अरेराज में गृह विभाग पटना के कलाकारों द्वारा शुक्रवार की देर शाम एक पिक्चर पैलेस में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एसडीओ, डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ व मुख्य पार्षद रण्टू पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती व जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा सहित अन्य राष्ट्र भक्ति गीतों को सुनकर श्रोता झूम उठे। गृह विभाग के राजेश वर्मा का भी नृत्यों कार्यक्रम सफल रहा।

अरेराज। फेयर प्राइस डीलर्स एशोसिएशन अरेराज की बैठक आयोजित की गई। इसमे संग्रामपुर,अरेराज, हरसिद्धि व पहाड़पुर प्रखण्ड के पीडीएस दुकानदारों की उपस्थिति रही। बैठक के बाद पीडीएस दुकानदार संघ के अनुमंण्डल अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि नौ सूत्री मांगों के समर्थन में सभी पीडीएस दुकानदारों ने 1 जनवरी से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिसमे डीलर को राज्य कर्मी का दर्जा देने आदि मांगें है।

पूर्वी चंपारण के केसरिया को पर्यटकीय सुविधाओं की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26.67 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बौद्ध स्तूप परिसर के विकास का काम अच्छे से कराएं ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा नहीं हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सड़क से केसरिया बौद्ध स्तूप तक बेहतर पथ का निर्माण कराएं। स्तूप के चारों तरफ लोग घूम सकें, इसके लिए सुगम रास्ते बनाएं। पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराएं, ताकि रात में लोग इसे ठीक से देख सकें।

-ऑपरेशन के दौरान नर्सिंग होम में प्रसूता की हुई मौत -अरेराज के एक निजी अस्पताल की है घटना -मृतका मलाही थाना क्षेत्र के रमसिरिया गांव के राजेश साह की पत्नी लीलावती देवी बताई गई है -आरोपित डॉक्टर व नर्सिंग होम मालिक पर एफआईआर हुआ दर्ज

बिहार राज्य के चम्पारण जिला के अरेराज प्रखंड के नवादा पंचायत से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि लम्पी वायरस से बचाव के लिए क्या किया जाए ?

Transcript Unavailable.

अरेराज में कस्तूरबा गांधी की 80 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच

जिला जज ने रविवार को बाबा सोमेश्वर नाथ के दरबार में हाजिर होकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कामना परक पंचमुखी शिवलिंग का जलाभिषेक किया । दर्शन पूजन करने के बाद सिविल कोर्ट अरेराज के भव्य परिसर व भवन निर्माण को लेकर प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।साथ ही अधिकारियों से विन्दुवार जानकारी ली। अनुमण्डल कार्यालय अरेराज के प्रशासनिक भवन से सटे उत्तर व नर्सरी के समीप स्थित लगभग छह एकड़ रैयती भूमि का जिला जज देवराज त्रिपाठी ने अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया।उल्लेखनीय है कि सिविल कोर्ट के भवन व परिसर के निर्माण को लेकर भूमि चयन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पिछले कई वर्षों से से प्रक्रिया चल रही है।निरीक्षण के अवसर पर अवर न्यायधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार सुधांशु , मुंसिफ अरेराज हेमंत कुमार, एसडीओ संजीव कुमार,डीएसपी रंजन कुमार,डीसीएलआर सदर संजय कुमार आदि मौजूद थे।

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अरेराज का अनुश्रवण बुधवार को संचालक व वार्डेन सहित बच्चियों की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि उपस्थित बच्चियों की संख्या 80 पायी गयी। वहीं नामांकित बच्चियों की कुल संख्या 100 के बदले अनुश्रवण के समय 80 बच्चियां उपस्थित पायी गयी। उपस्थित बच्चियों ने बीईओ से विद्यालय में रैक व चहारदीवारी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।जांच के क्रम में रसोइया निभा कुमारी अनुपस्थित पायी गयी।बीईओ ने चादर, तकिया, गद्दा,पंखा व कम्बल की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बीइओ की उपस्थिति में छात्राओ ने मीनू के अनुसार खीर पूड़ी भोजन का भी स्वाद चखा।

बिहार पर्यटन भवन के सभागार में बुधवार को विधायक सुनिल मणि तिवारी ने नगर पंचायत चुनाव में जीतकर आये मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व पार्षदों का सम्मान समारोह कर सम्मानित किया। पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा अमृत सिटी, गली नली सड़क, से संबंधित कार्य करने की बात कही। विधायक श्री तिवारी ने मोतिहारी के नवनिर्वाचित उपमेयर लालबाबू गुप्ता, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अमितेश कुमार पांडेय, उपमुख्य पार्षद अहमद अली राजा सहित अन्य को सम्मानित किया।