डी. बी. सी. के अध्यक्ष ने चंद्रपुरा संयंत्र का निरीक्षण किया डी. बी. सी. के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने जे. एम. रंगीला मोबाइल वानी बोकारो से चंद्रपुरा संयंत्र का निरीक्षण किया शुक्रवार को उन्होंने चंद्रपुरा ताप विद्युत संयंत्र का निरीक्षण किया। सुबह चंद्रपुरा पहुंचने पर सी. टी. पी. एस. के वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ठाकुर, मुख्य अभियंता ने उनका स्वागत किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार. पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दशम बोर्ड 2023-24 की परीक्षा में भैया विवेक कुमार ( पिता गुप्तेश्वर महतो, माता रेखा देवी, खत्री टोला पेटरवार निवासी )ने 92 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर बने. वहीं भैया दीपक कुमार (पित जयप्रकाश महतो, माता गुंजा देवी, चंडीपुर निवासी ) ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकेण्ड टॉपर  एवं भैया अभिषेक प्रजापति (पिता योगेश प्रजापति, माता बसंती देवी झिरके) ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल के थर्ड टॉपर बनने का गौरव मिला साथ ही विद्यालय के सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार   व अन्य  शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी.

जंगली हाथियों का झुंड दो गुटों में बटकर गुरुवार की रात्रि में प्रखंड के चरगी पंचायत के लरबदार ओर पतकी पंचायत के मिर्जापुर में जमकर आतंक मचाया. जिसके कारण किसानों के खेतों में लगी हजारों रूपये मूल्य की संपति बर्बाद हो गयी. गुरुवार की रात्रि में जंगली हाथियों के गांव में होने के कारण ग्रामीण दहाशत में है. दो बच्चा सहित 18 जंगली हाथियों का झुंड चरगी के लरबदार में तो तीन बच्चा सहित 28 जंगली हाथियों ने मिर्जापुर के गांवों में दहशत फैला रहे थे.  

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को पलाश, जेएसएलपीएस की द्वारा संचालित भारती महिला संघ की ओर से लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर वोटिंग फॉर मीटिंग कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में भारती महिला संघ के तहत आने वाले स्वयं सहायता समूहों के सभी ग्राम संगठन और संकुल संगठन की महिलाओं ने हिस्सा लिया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मायापुर गांव के पास बाइक से गिर कर कसमार थाना क्षेत्र के दांतु जोरिया पार निवासी गोपाल सिंह (28 वर्ष) घायल हो गया. यह घटना बुधवार की रात्रि साढ़े आठ बजे की बताई जाती है. घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी. इस घटना में उसके चेहरे पर पर चोट लगी है.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा गांव निवासी फूलमनी देवी 35 वर्ष गुरुवार की सुबह 6 बजे आग से झुलसकर गंभीररूप से घायल हो गई. घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से ला कर इलाज के लिए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है. इस अगलगी की घटना में पैर के दोनों तालू, दोनों हाथ, पेट और पीठ का कुछ हिस्सा जल गया है. इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार उक्त महिला का 40 फीसदी भाग आग से जल गया है. बताया जाता है कि जले चूल्हे को उठाकर घर के अंदर ले जाते समय आग उसके कपड़े में लगी और वह बुरी तरह झुलस गई.

श्रीरामनवमी त्योहार के पावन मौके पर यूथ क्लब पेटरवार की ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का प्रदर्शनी किया गया. इसके साथ ही पेटरवार - कसमार मुख्य पथ में यूथ क्लब की ओर से सड़क के दोनों ओर लाइटिंग साज सज्जा किया गया. जिसके कारण पेटरवार गुलाबी रौशनी से जगमग हो उठा जो पेटरवार और आसपास के लोगों के लिए एक आकर्षण और उत्साह का केंद्र बिंदु रहा. श्रद्धालुओं ने हनुमान की विशाल प्रारूप के समक्ष सेल्फी लेने का आनंद उठाया. श्रीरामनवमी का जुलूस संपन्न होने के बाद रात भर विभिन्न स्थानों पर भजनों का दौर चलता रहा और रात भर श्रद्धालु भक्ति भजनों से सराबोर रहे। इस कार्यक्रम मे यूथ क्लब के सदस्य किशन कुमार, विकाश कुमार, आशीष कुमार, सौरव मंडल, देव रंजन कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, विष्णु कुमार, गजेंद्र कुमार, ओमरंजन, चंदन बंसल आदि का अहम योगदान रहा.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार से मितलेश करमाली मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे है की उनकी पत्नी का प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना का पैसा नहीं आया है

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रांगामाटी के सोहनडीह टोला स्थित दरंगवा नाला में मंगलवार को डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. सूचना पा कर पेटरवार पुलिस ने एक मामला दर्ज करते हुए मृतका के शव को पोस्ट मार्टम तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम रांगामाटी टोला सोहनडीह निवासी प्रसादी गंझु की पत्नी गीता देवी 34 वर्ष 11 बजे पुर्वाहन कपड़ा धोने व नहाने के लिए अपने घर से  करीब चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित दरंगवा नाला गयी थी. इसी क्रम में वह उस नाला के पानी में डूब गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. जब वह दोपहर बाद काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंची तो खोज - बीन करने पर उसका शव नाला में देखा गया. बताया गया कि मृतका तीन बच्चे की मां थी.तब आस -पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. सूचना पा कर गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो, पतकी पंचायत की मुखिया मुनकी देवी, पंसस मनीषा कुमारी, पूर्व मुखिया नारायण गंझु पहुंच कर घटना की जानकारी ली. 

बोकारो के सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. चक्षु चिकित्सालय में सिविल सर्जन ने ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने नेत्र ऑपरेशन कराए मरीजों से बात-चित भी की. उन्होंने ऑपरेशन थियेटर में स्थित फेको मशीन के संबंध में संस्था के सचिव शांतिलाल जैन और प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद से जानकारी प्राप्त की. बताते चलें कि मोतियाबिंद ऑपरेशन पर जिला अंधापन नियंत्रण समिति की ओर से संस्था को सहयोग प्रदान किया जाता है.