चोरी की बाइक ए जेवर के साथ तीन अपराधी दबोचे गए चोरी की बाइक व जेवर के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर के थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धड-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जिले के जितना थाना की पुलिस को कामयाबी मिली है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जितना पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुये थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। बाद में टीम के सदस्यों ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर झखरा चौक के समीप से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अपराधियों में जितना थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार, विजय कुमार व आदित्य कुमार है। गिरफ्तार अपराधियाें की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव स्थित उनके घर से चोरी की एक बाइक व सोने के आभूषण , चोरी का मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा व फोटोग्रॉफी का कैमरा को बरामद किया गया है। बरामद आभूषण में सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, टॉप्स, चांदी की बिछिया शामिल है। अपराधियों की गिरफ्तारी से जितना थाना में दर्ज गृहभेदन के कांड संख्या 177/2024 का उद्भेदन हुआ है। जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को दी। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी के अलावे जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा विकास आनंद थे।

सदर अस्पताल के आईसीयू में इलाजरत कर्मी की मंगलवार की देर रात दो बजे मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पताही के नोनफरवा में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से दो बकरी, दो घर सहित घर मे रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। मंगलवार दोपहर नोनफरवा सुरेश पासवान के घर में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड के द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दो फुस की झोपड़ी, दो बकरी सहित घर मे रखे अनाज, बर्तन,कपड़े, कागजात सहित सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही एक भैंस भी अधजला हो गया जिसका इलाज किया कराया जा रहा। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर बैठा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अंचलाधिकारी नाज़नी अकरम सूचना पाकर स्वयं कर्मचारी के संग पहुंच क्षति का आकलन किया। साथ ही पीड़ित को फिलहाल प्लास्टिक प्रदान किया तथा कहा कि यथा सम्भव सरकारी सहायता लाभुक को जल्द दिया जायेगा।

बिहार राज्य के जिला पूर्वी चम्पारण से राजेश , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि अनुमंडल मुख्यालय रक्सौल का प्रखंड सह अंचल कार्यालय इन दिनों जर्जर भवन में चल रहा है। करीब साढ़े छह दशक पूर्व में निर्मित इस भवन के छत से बरसात के मौसम में पानी टपकने के कारण उसमें रखे जरूरी अभिलेख सड़ गल जाते है। वहीं जर्जर इस भवन के छत का छज्जा टूटकर गिरने से अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है। साथ ही भवन की सतह नीचे होने के कारण हल्की बारिश में ही जलजमाव हो जाता है। जिससे अधिकारियों व कर्मियों को अपने कार्यों के निष्पादन में काफी परेशानी होती है। लेकिन नये भवन निर्माण की दिशा में अबतक कोई अग्रतर कार्यवाही आरंभ नहीं हो सकी है। जबकि इस कार्यालय के नये भवन निर्माण की विभागीय स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल लोगों की सुरक्षा की अनदेखी जारी है।

जब शिविर में अड़सठ युवाओं का चयन किया गया, जब निजी क्षेत्र की कंपनी ने जिला योजना कार्यालय सभागार में शिविर का आयोजन किया, तो एक सौ आठ मैट्रिक और इंटर पास युवाओं का भी संसाधन व्यक्ति के पद पर नियुक्ति के लिए चयन किया गया।

पुलसि ने अपराध की साजिश रचते आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कटहरिया टोला के समीप से हुई है। उनसे हथियार व कारतूस भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके आधार पर सदर-2 डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। लखौरा थाना की पुलिस ने लक्ष्मीपुर के समीप घेराबंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने कई अहम सुराग दिये हैं। इसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इन अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी गिरफ्तार अपराधियों में छौड़ादानो थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न कुमार, भागी लाल कुमार उर्फ दीपक कुमार, राहुल कुमार 1, रंजीत कुमार, राहुल कुमार 2, लखौरा थाना क्षेत्र के रुपेश कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू व एक पंजा बरामद किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश पांडेय, लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, दारोगा सुरेश यादव सहित अन्य शामिल थे। उल्लेखनीय है कि लोस चुनाव को लेकर पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ के लिए अभियान चला रही है।

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ढाका विधायक सह याचिका समिति के सदस्य पवन कुमार जयसवाल ने विद्यालयों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने की मांग सरकार से की है। शिक्षा विभाग के मंत्री व अपर मुख्य सचिव को प्रेषित पत्र में श्री जयसवाल ने कहा है कि बढ़ती गर्मी के कारण विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी काफी कठिनाई हो रही है। गर्मी के मौसम में विद्यालयों के मॉर्निंग शिफ्ट में संचालन की पूर्व से परम्परा रही है लेकिन इस वर्ष ऐसा आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है।

थाना क्षेत्र के लखौरा गणेश टोला लखौरा के नौरंगिया गांव में गुरुवार की सुबह स्वास्थ्यकर्मी के पुत्र को सीने में चाकू मारकर जख्मी कर दिया। मोतिहारी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। वह प्राइवेट बिजली मिस्त्रत्त्ी का काम करता था। घटना से आक्रोशित लोगों ने मोतिहारी-छौड़ादानो पथ को जाम कर दिया। लखौरा पुलिस ने मोतिहारी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मृतक पप्पू कुमार (22) का शव कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। पोस्टमार्टम के बाद लखौरा पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक का शव घर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। पप्पू को दो संतान है। पप्पू के पिता राजदेव पंडित स्वास्थ्य विभाग में कर्मी हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है। पप्पू के परिजनों के आवेदन मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Transcript Unavailable.

student,कक्षा नौ में दो बच्चों ने मारी बाजी जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन के लिए परीक्षा का परिणाम विभाग ने घोषित किया है। जिसमें 80 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परंतु 79 छात्र ही उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त कर पाएं है। प्राचार्य एस त्यागराजन ने बताया कि सत्र 24-25 के लिए वर्ग नौ में दो अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें साहिल राज(118836) व श्रुति कुमारी(119094) उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा छह में 79 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनका रॉल नम्बर जे1232443, एन1232499, एन1232551, जे1232605, जे1234681, एन1234743, एम1236364, जे1236538, एन1232534, एन1234742, जे1235052, जे1235118, जे1235837, के1232552, के1233779, के1235456, एन1232695, आई1232874, जे1232882, एल1235502, एन1232295, आई11232334, जे1232489, एम1232657, जे1232790, आई1232951, आई1233058, के1233106, एम1233201, जे1233237, जे1233477, आई1233528 के1234011, जे1234186 जे1234276, आई1234400, जे1234509, जे1234545, जे1234731, जे1234843, एम1234915, एम1235140, के1235214, जे1235405 जे1235532, जे1236020, जे1236266, जे1236460, जे1236526, एन1232490, जे1232514, एन1232668, जे1232715, एन1232781, एन1232875, जे1232910, जे1232929, एन1232937, एन1233060, एन1234199, एन1234697, एन1234851, जे1234973, एन1236462, एन1236469, के1232724, के1233749, के1234672, के1234722, के1234729, के1235124, के1235135, के1235353, के1236569, एल1232267, एल1233428, पी1234128, पी1234755, पी1234828 हैं। बताया कि सफल अभ्यर्थियों को चार अप्रैल से छह अप्रैल तक उपस्थित होना है। —-- नवोदय में पहाड़पुर से सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने मारी बाजी पीपराकोठी, एक संवाददाता। नवोदय में वर्ग छह में नामांकन के लिए परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें पहाड़पुर से सबसे अधिक 8 बच्चों ने बाजी मारी हैं। वही आदापुर से 2, अरेराज से 2, बंजरिया से 7, बनकटवा से 3, चकिया से 5, छौड़ादानो से 7, चिरैया से 3, ढाका से 2, घोड़ासहन से 2, हरसिद्धि से 1, कल्याणपुर से 3, केसरिया से 3, मधुबन से 1, मेहसी से 1, मोतिहारी से 2, पहाड़पुर  से 8, पकड़ीदयाल से 4, पताही से 2, रामगढ़वा से 5, रक्सौल से 1, सुगौली से 1, तुरकौलिया से 3, पीपराकोठी से 1, फेनहारा से 1, तेतरिया से 1, कोटवा से 4, संग्रामपुर से 3 बच्चे सफल हुए हैं।