चकिया पुलिस ने बुधवार टेम्पो चोरी मामले में युवक विकास कुमार को शीतलपुर से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार टेम्पो चोरी मामले में दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। तीसरा आरोपी विकास लगभग पन्द्रह दिनों से फरार चल रहा था जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया।मामले का अनुसंधान एएसआई हरेश शर्मा कर रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया कर रही है।
बांसघाट बाजार से पुलिस ने मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त किया है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। मंगलवार देर रात पुलिस को पिकअप वाहन में पशुओं के तस्करी की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशु लदे पिक अप को जब्त कर मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। चकिया इंस्पेक्टर सहथानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पशु अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मोतिहारी। श्री हरिहर सेवा ट्रस्ट (रढियां चौंक )के तत्वावधान में हर साल कि भांति इस वर्ष भी सामुहिक उपनयन संस्कार जनेऊ करने के लिए श्री सोमेश्वर नाथ संस्कृत विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र मिश्र ने किया। हर साल कि भांति इस वर्ष भी सामुहिक उपनयन संस्कार सोमेश्वर नाथ संस्कृत विद्यालय के परिसर में 108,वटुको का किया जाएगा। पंडित श्री मिश्र ने कहा कि जिन्हें अपने बालकों का उपनयन संस्कार कराना हो वो संस्थान से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा लें। वटुकों का वस्त्रत्त् इत्यादि जैसे जूता, मोजा कुर्ता, धोती, गंजी, टोपी, गजला दिया जाएगा।
मोतिहारी। शहर के छतौनी स्थित मेयर प्रीति कुमारी के आवास पर बुधवार को नगर निगम के पार्षदों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के सभी 46 वार्ड पार्षद थे। मौके पर मेयर प्रीति कुमारी पति देवा गुप्ता के द्वारा बारी-बारी से नवनिर्वाचित पार्षदाें को गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही नगरवासियों को शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मेयर प्रीति कुमारी ने बताया कि सबसे पहले नगर के नाले की सफाई,टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत तथा जाम की समस्या को विकास के प्रथम प्राथमिकता में लिया गया है। इसके लिए एक हेल्प नम्बर 9708800007 जारी कर दिया गया है। उन्होंने मोतीझील के विकास और नगर के सौन्दर्यीकरण पर भी चर्चा की तथा बताया कि जाति व धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने जो बहुमत दिया है,वे उसे भूल नहीं पायेंगी। अध्यक्षता राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव व संचालन रिपुसूदन तिवारी ने किया। इस अवसर पर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष हमीद रजा, मुन्नीलाल यादव ,मुखिया राजू बैठा व राहुल सिंह सहित अनेक उपस्थित थे।
राज्य खाद्य निगम द्वारा 4 एजीएम सीएमआर की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुल क्रियाशील पैक्स 373 हैं। 7311 किसानों से 71954 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है। इसके तहत 5060 किसानों को 10450 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। कहा कि 180 लॉट का सीएम आर पैक्स को प्रेषित की जा चुकी है। जिसमें 145 लॉट सीएमआर एसएफसी में जमा हो चुका है। डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले पैक्स को सम्मानित किया जाए एवं खराब प्रदर्शन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई की जाए। धान खरीद को लेकर जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक, अधिक से अधिक किसानों का कराएं ऑनलाइन निबंधन, बेहतर कार्य करनेवाली समितियां होंगी सम्मानित
मोतिहारी। जिला टास्कफोर्स धान खरीद कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित की गई। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों का ऑनलाइन निबंधन सुनिश्चित करें। लक्ष्य के अनुसार धान खरीद हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि राइस मिलों से एकरार नामित 215 समितियों को 317 लॉट के समतुल्य गन्नी बैग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है । समितियों का राइस मिल के साथ टैगिंग शीघ्र सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला सहकारिता विभाग मोतिहारी द्वारा इस वर्ष 2 लाख 51हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य है। निबंधित पैक्स 415 व 27 व्यापार मंडल के जरिए धान की खरीद की जा रही है। इन समिति में उपलब्ध भंडारण क्षमता समितियों में 200 एवं 500 एमटी का गोदाम उपलब्ध है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य में साधारण धान 2040 रुपए व धान ग्रेड ए 2060 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित है। जिला में उसना 10 व 28 पैक्स अरवा राइस मिल ऑनलाइन निबंधित है। बताया कि 8 उसना राइस मिलों से 317 समितियों का टैगिंग कर दिया गया है। जिला में सहकारिता पोर्टल पर निबंधित किसानों की संख्या 30095 है। चयनित समितियों को दिए गए लक्ष्य का 40 प्रतिशत कैश क्रेडिट उपलब्ध करा दिया गया है। 378 पैक्स एवं 09 व्यापार मंडल का अधिप्राप्ति के लिए चयन कर लिया गया है। उन समितियों की संख्या जो पूर्व प्रबंधकारिणी द्वारा ऋण वापसी नहीं करने के कारण डिफॉल्टर 15 समिति है। जिले में वर्ष 2022-23 में धान का संभावित कुल उत्पादन 6 . 8 9 लाख एमटी है। जिला में राज्य खाद्य निगम का 9 गोदाम है। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीके झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी आरएन पांडेय, डीएम एसएफसी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव थे।
मोतिहारी। सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जाति आधारित गणना-2022 के प्रथम चरण कार्य की सफलता के लिए बुधवार को जिला,अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जाति आधारित गणना के लिए सहायक, पर्यवेक्षक व अन्य गणना कर्मियों द्वारा जिला, प्रखंड व नगर निकाय स्तर पर मकान व भवन का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि एक भी घर व परिवार गणना से वंचित ना रहे। साथ ही प्रविष्टि का दोहरीकरण से बचा जा सके। राज्य भर में सभी व्यक्तियों का जाति आधारित गणना किया जाना है, चाहे वे किसी भी जाति या संप्रदाय के हो। गणना के समय बिहार के वैसे निवासी जो किसी कारणवश राज्य या देश से अस्थाई प्रवास की स्थिति में हों, उनकी भी गणना की जाएगी। निर्देश देते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से कहा कि जाति आधारित गणना के निमित्त अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भरत भूषण, डीआईओ रविकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व कोषांग पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।
मोतिहारी।अपनी बारह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा पार्टी ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया।अध्यक्षता राम चन्दर प्रसाद कुशवाहा ने किया। मांगों में मुख्य रूप से प्रखण्ड क्षेत्र के सभी वृद्धा पेंशन धारियों के पेंशन की त्रुटियों को सुधार कर पेंशन का भुगतान करना,अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने वाले दुकानदार को चिह्रित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करना,नीलगाय द्वारा किये जा रहे फसल नुकसान को देखते हुए नीलगाय को मरवाने या उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ने,लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की बकाया राशि का भुगतान करें।
मोतिहारी। डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा मंगलवार देर रात्रि में शहर के विभिन्न जगहों पर ठंड से बचाव के लिए गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने बापूधाम रेलवे स्टेशन, गांधी चौक मीना बाजार में ठंड से ठिठुरे असहाय, जरूरतमंद ठेला चालकों व रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग धीरज कुमार, डीआईओ रविकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
जन शिक्षा निदेशालय एवं प्रथम के सहयोग से मंगलवार को खेलेगा बिहार-पढ़ेगा बिहार, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सात जनवरी तक चलेगी, जिसमे मुख्य रूप से कक्षा 3 से 5 तक के बच्चे शामिल होंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता मे सरकारी स्कूल, निजी स्कूल के छात्र व अन्य जगहों पर पढ़ने वाले छात्र भी भाग ले सकते हैं। क्विज मे भाग लेने के लिए बच्चे ऑनलाइन क्विज लिंक पर जाकर हिस्सा ले सकेंगे। क्विज मे गणित से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। क्विज में गणित से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे जिसमे संख्या ज्ञान ,जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के सवाल शामिल होंगे । सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। क्विज में एक मोबाइल से अधिकतम बीस बच्चे हिस्सा ले सकेंगे।