस कार्यक्रम मे यूथ क्लब के सदस्य किशन कुमार, विकाश कुमार, आशीष कुमार, सौरव मंडल, देव रंजन कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, विष्णु कुमार, गजेंद्र कुमार, ओमरंजन, चंदन बंसल आदि का अहम योगदान रहा.

ड्रॉप आउट छात्राओं को पुनः विद्यालय में जोड़ने  को लेकर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुवार को डोर टू डोर अभियान चलाया. इस क्रम में अभिभावकों से बात-चित करते हुए ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय भेजने का अनुरोध किया. इस अभियान के तहत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी ने कहा कि जो बच्चें बीच में ही किसी कारण वश अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ दिए है वैसे बच्चियों को पुनः नामांकन कर शिक्षा देने का काम किया जायेगा ताकि छात्राएं शिक्षित हो सके.

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने आसन्न संसदीय चुनाव को  लेकर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों (वोलेंटियर्स) के साथ कार्यशाला का अयोजन किया गया. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। कार्यशाला के दौरान वोलेंटियर के कार्यों को बताया गया और इसे सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कई तरह की जानकारियां दी. बता दे कि गोमिया विधान सभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र - छात्राओं को मतदान दिवस के लिए वोलेंटियर का काम सौपा गया है. ये स्टूडेंड्स 14 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम उम्र के होंगे. वोलेंटियर मतदान केंद्रों में कैसे करेंगे इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई.  सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने वोलेंटियर को उसके कार्य का बोध कराते हुए कहा कि वोलेंटियर्स मतदान केंद्रों पर कतार के प्रबंधन, दिव्यांग, वरिष्ठ व शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं और हेल्प डेस्क पर बीएलओ की सहायता करेंगे. कहा कि मतदान केंद्र पर उपलब्ध व्हील चेयर के इंचार्ज वोलेंटियर होंगे. प्रत्येक वोलेंटियर को फोटो पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा.

एन. डी. ए. और भारत गठबंधन के खिलाफ आंदोलनकारी इमाम शफी गिरिडीह संसद में बोकारो से झारखंड युवा संघ की केंद्रीय संयोजक भाषा खथियां इमाम सती ने मोबाइल वानी के साथ बातचीत में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा को जाति, धर्म और घृणा की वर्तमान राजनीति को समाप्त करना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राम नवमी से झरिया रोड पर पेट्रोल पंप के पास से दहय महादेव के पास मंदिर के साथ-साथ वन विभाग के कार्यालय के पास पूजा-अर्चना करके त्योहार धूमधाम से मनाया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कासमार गाँव से सदाम कुमार सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि गर्मी के मौसम में बिजली का काटना आम बात है, वह भी रात में जब बच्चे सोते हैं और रात में बिजली चली जाती है। यह मच्छरों का दिन है। मच्छर काटता है। गर्मी परेशान करने वाली है। बीमारी की आशंका बनी रहती है, ऐसे में रात में गांव की बिजली काट दी जा रही है। ली आज चला गया है अब भी चला गया है इस तरह की समस्या कामकाजी लोगों की है जो घर पर मजदूर परिवार की तरह गरीब परिवार से बिलंग रखते हैं उनके बच्चे काफी हैं बिजली चली जाने के कारण कम से कम रात में सोने के समय बिजली होना बहुत जरूरी है। यह व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द तैयार की जानी चाहिए।

सुदेश कुमार महतो रविवार को नावाडीह के भेंडरा मोड़ पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सहित कई लोगों ने आजसू का दामन थामा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो की मंत्र को आत्मसात करने की जरूरत है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नावाडीह में आजसू सुप्रीमो का किया गया स्वागत, प्रेमचंद महतो कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।