Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत अंतगर्त वार्ड 10 पकड़ी टोला व डुमरिया पंचायत के डुमरिया गांव में बुधवार की दो पहर लगी भीषण आग से 75 लोगों का घर जलकर राख हो गया कोटवा प्रखंड के बथना गांव में गुरुवार को भीषण अग्निकांड में पांच दर्जन से अधिक घर जल कर खाक हो गया। आग की लपटें दोपहर बाद एक घर से निकली और डक देर बाद एक - एक कर साठ से ज्यादा घरों को आगोश में ले लिया। भीषण गर्मी और जोरदार पछुआ हवा के बीच उठ रही आग की तेज लपटों और धुएं की गुब्बार के आगे ग्रामीण बेबस नजर आए।थोड़ा बहुत समान किसी तरह बच पाया लेकिन अधिकांश समान जल कर राख हो गया। दर्जनों मवेशी जल गए जिसमें भैंस, बकरियां, मुर्गियां, बाइक, सायकिल, कपड़ा, बर्तन, अनाज, कपड़ा आदि जल गया। घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ढाका बैरियर के समीप मंगलवार की देर संध्या मदन चौधरी के घर में लगी आग में करीब 86 लाख रूपये की सम्पत्ति जल गयी। आग गैस सिलेंडर से हुयी रिसाव के कारण लगी थी। सिलेंडर विस्फोट के कारण आग बेकाबू हो गयी और इसमें मदन चौधरी व उनके पुत्र विक्रम कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गये।

नेपाल के वीरगंज के बाइपास रोड स्थित नबील बैंक की शाखा से 1.34 करोड़ रुपए की चोरी में पुलिस ने महिला समेत तीन बदमाशों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। बैंक में 28 अप्रैल को चोरी हुई थी। बदमाशों के पास से आग्नेयास्त्रत्त्, कारतूस व चोरी के 18 लाख 23 हजार नेपाली रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, झरोखर थाना क्षेत्र के मंटू कुमार, अर्जुन कुमार व दरपा थाना क्षेत्र की सविता देवी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। बैंक के रुपये से ही कई सामान खरीदे हैं। दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी में छापेमारी कर 17 लाख 28 हजार 200 नेपाली मुद्रा के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर 95,000 नेपाली मुद्रा बरामद किया गया।  देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार मोतिहारी। मुफस्सिल पुलिस ने देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ बदमाश को एक मई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश का नाम सुनील सहनी है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मधुबनी घाट वार्ड नम्बर दो से बदमाश को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से देसी पिस्तौल, कारतूस व सेलफोन बरामद किया गया। छापेमारी टीम में सदर टू के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, मुफस्सिल एसएचओ मनीष कुमार, प्रशिक्षु एसआई प्रत्युष कुमार विक्की आदि शामिल थे।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि स्टेशन रोड स्थित चीनी मिल मस्जिद के बगल में स्थित साइकिल स्टैंड में आग लग गई, जिसमें आठ मोटरसाइकिलें और चालीस से अधिक साइकिलें जल गई । इस हादसे में दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में भीषण आग लगी है। 50 से अधिक घर जल कर राख हो गए। आग की लपट देख आसपास के लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगह भागते दिखे। आग की लपटें देख ग्रामीण आग बुझने नहीं जा पा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था। संग्रामपुर प्रखंड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के वार्ड-10 और डुमरिया पंचायत के वार्ड नं-3 में आग लगी है। भवानीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राय सुबोध कुमार उर्फ मुनानी शर्मा कहा कि आगजनी की घटना में काफी लोगों का घर जल कर राख हो गया है। सिर से छत तो गया ही है, खाने पीने पर भी आफत हो गई है।

लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्णढंग सै सम्पन्न कराने को लेकर रक्सौल पुलिस ने थाना क्षेत्र के नौ लोगों को मतदान के दिन थाना बदर करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण को प्रेषित किया है। थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि इस सिलसिले में थाना क्षेत्र में लगभग सात सौ लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। ताकि चुनाव के वक्त किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो सके।मतदान के पूर्व थाना बदर प्रस्ताव के स्वीकृत होते प्रस्तावित लोगों को मतदान के दिन थाना क्षेत्र से बाहर कर दिया जाएगा। ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न न हो सके। संवेदनशील मतदान केन्द्र पर सुरक्षा को पुख्ता प्रबंध करें।

राजमार्ग पर छपवा की ओर आ रही ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। युवक नगर के वार्ड संख्या तीन के कुरुमटोला गांव निवासी चंद्रभूषण तिवारी का पुत्र शैलेश तिवारी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद असंतुलित होकर ट्रक सड़क किनारे लगे सिग्नल से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार बताया जाता है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शैलेश नगर पंचायत द्वारा टैक्सी स्टैंड से वसूली के लिए दहाड़ी पर राजमार्ग पर गाड़ियों से वसूली करता था। वसूली करने के दौरान आ रही दूसरी गाड़ी के चपेट में आने से मौत होने की चर्चा है। मौत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर है। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मंतोष यादव ने बताया कि बेहद मुफलिसी में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का पेट पाल रहा था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर तरफ तैयारियां चल रही है। इसको लेकर लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व अपराध की रोकथाम को लेकर एसएसबी 71वीं बटालियन पीपराकोठी के अधिकारियों के साथ पीपराकोठी में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बैठक की। एसपी कांतेश कुमार मिश्र, एसएसबी के उप-महानिरीक्षक दीपक कुमार, एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, सदर-2 डीएसपी पीपराकोठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर कई कदम उठाये गये हैं। इसको लेकर जिले के सभी थाना व ओपी को अलर्ट किया गया है। मतदान व विधि-व्यवस्था को प्रभावित करनेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराधियों को चिंहित कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गंभीर कांड में फरार चल रहे वांटेड़ अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मद्य निषेध अधिनियम कानून के पालन को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है, जो जिले के हॉट स्पॉट को चिहिंत निश्चित समय अंतराल पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है। विभिन्न थाना व ओपी के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच के लिए 39 उड़न दस्ता दल व 39 स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है।

पिपरा। पिपरा थाना के भेरखिया गांव में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से उसके ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक उसी गांव का गुल्ली मांझी उर्फ राजा मांझी(28) है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक के शव को इसी गांव के एक मकई के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर इसी गांव के एक किसान का है। मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि नहीं हो सकती है ग्रामीणों में दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक के शव को छुपाने की नाकाम कोशिश किए जाने की भी चर्चा है।