मोतिहारी। केस में न्याय नहीं मिलने व गलत केस में फंसाने को लेकर पति, बेटा व बेटी के साथ एक महिला कचहरी चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी रही।चकिया थाना क्षेत्र के बासघाट विशुनपुर के श्रीतिवारी साह, पत्नी लालमती देवी, पुत्र अंकुर, राहुल व दो बेटियों के साथ धरना पर बैठ गयी है। ठंड के मौसम में ठिठुरते गरीब परिवार की सुधी लेने वाला कोई नहीं है। महिला का कहना है कि गांव का ही एक युवक है जो उसके परिवार समेत गांव के लोगों को तबाह कर दिया है। युवक के खिलाफ छेड़खानी से लेकर मारपीट के चार मामले दर्ज है। चकिया पुलिस से मिलीभगत कर उस केस को फॉल्स करा देता है।

मोतिहारी। नये एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार की शाम पांच बजे अपने कक्ष में पूर्व एसपी डॉ कुमार आशीष से चार्ज लेकर जिले का कमान संभाल लिया। जिले का कमान संभालने के बाद एसपी ने कहा कि अपराध व अपराधियों से जिले को मुक्त किया जाएगा। वहीं शराब के धंधे में लिप्त लोगों की खैर नहीं होगी। नागरिकों से अपील की है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम हो इसमें सहयोग करें।लोगों की शिकायत सुनी जाएगी। शिकायतों का निपटारा समय पर त्वरित होगा। थाना स्तर पर जनता दरबार को सक्रिय बनाया जाएगा।ग्रामीण इलाके की शिकायत थानास्तर पर ही निपटारा होगा। नये एसपी कांतेश कुमार मिश्र मोतिहारी पहुंचने के बाद पहले परिसदन में गये। वहां पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी। परिसदन के बाद कार्यालय कक्ष में पहुंचे। वहां पूर्व एसपी पहले से मौजूद थे। चार्ज का अदान प्रदान हुआ।

मोतिहारी। छतौनी के एक आवासीय होटल में सोमवार की शाम एसपी डॉ कुमार आशीष अपनी विदाई समारोह में कहा कि कौन कहा कि मेरी जुदाई हुई, किसी ने यह खबर उड़ायी होगी, बड़ी शान से रहेंगे आपकी दिलों में इतने दिनों में थोड़ी जगह तो बनायी होगी। एसपी ने अपने कार्यकाल के दौरान उपलब्धियों को गिनायी। अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी, जवानों व नागरिकों को धन्यवाद दिया। संचालन एपएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार मिश्र ने किया। आईपीएस सह चकिया डीएसपी सारथ आरएस, अरेराज डीएसपी रंजन कुमार थे।

मोतिहारी। मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित डीएम के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में एनएचएआई के139 डब्ल्यू चकिया से बैरगनिया, साहेबगंज से मानिकपुर व साहेबगंज से अरेराज तक भू अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। परियोजनाओं के भू अर्जन की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक, अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार, डीआईओ रविकेश कुमार, जिला विधि शाखा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीके झा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

डीएम- सह-प्रधान गणना पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जाति आधारित गणना -2022 के प्रथम चरण कार्य की सफलता हेतु जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जाति आधारित गणना के लिए सहायक, पर्यवेक्षक एवं अन्य गणना कर्मियों द्वारा जिला स्तर, प्रखंड स्तर व नगर निकाय स्तर पर मकान और भवन का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए ताकि एक भी घर व परिवार गणना से वंचित ना रहे। साथ ही प्रविष्टि का दोहरीकरण से बचा जा सके। जिले भर में 14 लाख परिवार व 64 लाख आबादी के सभी व्यक्तियों का जाति आधारित गणना किया जाना है। चाहे वे किसी भी जाति या संप्रदाय के हो। गणना के समय बिहार के वैसे निवासी जो किसी कारणवश राज्य या देश से अस्थाई प्रवास की स्थिति में हों, उनकी भी गणना की जाएगी। डीएम ने कहा कि जाति आधारित गणना के निमित्त अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भरत भूषण, डीआईओ रविकेश कुमार आदि थे।

मोतिहारी। उपभोक्ताओं को जनवरी माह से नियमित वितरित होने वाला राशन ही मुफ्त में मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन वितरण दिसंबर से बंद कर दिया गया है। अब नए गाइड लाइन के अनुसार उपभोक्ताओं में राशन का वितरण किया जायेगा। इसको लेकर सरकार के सचिव ने निर्देश जारी किया है। साथ ही जिन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा दिसंबर माह के राशन उठाव के लिए एसएफसी को राशि जमा की गई है उसे उनके खाते में वापस कराने की कार्रवाई की जायेगी। इसको लेकर पत्र जारी किया गया है। जिले में होता है राशन का उठाव जिले में नियमित वितरण के तहत अंत्योदय योजना के लाभुकों के लिए मासिक गेहूं 8327.71 क्विंटल व 16236.61 क्विंटल चावल का उठाव होता है। जबकि पीएच एच लाभुकों के लिए मासिक 33849.7 क्विंटल गेहूं व 65006.21 क्विंटल चावल का उठाव होता है।

मोतिहारी।पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय लाभुकों के लिए 25078.83 क्विंटल चावल व पी एच एच के लिए 158374.05 क्विंटल चावल का उठाव होता था। एसएफसी के जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाभुकों को जनवरी से मुफ्त में एक किलो गेहूं व चार किलो चावल निशुल्क मिलेगा। योजना के राशन का वितरण नहीं किया जायेगा।

मोतिहारी। सेमरा लक्ष्मीपुर में दहेज लोभियों ने महज दो लाख रुपये के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। लखौरा थाना अंतर्गत बरवा गांव के सुरेन्द्र सहनी की पुत्री रुनझुन कुमारी ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि 10 जून 2019 को उसकी शादी सेमरा लक्ष्मीपुर गांव के मोख्तार सहनी के पुत्र राकेश सहनी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों का दांपत्य जीवन सुखमय रहा। बाद में उसके ससुराल वाले दहेज में दो लाख रूपये मायके से मांग कर लाने के लिए दबाव डालने लगे। जिससे इंकार करने पर उसके पति राकेश सहनी,ससुर मोख्तार सहनी, सास धर्मशिला देवी,प्रभु सहनी, मुकेश सहनी,परमेश्वर कुमार व रीना देवी खाना पीना बंद कर दिया। जिसके कारण वह कई दिनों तक भूखे प्यासे रही। लोग केरोसिन तेल छिड़क कर जिंदा जलाने का असफल प्रयास किया। फिर बिजली का करंट लगा कर हत्या की कोशिश की।

मोतिहारी। एसपी कोठी पर तैनात होमगार्ड जवान बलीराम की हार्ट अटैक से दो जनवरी की रात मौत हो गयी। मृतक जवान कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया गांव का रहने वाला था। जवान की पत्नी सुगिया देवी ने नगर थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसके पति एसपी कोठी पर डॺूटी कर रहे थे। रात के साढ़े ग्यारह में बीमार होने की जानकारी मिली तो सदर अस्पताल पहुंची। तब तक उनकी मौत हो गयी थी। डॉक्टर से पूछताछ पर उसे जानकारी मिली कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। इसमें किसी की गलती नहीं है। अपनी स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नहीं करायी।

मोतिहारी। डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला उद्योग विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को डॉ राधाकृष्णन भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्योग विभाग पटना से आई टीम के द्वारा इजी ऑफ डूइंग बिजनेस , इजी ऑफ लिविंग एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस से संबंधित कार्यशाला में आवेदन एवं लाइसेंसिंग की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही इजी ऑफ डूइंग बिजनेस रिफॉर्म प्रेजेंटेशन भी दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, सीएस डॉ अंजनी कुमार, जिला प्रबंधक उद्योग केंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्र देव प्रसाद, उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, निवेशक व उद्यमी उपस्थित थे।