आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र गत 25 जून से लेकर 24 जुलाई तक चलने वाले मतदाता संक्षिप पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के  मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले मतदान केंद्र संख्या 236, 240, 251 और 252 का निरीक्षण किया गया. इन मतदान केंद्रों के बीएलओ व  पर्यवेक्षक की ओर से घर -घर किए जा रहे सर्वे का निरीक्षण किया.

बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष जयदेव राय के निर्देश पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह को सफल बनाने को ले कर एक बैठक की गयी. आगामी 15 जुलाई को गोमिया विधानसभा कार्यकर्ता सम्मान समारोह पेटरवार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस समरोह में मुख्य रूप से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, बोकारो विधायक सह कार्यक्रम संयोजक बिरंची नारायण, विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी मौजूद रहेंगे.  बैठक में कार्यकर्ता सम्मान समारोह के संयोजक लक्ष्मण कुमार नायक, सह संयोजक अनिल स्वर्णकार, आनंद महतो, परमेश्वर नायक, प्रदीप कुमार नायक, अनिल जायसवाल, मोहन राम, बिनोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सांसद- विधायक कार्यालय कक्ष में गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने सीओ अशोक राम के साथ आपदा से संबंधित मामले को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान अंचल अधिकारी अशोक राम ने विधायक लंबोदर महतो को बताया कि आपदा प्रबंधन से संबंधित अभिलेख अनुमंडल कार्यालय बेरमो मुख्यालय तेनुघाट भेज दिया गया. समीक्षा के दौरान विधायक ने पाया कि सड़क दुर्घटना के शिकार हुए 10, सर्पदंश के 01 वज्रपात के 01 और नदी, तालाब, डोभा और कुंए में गिरने से हुई मौत के 8 मामले लंबित है. जिसके कारण उनके आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा राशि नही मिल पाई है. इस मामले को लेकर विधायक ने बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी और जिला आपदा पदाधिकारी से बात कर   जल्द मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. विधायक ने अनुमंडल पदाधिकारी से कसमार का मामला उठाते हुए कहा कि कसमार अंचल में आपदा से संबंधित अभिलेख अनुमंडल कार्यालय को भेजा जा चुका है लेकिन अनुमंडल कार्यालय से सारे दस्तावेज गायब है. विधायक ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि इस मामले की खुद जांच करें ताकि प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि मिल सके.

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा पंचायत में बकरी व सूअर का वितरण किया गया. जिसमें गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो व मुखिया देवेंद्र नायक ने 20 यूनिट बकरी और 5 यूनिट सुअर का वितरण संयुक्त रूप से किया. प्रत्येक लाभुक को बकरी में चार मादा और एक नर दिया गया. जबकि सुअर के लाभुक को चार मादा और एक नर सूअर दिया गया.   मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनंत सागर ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत एसटी व एससी लाभुकों को 90 फीसदी अनुदान पर और सामान्य वर्ग के लिए 75 फीसदी अनुदान पर बकरी, सूअर  दिया जा रहा है. मौके पर दांन्तु मुखिया चंद्र शेखर नायक, समाजसेवी कपिलेश्वर महतो, विक्रम नायक, अकलेश्वर महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम.रंगीला ने बताया कि आईएएस अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है। बता दें कि हेमंत सोरेन के सीएम पद की शपथ लेते ही सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम.रंगीला ने बताया कि चंदनक्यारी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चंदनक्यारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तृप्ति पांडेय के निर्देश में आयोजित शिविर में पहुँचे चिकित्सकों ने बारी-बारी से छात्राओं की जाँच की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी से नई दिल्ली में मिलकर उनके साथ झारखंड में लघु व सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देने और झारखंड में ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने और रोजगार के अवसर पैदा करने को लेकर चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को झारखंड में गंभीरता और कुशलता के साथ चलाने की जरूरत है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिवनारायण महतो जानकारी दे रहे हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरीडीह में तम्बाकु नशामुक्ति केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने रिबन काट शुभारंभ किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि नबादी प्रखंड की खरपिटो पंचायत के तहत अरगामो गांव के लिए स्वीकृत स्वास्थ्य उप-केंद्र भवन के निर्माण के लिए जगह का चयन करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।