बोकारो से चार सीटों की अधिसूचना के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चार लोकसभा सीटों खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू के लिए चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई। 26 अप्रैल को नामांकनों की जांच की जाएगी और 23 अप्रैल तक निकासी की जाएगी। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मायापुर गांव के पास बाइक से गिर कर कसमार थाना क्षेत्र के दांतु जोरिया पार निवासी गोपाल सिंह (28 वर्ष) घायल हो गया. यह घटना बुधवार की रात्रि साढ़े आठ बजे की बताई जाती है. घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी. इस घटना में उसके चेहरे पर पर चोट लगी है.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा गांव निवासी फूलमनी देवी 35 वर्ष गुरुवार की सुबह 6 बजे आग से झुलसकर गंभीररूप से घायल हो गई. घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से ला कर इलाज के लिए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है. इस अगलगी की घटना में पैर के दोनों तालू, दोनों हाथ, पेट और पीठ का कुछ हिस्सा जल गया है. इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार उक्त महिला का 40 फीसदी भाग आग से जल गया है. बताया जाता है कि जले चूल्हे को उठाकर घर के अंदर ले जाते समय आग उसके कपड़े में लगी और वह बुरी तरह झुलस गई.

श्रीरामनवमी त्योहार के पावन मौके पर यूथ क्लब पेटरवार की ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का प्रदर्शनी किया गया. इसके साथ ही पेटरवार - कसमार मुख्य पथ में यूथ क्लब की ओर से सड़क के दोनों ओर लाइटिंग साज सज्जा किया गया. जिसके कारण पेटरवार गुलाबी रौशनी से जगमग हो उठा जो पेटरवार और आसपास के लोगों के लिए एक आकर्षण और उत्साह का केंद्र बिंदु रहा. श्रद्धालुओं ने हनुमान की विशाल प्रारूप के समक्ष सेल्फी लेने का आनंद उठाया. श्रीरामनवमी का जुलूस संपन्न होने के बाद रात भर विभिन्न स्थानों पर भजनों का दौर चलता रहा और रात भर श्रद्धालु भक्ति भजनों से सराबोर रहे। इस कार्यक्रम मे यूथ क्लब के सदस्य किशन कुमार, विकाश कुमार, आशीष कुमार, सौरव मंडल, देव रंजन कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, विष्णु कुमार, गजेंद्र कुमार, ओमरंजन, चंदन बंसल आदि का अहम योगदान रहा.

ड्रॉप आउट छात्राओं को पुनः विद्यालय में जोड़ने  को लेकर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरुवार को डोर टू डोर अभियान चलाया. इस क्रम में अभिभावकों से बात-चित करते हुए ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालय भेजने का अनुरोध किया. इस अभियान के तहत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी ने कहा कि जो बच्चें बीच में ही किसी कारण वश अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ दिए है वैसे बच्चियों को पुनः नामांकन कर शिक्षा देने का काम किया जायेगा ताकि छात्राएं शिक्षित हो सके.

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने आसन्न संसदीय चुनाव को  लेकर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों (वोलेंटियर्स) के साथ कार्यशाला का अयोजन किया गया. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। कार्यशाला के दौरान वोलेंटियर के कार्यों को बताया गया और इसे सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कई तरह की जानकारियां दी. बता दे कि गोमिया विधान सभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र - छात्राओं को मतदान दिवस के लिए वोलेंटियर का काम सौपा गया है. ये स्टूडेंड्स 14 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम उम्र के होंगे. वोलेंटियर मतदान केंद्रों में कैसे करेंगे इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई.  सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने वोलेंटियर को उसके कार्य का बोध कराते हुए कहा कि वोलेंटियर्स मतदान केंद्रों पर कतार के प्रबंधन, दिव्यांग, वरिष्ठ व शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं और हेल्प डेस्क पर बीएलओ की सहायता करेंगे. कहा कि मतदान केंद्र पर उपलब्ध व्हील चेयर के इंचार्ज वोलेंटियर होंगे. प्रत्येक वोलेंटियर को फोटो पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा.

एन. डी. ए. और भारत गठबंधन के खिलाफ आंदोलनकारी इमाम शफी गिरिडीह संसद में बोकारो से झारखंड युवा संघ की केंद्रीय संयोजक भाषा खथियां इमाम सती ने मोबाइल वानी के साथ बातचीत में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा को जाति, धर्म और घृणा की वर्तमान राजनीति को समाप्त करना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राम नवमी से झरिया रोड पर पेट्रोल पंप के पास से दहय महादेव के पास मंदिर के साथ-साथ वन विभाग के कार्यालय के पास पूजा-अर्चना करके त्योहार धूमधाम से मनाया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कासमार गाँव से सदाम कुमार सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि हमारे झारखंड राज्य के हर गाँव और पुलिस थाना शहर में कानून और व्यवस्था बिगड़ गई है। क्योंकि यहाँ अच्छी जाँच नहीं होती है, यहाँ के जन-प्रतिनिधि, मुख्य मंच पर जिला परिषद के विधायक, जो भी बड़े स्तर पर आता है, वह जन-प्रतिनिधि बन जाता है, यह जनता की राजनीतिक मंशा है। वह किसी भी जनहित के मुद्दे को दबाने की कोशिश करते हैं जो वास्तव में काम कर रहा है और जो लोग भ्रष्टाचार और ऐसे जनहित के खिलाफ आवाज उठाते हैं, अगर वे कमजोर हैं तो वे गरीब हैं। इसलिए उसे साजिश रचने में भी फंसाया जाता है जो उसके पास है और उसने जो भी गलतियाँ की हैं, वह जाकर उन्हें कानून की नज़रों में उजागर करेगा। यह उन्हें कानून के पास जाने और जो है उसे मिटाने की अनुमति नहीं देता है, आज हमारे झारखंड राज्य में ऐसी स्थिति है और इसलिए कोई प्रगति नहीं है, कोई विकास नहीं है। हर जगह लोगों में एक-दूसरे के प्रति नाराजगी, गुस्सा है और जो लोग ज्यादा काम नहीं कर रहे हैं, जो लोग नेता हैं, जो लोग दलाल हैं, जो लोग बैठे हैं और योजना के पैसे खा रहे हैं।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कासमार गाँव से सदाम कुमार सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि आज जब लोग जागरूक हो रहे हैं, तो वे बदलाव की मांग करते हैं। लेकिन डिजिटल भारत होने के बावजूद, लोग जिस तरह का बदलाव चाहते हैं, वह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। बदलाव लाने के लिए, लेकिन आज जिस राजनीति में एक नेता उम्मीदवार खड़ा होता है, वहां 99 प्रतिशत भीड़ जमा होती है। जो लोग जाते हैं वे श्रमिक हैं, उनके चम्मच दलाल हैं, वे लोग हैं जो भीड़ को इकट्ठा करते हैं और भाग लेते हैं, बाकी लोग अपनी मेहनत और प्रशंसा से अपना जीवन जीते हैं। और इन लोगों की वजह से आज स्थिति इतनी गंभीर होती जा रही है कि यह बहुत से लोगों को कानून से ऊपर रखती है। ब्लॉक जिले, जहां इन लोगों की मनमानी के कारण आम लोगों और निर्दोष लोगों को रीढ़ की हड्डी में चोट लगती है, इन लोगों द्वारा बड़ी गलती करने के बाद भी।