नव निर्वाचित वार्ड पार्षद की सड़क हादसे में मौत। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चंपारण मोबाइल वाणी से बृजलाल पंडित जी के द्वारा बताया गया की किचेन गार्डन हम सब लोगो के जीवन में बहुत उपयोगी है इसे सभी परिवार को इस का उपयोग करना चाहिए। ताकि काम खर्च में हम अपने परिवार को स्वस्थ रख सके।
मोतिहारी। मेहसी पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए शराब का बड़ा खेप बरामद किया है। जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मेहसी थानेदार ने गुप्त सूचना के आधार पर ताजपुर व अमवा में छापेमारी की। दोनों स्थानों से पर 5 लाख का विदेशी शराब बरामद हुआ। शराब को पुआल व झोपड़ी में छुपाकर रखा गया था।शराब तस्कर की पहचान कर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। बताया जाता है कि मेहसी थाना पुलिस ने ताजपुर और आमवा से पुलिस ने 905 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी रक्सौल एनएच पर सुगौली हाईवे ग्रीन बेल्ट बनेगा। आईओसीएल यह काम करेगा। शंकर ढाबा से छपरा बहास एनएच रोड के दोनों किनारे पौधे लगाकर हरा-भरा बनाया जायेगा। वन विभाग के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। ग्रीन बेल्ट के रूप में इस हाईवे को कवर करने में 1 करोड़ 44 लाख 70 हजार 27 रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत बंजरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित शंकर ढाबा से सुगौली प्रखंड के छपरा बहास हाईवे पर 10 किलोमीटर की लंबाई में पौधरोपण किया जायेगा। एनएच के दोनों किनारे पौधे लगाए जायेंगे। एनएच किनारे 5126 गैबियन व माउंट पौधरोपण होगा: ग्रीन बेल्ट के रूप में तब्दील करने के लिए एनएच के दोनों किनारे कुल 5126 पौधे लगाए जायेंगे। इनमें 3000 गैबियन व 2156 पौधे माउंट बनाकर लगाए जायेंगे। दोनों तरह के पौधरोपण के लिए कहीं मुलायम मिट्टी व कहीं हार्ड मिट्टी का उपयोग किया जायेगा। ग्रीन बेल्ट के रूप में हाईवे को विकसित करने के लिए पांच साल की योजना बनाई गई है। इसके तहत कुल बजट की राशि को पांच साल में खर्च की जायेगी। वर्ष 2022-23 में 1 करोड़ 12 लाख 34 हजार 405 रुपए खर्च होंगे। वर्ष 23-24 में 956856 रुपए, वर्ष 24-25 में 890867 रुपए , वर्ष 25-26 में 668623 रुपए व वर्ष 26-27 में 719276 रुपए खर्च का एस्टीमेट है। आईओसीएल मुहैया कराएगी राशि: आईओसीएल कंपनी प्राक्कलित राशि 1.44 करोड़ रुपये वन विभाग को मुहैया कराएगी। वन विभाग पौधे लगाने से लेकर उसकी देखभाल करेगा। ग्रीन बेल्ट बनने से पर्यावरण को काफी लाभ होगा। वाहनों से निकलने वाली जहरीली गैस का पेड़-पौधे अवशोषण करेंगे। इससे वातावरण स्वच्छ व शुद्ध रहेगा।
आगामी एक फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है।जिले में कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें, सदर अनुमंडल में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अन्य अनुमंडलों में कुल 25 परीक्षा केंद्र बने हैं। इस बार लड़कों के लिए 23 व लड़कियों के लिए 31 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा में कुल 56034परीक्षार्थी शामिल होंगे।साइंस में 15,685, आर्ट्स में 37610, कॉमर्स में 2733 व वोकेशनल कोर्स में 6 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीईओ संजय कुमार के अनुसार परीक्षा की तैयारी की समीक्षा के लिए 5 जनवरी को अपराह्न 1 बजे से एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में बैठक होगी। जिसमें सभी केंद्राधीक्षक भाग लेंगे। सिकहरना अनुमंडल में 4 परीक्षा केंद्रसिकरहना अनुमंडल में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें, उच्च विद्यालय ढाका में जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन,उवि चिरैया कोठी, एमआरडीएसबीडी जयप्रभा उ वि घोड़ासहन, गांधी उच्च विद्यालय भेलवा सर्किल, उ मा वि फुलवरिया ढाका,उ मा वि तेलहारा कला ढाका,यूएचएस चंदनबारा उर्दू ढाका, एसपी पब्लिक स्कूल ढाका(छात्रा) में उ वि ढाका व मौलाना आजाद उर्द उ वि खैरवा, महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया कोठी(छात्रा) में बीएमआर इंटर कॉलेज ढाका, मुन्नीलाल सिंह उ वि कुंडवाचैनपुर, ठाकुर राम मथुरा प्रसादउ वि घोड़ासहन व बाबा मस्त राम इंटर कॉलेज ढाका(छात्रा) में उ वि सिरौना,श्री सर्वजीत उ वि भंडार, राजकीय कन्या उ वि करमवा, उ मा वि बड़हरवा, उ मा वि लक्ष्मीपुर लौखान, उ मा वि टोनवा व उ मा वि समनपुर का परीक्षा केंद्र बना है।
चकिया अनुमंडल में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें, बीएएपी उच्च विद्यालय बाराचकिया(छात्रा) में एफकेजीके उ वि सिसवापटना,सिसवा पटना, तिरहुत उ वि मेहसी, शहीद भगत सिंह उ वि कढ़ान बैरिया, सर्वोदय प्लस टू उ वि जहिंगरा दामोदरपुर, डीपी उ वि हुसैनी, डीपीटीएस कॉलेज बाराचकिया (छात्रा) में श्री महावीर उ वि पीपरा, रामरुप बालदेव उ वि बालाकोठी, उ वि केसरिया, उ व पीपराखेम, बाबूलाल साह कन्या उ वि (छात्रा) में डीपीटीएस इंटर कॉलेज बाराचकिया, एमजी कॉलेज मेहसी का केन्द्र बनाया गया है।
31 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को डीएम के समक्ष समाहरणालय स्थित अंबेडकर चौक पर दिव्यांगजनों ने धरना दिया गया। अध्यक्षता प्रदेश महासचिव कुंदन कुमार व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने किया। दिब्यांगजनों ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की बात कही। मौके पर उदय, चितरंजन सिंह, मुकेश कुमार महतो, दिलीप सिंह, ज्योतिष राजनाथपुरी, उमैर आलम, शिवमंगल साह थे।
संगठन की मजबूती व विस्तार तथा मतदाता सूची में सुधार को लेकर भवानीपुर जिरात स्थित जिला राजद कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने की तिथि दस जनवरी तक है।इस दौरान कईनिर्णय लिए गए। बैठक में प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा, रामाश्रय यादव, भागराशन प्र.कुशवाहा, पंकज यादव, प्रिंस कुमार, काशी यादव, मुबारक अंसारी, सर्फुद्दीन सहित अन्य
मोतिहारी। बेलबनवा मोहल्ले से 14 वर्षीय लड्डु कुमार उर्फ रतन कुमार 16 दिसम्बर से लापता हो गया है। लापता युवक पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना के दुबैलिया गांव का है। शिव साह ने नगर थाने में आवेदन दिया है। शिव साह ने आवेदन में कहा है कि लापता किशोर उसके साला ललन साह का पुत्र है। लापता होने के एक माह पहले से उसके डेरा बेलबनवा में रहता था। अचानक दोपहर से घर से गायब हो गया। सगे संबंधियों के यहां खोजबीन की गयी परकहीं पता नहीं चला। इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
कोरोना को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल परिसर स्थित कोरोना वार्ड व बिजली व्यवस्था सहित ऑक्सीजन प्लांट का जायज़ा लिया।डीएम ने वार्ड में साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। वार्ड में लगे पाइप लाइन व ऑक्सीजन सिलेंडर की भी जांच की। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बताया कि कोरोना को लेकर पूर्व से ही जिले में तैयारी है। दवाओं की पूरी व्यवस्था कर दी गयी है। 92 बेड को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा गया है। नौ बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अनुमंडलीय अस्पतालों की जांच का निर्देश दिया गया है। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, एसीएमओ कुमार रंजीत राय, डीएस डॉ एसएन सिंह, डीपीएम अमित अचल, कोरोना नोडल डॉ सुनील कुमार, महामारी अधिकारी डॉ राहुल राज, वार्ड प्रभारी रीता कुमारी, जिला लेखापाल व डीपीसी नंदन झा आदि मौजूद रहे।