सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को पेटरवार थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक की गई. अंचल अधिकारी अशोक राम ने सभी पूजा पंडालों और शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों से कहा कि पूजा के बाद दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में निर्धारित रूट पर शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन कर दें. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में अपने वोलेंटियर को ड्रेस कोड में रखें और विधि व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें. कहा कि शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों पर पैनी नजर रहेगी.  मौके पर शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, बीडीओ संतोष कुमार महतो, एस आई प्रफुल्ल महतो, भाकपा नेता पंचानन महतो, बिनोद कुमार, लालदेव महतो, मुमताज अंसारी, असित कुमार बनर्जी, हारून रसीद, राजेंद्र कुमार नायक, अनिल स्वर्णकार, श्याम सुंदर मंडल, उदित कुमार सेठी, पवन कुमार, हासिम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित चिल्ड्रन पाराडाइज पब्लिक स्कूल में रविवार को 19 वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. वार्षिक समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने नाटक, व्याख्यान, कविता पाठ, गीत -नृत्य आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों के कार्यक्रम को देख सभी लोग प्रशंसा किये. कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले प्रिंसी एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान आनंद एंड ग्रुप तथा तृतीय स्थान  स्वीटी  एंड ग्रुप को स्कूल के अध्यक्ष ने पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर विद्यालय के संचालक अभिषेक कुमार, अमित कुमार सिन्हा, विकास कुमार, कामेश्वर प्रसाद बक्शी, रणधीर सिन्हा, मनोज महथा, स्वरूप सहाय, अनु प्रसाद, अरविंद कुमार, राहुल बक्शी, सिंटू कुमार ,साजिदा बानो , समाइरा परवीन, अर्चना कुमारी , अबोध गुरु , प्रमिला, नीतू सिन्हा ,  काजल कुमारी, अजमेरून, निगार जहां, शिवदयाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारीद पंचायत के लुकैया आदिवासी टोला में 63 केवीए काे विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काट कर किया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने विधायक डॉ महतो का एन एच 23 से रमन सोरेन के घर तक फूलों की वर्षा कर एवं मांदर की थाप पर आदिवासी रीति-रिवाज से आगमन के दौरान स्वागत किया गया. मौके पर विधायक की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, विधायक प्रतिनिधि चन्दन सिन्हा, वार्ड सदस्य कुंती देवी, हारून रसीद, भूपेंद्र कुमार, रमन सोरेन, गोपाल महतो, सुगन चन्द, बलदेव सोरेन, बिनोद सोरेन, बिष्टु सोरेन, कृष्णा संतोष महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

शाहिद तिलका मांझी की जयंती मनाई गई

पेटरवार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के परिसर से निकाली गयी जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार पहुंची

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मंगलवार को करीब संध्या पांच बजे राज्य के नये मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से रांची में मुलाक़ात की और उन्हें बधाई दी. मुलाक़ात के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन को मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में मंगलवार को चक्षु चिकित्सालय पेटरवार की ओर से आये पूज्य श्री आदर्श चन्द्र जी महाराज एवं श्री रितेश शाह कोलकाता संघ के अध्यक्ष क्रीट मेहता एवं अधिकारी गण दाता के सौजन्य से विद्यालय के सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री, फल आदि उपहार के रूप में दिए गए

लीला जानकी पब्लिक स्कूल रधुनाथपुरम पेटरवार के प्रांगण में शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में सम्मिलित होनेवाले वर्ग दशम् के सभी छात्र-छात्राओं की विदाई सह आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पेटरवार के सेवा निवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहु ने बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कहा कि ने विद्यार्थी सक्रिय रूप से मन लगा कर सतत परिश्रम करेंगे तो सुनिश्चित रूप से सफलता मिलेगी. शिक्षकों के मार्गदर्शन पर अपनी पढ़ाई का प्रबंधन करें.  विद्यालय के निदेशक नीरज सिन्हा ने विद्यार्थियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि आप आगामी परीक्षा में बहुत ही अच्छे और शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाएँगे. यह परीक्षा ही आपका भविष्य तय करेगी. इसलिए पूरी तन्मयता के साथ स्वाध्याय में जुटे रहे. प्राचार्य अमर प्रसाद ने कहा कि उज्जवल भविष्य आपका इंतजार कर रहा है. मेहनत से कभी जी न चुराएँ.   इस अवसर पर कृष्ण कुमार सहित अपने विद्यालय के सभी प्रबुद्ध शिक्षक -शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए उत्तप्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

पेटरवार के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत कूप, आम बागवानी, डोभा, टिसीबी व ट्रेंच कटिंग की कई योजनायें चल रही हैं पर मजदूरी भुगतान समय पर नहीं होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल पंचायतों में  सिर्फ नयी योजनाओं का काम ही यदा कदा चल रही है बाकि पुरानी योजनाओं का काम मजदूरी भुगतान नहीं होने पर रुका हुआ है.  एक आंकड़ा के अनुसार अरजुवा पंचायत में 8 लाख 83 हजार 44 रूपये, चांदो में 3 लाख 39 हजार 7 सौ 20 रूपये, दारीद 2 लाख 56 हजार 2 सौ 12, ओरदाना 7 लाख 51 हजार 32, पतकी में 12लाख 26 हजार 3 सौ 76, सदमाकला में 2 लाख 85 हजार 4 सौ 56, उलगड्डा में 5 लाख 76 हजार 3 सौ 45 एवं उत्तासारा पंचायत में 3लाख 85 हजार 5 सौ 9 रूपये. कुल 79 लाख 91 हजार 9 सौ 64 रूपये  सिंचाई कूप, आम बागवानी, डोभा, टिसीबी व ट्रेंच की योजनाओं में बकाया है. यह बकाया गत चार माह से है.   पेटरवार प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने पर मजदूर लगातार काम पर जाने से कतराने लगते हैं चुंकि उनका घर मजदूरी से ही चलता है. बीच में कुछ राशि आयी जिससे कुछ राहत मिली पर पर्याप्त भुगतान नहीं हो पाया. इस तरह से गत चार माह से योजनाओं के कार्यन्वयन में ज्यादा परेशानी बढ़ी है. जैसे ही राशि उपलब्ध होगी अविलम्ब भुगतान कर दिया जायगा और कार्यों को गति दी जायगी.

झारखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बनाये जाने पर पेटरवार प्रखंड झामुमो के प्रधान कार्यालय में झामुमो कार्य कर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. कार्य कर्ताओं ने मिठाई बाँट कर खुशी का इजहार किया. बधाई देने वालों में प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, प्रकाश महतो, राकेश सेठी, हासीम अंसारी, शिवचरण महतो, गंगाधर महतो, शक्तिधर महतो, पूर्व मुखिया पंचानन महतो, टुनटुन जायसवाल, हेमा कुमारी, दीपक वर्मा, दुख्तार अंसारी, हसनुल अंसारी, शौकत अंसारी, अजय बेसरा, मंसूर आलम आदि शामिल हैं.