आजसू पार्टी की पेटरवार प्रखंड स्तरीय बैठक गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले 13 पंचायत एवं उसके सभी राजस्व ग्रामों में एक पुरुष व एक महिला प्रभारी का चयन किया गया. आगामी 12 मार्च को तोपचाची प्रखंड में होने वाली प्रभारियों की कार्यशाला में भाग लेने के विषय पर विचार विमर्श किया गया और अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, केंद्रीय सदस्य मुमताज अंसारी, प्रखंड प्रभारी अशोक हेमब्रम, जिला  प्रवक्ता ओम प्रकाश सहगल, जिला सचिव गोपाल महतो, सुरेश महतो, कोलेश्वर रविदास, राजू महतो, चुन्नू महतो, कौशर हासमी, सुलेखा देवी, बैजनाथ महतो, संतोष महतो, लालदेव महतो, कपिल महतो, सिदाम महतो, अखिलेश्वर महतो, आनंद महतो, मिना देवी, गीता देवी, रीना देवी, लक्ष्मी देवी सहित अन्य कार्य कर्ता उपस्थित थे.

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति पेटरवार प्रखंड समिति के गठन हेतु एक बैठक स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार बास्के एवं संचालन पूरन महतो ने किया.  इस बैठक में जेबीकेएसएस पेटर वार प्रखंड के अध्यक्ष पगन मुर्मू, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार महतो, महा सचिव संजय कुमार उर्फ पप्पू कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष रजवार एवं मिडिया प्रभारी बबलू कुमार को बनाया गया. इसके साथ ही आज आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो ने जेबीकेएसएस का दामन थामा. जिन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.

पेटरवार स्थित भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. जिसमें एक मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर एवं लाभार्थी के कार्यशाला को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें में मुख्य रूप से इस कार्यक्रम के प्रभारी जगरनाथ राम, संजय सिन्हा, आसित बनर्जी, प्रदीप कुमार नायक, प्रीतम यादव, सेवा गंझू, अर्जुन मांझी, अखिल मरांडी, राजेश प्रसाद, प्रकाश कुमार, कमलदेव करमाली, लालबहादुर शर्मा, मुकेश रजवार, मनोहर तिवारी, मनोज शर्मा, नागेश्वर कुमार, डेगलाल यादव, निरंजन कुमार, अजय प्रजापति, बासुदेव भोगता,  लालमोहन नायक, प्रेमचंद महतो, कार्तिक चरण प्रसाद, राम भरोश प्रसाद, मुकेश कुमार ओझा, रौनक कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

कुड़मि समुदाय अपने प्रथागत नियमों और विशिष्ठ संस्कृति का संरक्षण करने के लिए हमेशा तत्पर है और अपनी आदिवासियत पर हमें गर्व है उक्त बातें कुड़मालि भाखि-चारि आखड़ा के संरक्षक सुरेश बानुआर ने पेटरवार स्थित बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज में दो दिवसीय कुड़मि-कुड़मालि हुमदुमि नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन में समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए रविवार को कहा. राज्य स्तर के इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु झारखंड के विभिन्न जिलों सहित उड़ीसा व बंगाल के तीन सौ कार्यकर्ता शामिल हुए और अपनी जनजातीय प्रथागत व्यवस्था एवं जनजातीय संस्कृति संबंधी नेतृत्व हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण कार्य का समापन कुड़मालि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश बानुआर, दीपक पुनअरिआर, संजय पुनअरिआर, कालीचरण टिडुआर,  महादेब डुँगरिआर, भुवनेश्वर महतो ने प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम का प्रबंधन मे बेनीलाल टिडुआर, कृष्णा टिडुआर, अखिलेश्वर केसरिआर, सुभाष केटिआर, रामु महतो, उमेश महतो, राजकुमार महतो आदि ने सफलता पूर्वक किया. मौके पर जागेश्वर रंगीला, उत्तम कुमार, बिन्देश्वर महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.

पेटरवार स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यालय में रविवार को प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में एक समारोह अयोजित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल जैन, अनिल स्वर्णकार, असित कुमार बनर्जी, संजय सिन्हा, अकील मरांडी, प्रीतम यादव, प्रदीप कुमार नायक, जग्गू महतो, मनोज कुमार शर्मा, राम भरोस प्रसाद, वृशकेतु प्रसाद, मुकेश ओझा, युगल किशोर महतो, शैलेश महतो, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को पेटरवार थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक की गई. अंचल अधिकारी अशोक राम ने सभी पूजा पंडालों और शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों से कहा कि पूजा के बाद दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में निर्धारित रूट पर शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन कर दें. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में अपने वोलेंटियर को ड्रेस कोड में रखें और विधि व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें. कहा कि शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों पर पैनी नजर रहेगी.  मौके पर शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, बीडीओ संतोष कुमार महतो, एस आई प्रफुल्ल महतो, भाकपा नेता पंचानन महतो, बिनोद कुमार, लालदेव महतो, मुमताज अंसारी, असित कुमार बनर्जी, हारून रसीद, राजेंद्र कुमार नायक, अनिल स्वर्णकार, श्याम सुंदर मंडल, उदित कुमार सेठी, पवन कुमार, हासिम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित चिल्ड्रन पाराडाइज पब्लिक स्कूल में रविवार को 19 वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. वार्षिक समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने नाटक, व्याख्यान, कविता पाठ, गीत -नृत्य आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों के कार्यक्रम को देख सभी लोग प्रशंसा किये. कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले प्रिंसी एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान आनंद एंड ग्रुप तथा तृतीय स्थान  स्वीटी  एंड ग्रुप को स्कूल के अध्यक्ष ने पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर विद्यालय के संचालक अभिषेक कुमार, अमित कुमार सिन्हा, विकास कुमार, कामेश्वर प्रसाद बक्शी, रणधीर सिन्हा, मनोज महथा, स्वरूप सहाय, अनु प्रसाद, अरविंद कुमार, राहुल बक्शी, सिंटू कुमार ,साजिदा बानो , समाइरा परवीन, अर्चना कुमारी , अबोध गुरु , प्रमिला, नीतू सिन्हा ,  काजल कुमारी, अजमेरून, निगार जहां, शिवदयाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारीद पंचायत के लुकैया आदिवासी टोला में 63 केवीए काे विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काट कर किया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने विधायक डॉ महतो का एन एच 23 से रमन सोरेन के घर तक फूलों की वर्षा कर एवं मांदर की थाप पर आदिवासी रीति-रिवाज से आगमन के दौरान स्वागत किया गया. मौके पर विधायक की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, विधायक प्रतिनिधि चन्दन सिन्हा, वार्ड सदस्य कुंती देवी, हारून रसीद, भूपेंद्र कुमार, रमन सोरेन, गोपाल महतो, सुगन चन्द, बलदेव सोरेन, बिनोद सोरेन, बिष्टु सोरेन, कृष्णा संतोष महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

शाहिद तिलका मांझी की जयंती मनाई गई