कुड़मि समुदाय अपने प्रथागत नियमों और विशिष्ठ संस्कृति का संरक्षण करने के लिए हमेशा तत्पर है और अपनी आदिवासियत पर हमें गर्व है उक्त बातें कुड़मालि भाखि-चारि आखड़ा के संरक्षक सुरेश बानुआर ने पेटरवार स्थित बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज में दो दिवसीय कुड़मि-कुड़मालि हुमदुमि नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन में समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए रविवार को कहा. राज्य स्तर के इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु झारखंड के विभिन्न जिलों सहित उड़ीसा व बंगाल के तीन सौ कार्यकर्ता शामिल हुए और अपनी जनजातीय प्रथागत व्यवस्था एवं जनजातीय संस्कृति संबंधी नेतृत्व हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण कार्य का समापन कुड़मालि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश बानुआर, दीपक पुनअरिआर, संजय पुनअरिआर, कालीचरण टिडुआर,  महादेब डुँगरिआर, भुवनेश्वर महतो ने प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम का प्रबंधन मे बेनीलाल टिडुआर, कृष्णा टिडुआर, अखिलेश्वर केसरिआर, सुभाष केटिआर, रामु महतो, उमेश महतो, राजकुमार महतो आदि ने सफलता पूर्वक किया. मौके पर जागेश्वर रंगीला, उत्तम कुमार, बिन्देश्वर महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज की देख-रेख में किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बताया कि आगामी 10 से 25 फरवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा. जिसमें 10 फरवरी को बुथ डे एवं  25 फरवरी तक डोर -टू -डोर जाकर लोगों को फलेरिया की दवा खिलाई जाएगी. मौके पर पिरामल फाउंडेशन के साहिल गुप्ता, बीपीएम तपेश्वर सिंह, एमटीएस विजय रजक, ज्ञानी प्रसाद, ज्ञानेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.

आतंकवादी हमले से निपटने को लेकर किया मॉक ड्रिल

Transcript Unavailable.

आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच बोकारो जिला की ओर से पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित विवाह मंडप में एक दिवसीय कानून प्रशिक्षण का आयोजन आगामी 20 जनवरी को किया जायगा -उक्त जानकारी आदिवासी मूल वासी अधिकार मंच बोकारो के अध्यक्ष दिनेश कुमार मुर्मू ने दी. बताया कि भारतीय संविधान के अनुसार देश में आजादी, बराबरी, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों पर विविधता से भरा लोकतान्त्रिक, धर्म निरपेक्ष और समुदाय के व्यक्ति को समान मौलिक अधिकार पर आधारित कानून प्रशिक्षण दिया जायगा.

Transcript Unavailable.

पेटरवार के सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 13 व 14 जनवरी को गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ईवीएम व वीवीपैट को ले कर जागरूकता अभियान चलाया जायगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत सचिवालय के सभागार में आईएसओ सर्टिफिकेशन अंतर्गत पंचायत स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गया.  कार्यशाला में प्रखंड के बुंडू, पेटरवार और सदमाकला पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं विभिन्न पंचायत सचिवों के लिए आयोजित किया गया था.  कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में मुख्य रूप से केरल से आए चार सदस्यीय टीम के सदस्य विनीश, प्रीति, गायत्री व मुस्तफिर, राज्य स्तर से आदित्य रंजन, एवं अरशद अंसारी उपस्थित थे. बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता और सदमा मुखिया सावित्री देवी, जिला से आए अभिषेक कुमार शामिल थे. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान आई एस ओ प्रमाणपत्र के लिए छह चरणों में बताया गया और आई एस ओ क्यों जरूरी है को सबके साथ साझा किया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पंचायतों में जो कमियां है उनको कैसे सुलझाया जाये और इसे बेहतर ढंग से समझाने के लिए एक्टिविटी के माध्यम से प्लान तैयार करना और पंचायत में उसे लागू करने का तरीको से अवगत कराया गया. अंतिम सत्र में दस्तावेजों के संधारण के व्यवस्थित तरीकों के बारे में पी पी टी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समझाया गया.जिसमें सिटीजन सर्वे, फीडबैक फॉर्म, सिटीजन चार्टर तैयार करना, विजिटर डायरी आदि तैयार करने पर जोर दिया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा मेरे प्रयास से प्रखंड के तीन पंचायतों को मॉडल पंचायत का दर्जा दिया गया है. कहा कि केरल में 943 पंचायत है जिसमें 941 पंचायत को आई एस ओ का प्रमाणपत्र प्राप्त है.