मोतिहारी। कड़ाके की ठंढ व कुहासे की वजह से मोतिहारी रूट से चलने वाली लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनें घंटों विलम्ब से चल रही है। सोमवार शाम 5:10 बजे पाटलिपुत्र से चली 15201 इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 03;23 बजे बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंची। आनन्द विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे विलम्ब से, 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 5 घंटे की विलम्ब से, 13022 तथा 13021 अप एवं डाउन मिथिला एक्सप्रेस, 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस व 12557 अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस आदि गाड़िया करीब आधे घंटे की बिलम्ब से चल रही है। इसी प्रकार इस रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी घंटो विलम्ब से चल रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मोतिहारी। कड़ाके की ठंड से मंगलवार को पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे। तापमान में गिरावट आने से ठंड काफी बढ़ गयी थी। ठंड के कारण सुबह लोग घरों में दुबके रहे। ठंड से बच्चे, बीमार व बुजुर्ग व कामकाजी लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। आने से ठंड काफी बढ़ गयी थी। लगातार दूसरे दिन धूप नहीं निकलने से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर कम होने से ठंड अधिक महसूस हो रही है। इधर मौसम वैज्ञानिकों का मानना हैकि बुधवार को भी मौसम में राहत का आसार नहीं है। पूरे दिन नहीं निकली धूप लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी सूर्य के नहीं निकलने से लोग ठंड से कंपकंपाते रहे। धूप नहीं खिलने से तापमान में गिरावट आ गय थी। शाम ढ़लते ही ठंड में और इजाफा हो गया। नगर निगम की ओर से 10 जगहों पर की गयी है अलाव की व्यवस्था मोतिहारी नगर निगम की ओर से पहले से शहर के 6 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी। मंगलवार से कुल 10 जगहों पर अलाव का वितरण किया जा रहा है। ठंड के कारण बच्चे, बीमार, कामकाजी लोग व बुजूर्ग लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कामकाजी लोगों, रिक्शा- ठेला चालकों व मजदूरों को ठंड से ठिठुरते हुए जाते देखा गया। सुबह चौक-चौराहे पर रिक्शा चालक व मजदूर रद्दी कागज जला ठंड से बचाव कर रहे हैं।
मोतिहारी। शीतलहर से तापमान में आई गिरावट से आलू फसल पर झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ गया है। इस फफूंद जनित रोग के प्रकोप से आलू की फसल पर झुलसा का कहर बढ़ गया है। इससे किसान परेशान हैं । इस समय आलू फसल पर पिछेती झुलसा रोग का प्रकोप तेज हो जाता है। किसान इसपर तुरंत नियंत्रण नहीं करते हैं तो आलू की फसल को अधिक नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। आलू फसल पर झुलसा रोग के प्रकोप से बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिक ने अनुशंसित दवा के छिड़काव की सलाह दी हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि आलू फसल पर पिछेती झुलसा का प्रकोप हो गया हो तो साईं मॉक्सलिन व मैनकोजेब दवा की तीन किलो मात्रा प्रति 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। यदि आलू फसल पर अभी झुलसा का प्रकोप नहीं हुआ है तो मैनको जेब या प्रोपिनेब या क्लोरो थेलोनिल युक्त फफूंद नाशक दवा को 2 से 2.5 किलो मात्रा प्रति 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
मोतिहारी। स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। जिला मुख्यालय के चार व चकिया के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हो रही है। इस दौरान शहर के चार केंद्रों पर हुई परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 2728 में 2661 परीक्षार्थी थे। वहीं 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में कुल 5728 में 5611 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 117 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसमें, एलएनडी कॉलेज में प्रथम पाली में 1007 व द्वितीय पाली में 1794, एसएनएस कॉलेज में प्रथम पाली में 801 व द्वितीय पाली में 1340,डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में प्रथम पाली में 240 व द्वितीय पाली में 944, पीयूपी कॉलेज में प्रथम पाली में 613 व द्वितीय पाली में 1533 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में ग्रुप ए के भौतिकी, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, बंगला, संस्कृत के सातवें पेपर की परीक्षा हुई। वहीं, द्वितीय पाली में ग्रुप बी के जन्तु विज्ञान, मनोविज्ञान, हिन्दी, समाजशास्त्र, उर्दू आदि विषयों के सातवें पेपर की परीक्षा हुई।
मोतिहारी।आगामी 7 से 10 जनवरी तक महाराष्ट्र के नासिक में साइक्लिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होनेवाला 27वां राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम में पूर्वी चंपारण के छह खिलाड़ी चयनित हुए हैं। इनमें पांच बालिका व एक बालक हैं। बिहार टीम में शामिल खिलाड़ियों में बेबी कुमारी, अप्पी कुमारी, अंजली कुमारी, प्रियांशु कुमारी, सृष्टि कुमारी व मनोरंजन पटेल हैं। इनमें बेबी कुमारी शहर के मठिया डीह, अप्पी कुमारी बंजरिया के पड़ड़िया की, अंजली तुरकौलिया के शंकर सरैया मुंशी इनार की, प्रियांशु कोल्हुअरवा, सृष्टि बंजरिया के सिंघिया सागर व मनोरंजन तुरकौलिया के हरदिया निवासी हैं। जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार ने बिहार टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से नेशनल के लिए चयनित हुए हैं। चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप कैंप के लिए जिले से कुल 8 खिलाड़ियों में से 6 का चयन हुआ। चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए पटना में 25 दिसंबर से कैंप चल रहा था। कैंप में पटियाला से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे कोच केशव पांडेय की देखरेख में खिलाड़ियों ने खेल की बारीकियां सीखीं। सभी चयनित खिलाड़ी अलग-अलग आयु वर्ग में खेल प्रतिभा दिखाएंगे। बिहार टीम में शामिल खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में एसोसिएशन के पकड़ीदयाल अनुमंडल के अध्यक्ष व मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, संरक्षक दीपक कुमार, तकनीकि निदेशक मनीष रंजन, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, पकड़ीदयाल अनुमंडल सचिव शशिचंद्र तिवारी, मनीष कुमार शामिल हैं।
बिहार विभूति सीताराम सिंह मेमोरियल युथ फेस्टिवल पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच तालिमपुर व फेनहारा के बीच महंत रामचरित दास उच्च विद्यालय मड़पा मोहन में खेला गया। तालिमपुर की टीम के कैप्टन आलोक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाए। वहीं फेनहारा की टीम ने निर्धारित ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल कुमार रविन्द्र, राष्ट्रीय युवा कल्याण मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड प्रमुख राधेश्याम सिंह, अंचलाधिकारी बिजेंद्र कुमार सिंह बीडीओ अर्पित आनंद समेत सभी पंचायतों के मुखिया व अन्य दर्जनों प्रतिनिधि थे। इन्हें आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
मेहसी के रजुआ बखरी गांव के विश्वनाथ पंडित के आवास पर मंगल बार को सावित्रीबाई फूले की जयंती बखरी नाज़िर पंचायत के मुखिया शैलेश प्रसाद की अध्यक्षता में मनायी गयी।उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व उप प्रमुख संजय कुमार कुशवाहा, शैलेश प्रसाद, पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद आदि थे।
मोतिहारी। खाद दुकानदार के साथ मिलकर अधिक दाम पर उर्वरक बिक्री में संलिप्तता के आरोप में कृषि समन्वयक पर कार्रवाई की गाज गिरी है।डीएओ चंद्र देव प्रसाद ने पताही ब्लॉक के बलुआ जुल्फिकार पंचायत के कृषि समन्वयक रौशन राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध केस दर्ज करने व दुकान का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। डीएओ श्री प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि कृषि समन्वयक की नवीन खाद भंडार डुमरी में प्रतिनियुक्ति कर किसानों को सही दाम पर यूरिया खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। किसानों की शिकायत पर दूसरे अधिकारी से जब जांच कराई गई तो कृषि समन्वयक वहां अनुपस्थित पाए गए। मामले में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उर्वरक बिक्री में जीरो टॉलरेंस नीति की अवहेलना करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।
मोतिहारी। ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही साथ ही सरोत्तर झील में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। सरोतर झील में सेंट्रल एशियन फ्लाईवे व ईस्ट एशियन फ्लाईवे से प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है। पक्षियों की हृदयस्थली है सरोतर झील: घने कोहरे व गुलाबी ठंड के शुरुआत होते ही केसरिया प्रखंड के आसपास स्थित जलाशयों व गंडक नदी में मेहमान साइबेरियन पक्षियों का आगमन शुरु हो जाता है। यह साइबेरिया से कई प्रजाति के पक्षी सर्दी के मौसम में ब्रीडिंग के लिए आती हैं। इसके लिए यहां की जलवायु व पर्यावरण उपयुक्त माना जाता है। पक्षियां कालांतर से हजारों मील की दूरी तय कर इस झील में झुंड बना कर नए मेहमान की लालसा से इस झील स्वतंत्र विचरण करने आती हैं। जो तीन महीने के लिए अपना डेरा जमाए रहती हैं। वहीं गर्मी की धमक शुरु होते ही ये मेहमान पक्षी अपने वतन लौट जाती हैं। कब आते हैं साइबेरियन पक्षी सरोतर झील में गुलाबी ठंड की शुरुआत होते ही पक्षियों का आना चालू हो जाता है। जो फरवरी तक चलता है। कौन कौन प्रजाति के आते हैं पक्षी परपिल हैरॉन, बार हेडेड गीज तथा इजिप्शियन वल्चर, शिकरा, शावलर, लिटिल ग्रिब, ग्रे हैरान, कैटल इमरेट, लार्ज इगरेट, स्नालर इगरेट, लिटिस इगरेट, नाइट हैरान, व्हाइटनेवख स्टार्क आदि है। पिपराकोठी से गोपालगंज जाने वाली मार्ग में के धनगड़हा चौक के समीप 266. 78 डिसमिल में फैला है। जिसमें 43. 88 डिसमिल सरकारी है। चकिया रेंजर शम्भू सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ते ही सरोतर झील में पक्षियों का आना शुरू है। झील में पक्षियों के शिकारमही पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है।
जिले में नए 94 पंचायत सरकार बनेंगे। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर पंचायत राज विभाग पटना के प्रधान सचिव को भेजा गया है। नए पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए संबंधित पंचायत से गांव स्थित भूमि चयनित किया गया है। इसमें थाना नंबर, भूमि का रकबा, भूमि का प्रकार आदि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है।जिसकी स्वीकृति डीएम के द्वारा दी गई है। सर्वाधिक कल्याणपुर ब्लॉक से दस पंचायत सरकार भवन का प्रस्ताव नए पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भेजे गए प्रस्ताव में सर्वाधिक कल्याणपुर ब्लॉक से दस ग्राम में भूमि चयनित की गई है। इसमें मननपुर, उत्तरी गवंदरा, मनी छपरा, शीतलपुर, दरमाहा,राजपुर,पटना, पकड़ी दीक्षित, बड़ हरवा महानंद व मठ जगदीश शामिल है। तेतरिया से कोठिया व तेतरिया, घोड़ासहन से घुघुआ, घोड़ासहन उर्फ कोटवा, झरौखर, बिशिनपुर वो आमवा, कवैया, गुरमिया व लौखान, पहाड़पुर से सरेया, उत्तरी नोनेया, पश्चिमी सिसवा, पूर्वी सिसवा व इनरवा भार, बंजरिया से सिसवा 2, फुलवार, अजगरी, पचरुखा व रोहिनिया, रामगढ़वा से चंपापुर, मुरला व धनहर दिहुली, कोटवा से जसौली, गोपी छपरा, सरेया, भोपतपुर, महारानी भोपत व मच्छरगंवा, सुगौली से सुगांव, श्रीपुर, माली, मानसिंघा व लेदिहार शामिल है। इन ब्लॉक से भेजी गई सूची फेनहरा से राजपुर कौल वृता, मधुबनी व कुम्हरार, तुरकौलिया से तुरकौलिया व शंकर सरैया, चिरैया से खोड़ा, खड़ तरी, बारा जयराम, महुआवा, राघोपुर, कपूर पकड़ी व हराज नुरुल्लाह, बनकटवा से बिजबनी, निमोइया व कुदरकट, चकिया से मधुरापुर, महुआवा, बारा गोविंद, भेरखिया, मधुबन से कृष्णा नगर, रुपनी, मधुबन, वजीतपुर व देलहो शामिल है। आदापुर से हरपुर, भवानीपुर, लक्ष्मीपुर पोखरिया व ओरैया, पीपरा कोठी से गोविंदपुर व किशुनपुर, केसरिया से सेमुआपुर, खिजिरपुरा बेनीपुर, ढेकहा व रामपुर खजुरिया, मोतिहारी से सिरसा मल, हरसिद्धि से रंजिता, गायघाट व कृतपुर, रक्सौल से पुरंदरा,सिसवा,श्रीराम पुर, हरदिया व लछुमंवा, मेहसी से बखरी नाजिर, पताही से बारा शंकर, संग्रामपुर से बरियारिया टोला व अरेराज ब्लॉक से चटिया बड़ हरवा ग्राम में बनेगा। पूर्व से 61 पंचायत सरकार भवन का हो चुका है निर्माण जिले में पूर्व में 61 पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। 42 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी सादिक अख्तर ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण को भूमि चयनित कर सूची भेज दी गई है।