राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार - बोकारो मुख्य पथ पर कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव के पास एक बाइक पर सवार भाई - बहन को एक कार ने रविवार की संध्या करीब साढ़े चार बजे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण भाई - बहन घायल हो गए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत के चंद्रपुरा गांव स्थित विधायक आवास मोड़ से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तक निर्मित होने वाली गार्डवाल निर्माण की आधारशिला जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो और विधानसभा क्षेत्र स्तरीय विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने संयुक्तरुप से नारियल फोड़ कर रविवार को रखी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी जिप सदस्य प्रहलाद महतो, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, चरगी मुखिया रानी कुमारी ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में विभिन्न मदों के कुल 6 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली कई विकास योजनाओं का शिलान्यास रविवार को पूजा-अर्चना व नारियल फोड़ कर किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार प्रखंड स्थित सदमाकला पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा मंच का गठन करने को लेकर शनिवार को एक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता बोकारो जिला ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने की. जबकि मंच का संचालन पेटरवार प्रखंड प्रभारी आशा हेंब्रम ने किया. बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड जंगल बचाव आंदोलन के रामगढ़ जिला प्रभारी ओम प्रकाश मांझी व विशिष्ट अतिथि के रूप में गोला प्रखंड ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष रमेश मुर्मू उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड स्तरीय ग्राम सभा मंच गठन करने का प्रस्ताव लिया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में कहा गया कि ग्राम सभा मंच का कार्यकाल पांच वर्षो का होगा. इसके अलावे अन्य कई प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में पेटरवार प्रखंड ग्राम सभा मंच का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सूरज करमाली, उपाध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव निर्मला सोरेन, सह सचिव शीला देवी व कोषाध्यक्ष मनसा मरांडी को बनाया गया.  सलाहकार समिति के लिए नान्हू करमाली, विधान मुर्मू, बुधन किस्कू, सुनीता देवी, राजाराम मांझी, कुंती देवी और रीतू महतो का चयन किया गया. बैठक में काफी संख्या में महिला-पुरुष सदस्य उपस्थित थे.

भारती महिला संघ पेटरवार का आठवां वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन शनिवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया. प्रथम सत्र में  कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अध्यक्षता रेणुका देवी व मंच का संचालन मंजू देवी ने किया. समापन सत्र में मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं संकोच त्याग कर अपनी समस्याएँ खुल कर रखें ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके. महिलाएं शिक्षा और जागरूकता के लिए आगे आवें और अपने हक -अधिकार को प्राप्त करें. गत पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया है आगे विधानसभा और लोक सभा में भी महिलाओं को आरक्षण दिया जायगा. ताकि अपनी समस्याओं को रख कर योजना बना सकेंगी. अपने बेटा -बेटियों को संस्कार दें. बेटा बेटी को एक सामान सुविधा व शिक्षा दें. सामाजिक बुराइयों एवं नशा खोरी का घोर विरोध करें. तभी समाज व देश विकसित होगा. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि महिला सशक्ति करण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. शिक्षा व जागरूकता के बल पर महिलाएं अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ें. केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के सशक्ति करण के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतार रही है. आबादी के अनुसार महिलाओं को नौकरी एवं शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण दे कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.  राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि विगत 16-17 वर्षों में अथक प्रयास से महिलाओं की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है. इस बीच महिलाएं घर की डेहरी लांध कर बाहर आयीं हैं. पहले महिलाएं आर्थिक क्षेत्र में पुरुषों पर आश्रित थीं. अब संगठन, शिक्षा व जागरूकता के बल पर करोड़ों का व्यवसाय चला रहीं हैं. हो रही अत्याचार व शोसन कम हुआ है. राज्य सरकार ने कई योजनाएं ला कर बेटियों व महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रही है.    कार्यक्रम को जिप सदस्य प्रहलाद महतो व अशोक मुर्मू, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान व वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार व डॉ नन्दना कुमारी, डीपीएम प्रकाश रंजन आदि ने संबोधित किया. मौके पर अध्यक्ष की ओर से वार्षिक लेखा -जोखा व कार्य योजना प्रस्तुत किया गया. कई लधु नाटक, परम्परागत गीत-नृत्य व रंगा-रंग कार्यक्रम महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. ऑर्गेनिक खेती व महिलाओं द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट का कई स्टॉल लगाए गये थे. इस अवसर पर बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, चांदो मुखिया गीता देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो, पूर्व मुखिया राजेंद्र नायक, प्रदान की ज्योत्सना व प्रबंधक रंजीत कुमार, कपिल महतो, राजु कुमार महतो, अखिलेश्वर महतो सहित काफी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं.

पेटरवार के लुकैया - कोजरम पथ पर ट्रेक्टर के पलटी खाने से उसके नीचे दबकर दो महिला सहित तीन मजदूर घायल हो गए। तीनों का प्राथमिक उपचार सी एच सी पेटरवार में करने के बाद गंभीर रूप से घायल एक महिला मजदूर को रेफर कर दिया गया। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

आजसू पार्टी की पेटरवार प्रखंड स्तरीय बैठक गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले 13 पंचायत एवं उसके सभी राजस्व ग्रामों में एक पुरुष व एक महिला प्रभारी का चयन किया गया. आगामी 12 मार्च को तोपचाची प्रखंड में होने वाली प्रभारियों की कार्यशाला में भाग लेने के विषय पर विचार विमर्श किया गया और अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, केंद्रीय सदस्य मुमताज अंसारी, प्रखंड प्रभारी अशोक हेमब्रम, जिला  प्रवक्ता ओम प्रकाश सहगल, जिला सचिव गोपाल महतो, सुरेश महतो, कोलेश्वर रविदास, राजू महतो, चुन्नू महतो, कौशर हासमी, सुलेखा देवी, बैजनाथ महतो, संतोष महतो, लालदेव महतो, कपिल महतो, सिदाम महतो, अखिलेश्वर महतो, आनंद महतो, मिना देवी, गीता देवी, रीना देवी, लक्ष्मी देवी सहित अन्य कार्य कर्ता उपस्थित थे.

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति पेटरवार प्रखंड समिति के गठन हेतु एक बैठक स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार बास्के एवं संचालन पूरन महतो ने किया.  इस बैठक में जेबीकेएसएस पेटर वार प्रखंड के अध्यक्ष पगन मुर्मू, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार महतो, महा सचिव संजय कुमार उर्फ पप्पू कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष रजवार एवं मिडिया प्रभारी बबलू कुमार को बनाया गया. इसके साथ ही आज आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो ने जेबीकेएसएस का दामन थामा. जिन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.

पेटरवार स्थित भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. जिसमें एक मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर एवं लाभार्थी के कार्यशाला को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें में मुख्य रूप से इस कार्यक्रम के प्रभारी जगरनाथ राम, संजय सिन्हा, आसित बनर्जी, प्रदीप कुमार नायक, प्रीतम यादव, सेवा गंझू, अर्जुन मांझी, अखिल मरांडी, राजेश प्रसाद, प्रकाश कुमार, कमलदेव करमाली, लालबहादुर शर्मा, मुकेश रजवार, मनोहर तिवारी, मनोज शर्मा, नागेश्वर कुमार, डेगलाल यादव, निरंजन कुमार, अजय प्रजापति, बासुदेव भोगता,  लालमोहन नायक, प्रेमचंद महतो, कार्तिक चरण प्रसाद, राम भरोश प्रसाद, मुकेश कुमार ओझा, रौनक कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

कुड़मि समुदाय अपने प्रथागत नियमों और विशिष्ठ संस्कृति का संरक्षण करने के लिए हमेशा तत्पर है और अपनी आदिवासियत पर हमें गर्व है उक्त बातें कुड़मालि भाखि-चारि आखड़ा के संरक्षक सुरेश बानुआर ने पेटरवार स्थित बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज में दो दिवसीय कुड़मि-कुड़मालि हुमदुमि नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन में समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए रविवार को कहा. राज्य स्तर के इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु झारखंड के विभिन्न जिलों सहित उड़ीसा व बंगाल के तीन सौ कार्यकर्ता शामिल हुए और अपनी जनजातीय प्रथागत व्यवस्था एवं जनजातीय संस्कृति संबंधी नेतृत्व हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण कार्य का समापन कुड़मालि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश बानुआर, दीपक पुनअरिआर, संजय पुनअरिआर, कालीचरण टिडुआर,  महादेब डुँगरिआर, भुवनेश्वर महतो ने प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम का प्रबंधन मे बेनीलाल टिडुआर, कृष्णा टिडुआर, अखिलेश्वर केसरिआर, सुभाष केटिआर, रामु महतो, उमेश महतो, राजकुमार महतो आदि ने सफलता पूर्वक किया. मौके पर जागेश्वर रंगीला, उत्तम कुमार, बिन्देश्वर महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.