मोतिहारी। केन्द्रीय कारा में तीन करोड़ बीस लाख की लागत से तीन बैरक बनेंगी। वह बैरक तीन मंजिला होगा। बैरक में छह खंड होंगे। ग्रील लगा हुआ सुरक्षित बरामदा होगा। पाइप लाइन के जरिये बैरक व शौचालय में पानी की सुविधा होगी। बैरक निर्माण निर्माण के लिए राशि जेल प्रशासन को उपलब्ध हो चुकी है। इसके अतिरिक्त बीस हाइटेक शौचालय बनेगा। शौचालय में पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति होगी।जेल अधीक्षक विदु कुमार का कहना है कि जनवरी माह से बैरक निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा। बंदियों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण कारा में बैरक कम पड़ रहे थे।बैरकों की सख्या बढ़ाने के लिए पटना मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। जुट से निर्मित गिफ्ट आइटम अधिक बनेगा बंदियों की ओर से बनाए गए जुट से निर्मित गिफ्ट आइटम की संख्या बढ़ायी जाएगी। घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के कारा में रहे रहे बंदियों को ट्रेंड किया जायेगा। जमानत पर बंदी जब बाहर निकलेंगे तो गांव में स्वरोजगार कर जीविका पार्जन भी कर सकेंगे। बंदियों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए इस तरह के कई स्कीम चल रहे हैं।
बिहार फसल सहायता योजना से किसानों को फसल क्षति पर सहायता राशि का लाभ मिलेगा।रबी सीजन 2022-23 के लिए इस योजना के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगामी 31 मार्च 23 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सहकारिता विभाग के द्वारा इस बाबत निर्देश दिया गया है। इन रबी फसल के लिए किसान करें आवेदन इस योजना के तहत किसान रबी सीजन में गेहूं, रबी मक्का, आलू, प्याज, राई सरसों फसल के लिए आवेदन कर सकते हैं। नगर पंचायत व नगर परिषद क्षेत्र के किसानों को आवेदन करने की सुविधा दी गई है। रैयत व गैर रैयत किसान कर सकते हैं आवेदन इस योजना का लाभ लेने के लिए रैयत व गैर रैयत दोनों प्रकार के किसान आवेदन दे सकते हैं। रैयत किसानों को अद्यतन एलपीसी या 31 मार्च 22के बाद का राजस्व रसीद, फसल का नाम, रकबा आदि देना होगा। दूसरा रैयत किसान को स्वघोषणा पत्र देना होगा। गैर रैयत किसानों को वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार से प्रति हस्ताक्षरित स्व घोषणा पत्र देना होगा। 20 प्रतिशत से अधिक क्षति पर मिलेंगे 10 हजार 20 प्रतिशत से कम फसल क्षति पर प्रति हेक्टेयर 7500 रुपए की दर से सहायता राशि मिलेगी। जबकि 20 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति पर प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपए की दर से सहायता राशि का भुगतान होगा। एक किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर तक के लिए लाभ मिलेगा।
मोतिहारी।नववर्ष पर शराब पीकर खुशी मनाने वाले एक दर्जन लोगों को रक्सौल पुलिस व उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से रात गिरफ्तार किया। जिसमें एक शराब विक्रेता जिउत राऊत भलुअहियां पलनवा थाना निवासी शामिल है।थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार बताया कि हजारीमल हाई स्कूल के पास शराब पीकर नाश्ता दुकानदार रामबाबू से मारपीट करने वाले दो शराबी राजन यादव व विनोद को पकड़ा गया।
मोतिहारी। पिपरा थाना पुलिस ने मधुछपरा गांव में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की 20 बोतलों के साथ हरिश्चंद्र कुमार व रानू देवी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नव वर्ष को लेकर अंग्रेजी शराब की सप्लाई की सूचना पर छापेमारी के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मोतिहारी। शहर के एसएनएस कॉलेज में अब वोकेशनल कोर्स बीबीए की पढ़ाई शुरू होगी। बिहार विश्वविद्यालय की 31 दिसंबर को हुई सीनेट की बैठक में एस एन एस कॉलेज, मोतिहारी द्वारा भेजे गए वोकेशनल कोर्स बीबीए की पढ़ाई को शुरू करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी है। एसएनएस कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रो नितेश कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक उपलब्धि में शिक्षक व छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार व महाविद्यालय परिवार ने कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव ,सीसीडीसी सहित सभी सीनेट सदस्यों का स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिवार इसके आलावा और भी व्यावसायिक पाठ्यक्रम लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
मोतिहारी। स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के दौरान सोमवार को कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। सभी निष्कासन शहर के एलएनडी कॉलेज में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान हुई। जिला मुख्यालय के चार व चकिया के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हो रही है। इस दौरान शहर के चार केंद्रों पर हुई परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 5911 में 5789 परीक्षार्थी थे। जबकि 122 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में कुल 5430 में 5272 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसमें, एलएनडी कॉलेज में प्रथम पाली में 1719 व द्वितीय पाली में 1124, एसएनएस कॉलेज में प्रथम पाली में 1769 व द्वितीय पाली में 1535,डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में प्रथम पाली में 624 व द्वितीय पाली में 822, पीयूपी कॉलेज में प्रथम पाली में 1677 व द्वितीय पाली में 1791 परीक्षार्थी पर ीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में ग्रुप सी के इतिहास, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, पर्सियन, भोजपुरी व एलएसडब्ल्यू के छठे पेपर की परीक्षा हुई। वहीं, द्वितीय पाली में ग्रुप डी के कॉमर्स, वनस्पति शास्त्र, गणित, राजनीति विज्ञान, म्यूजिक,एआईएच, मैथिली व दर्शनशास्त्र के छठे पेपर की परीक्षा हुई। ठंड में परीक्षार्थी रहे परेशान पूरे दिन धूप नहीं निकलने व कड़ाके की ठंड के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। सबसे अधिक सुबह में प्रथम पाली वाले परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। उन्हें घर से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में काफी कठिनाई हुई। दिनभर धूप का दर्शन तक नहीं हुआ।जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
मोतिहारी। चकिया नप के एसआरएपी कॉलेज में पहली बार आयोजित हो रही स्नातक तृतीय पार्ट की परीक्षा दो पालियों में सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रथम पाली में 239 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि द्वितीय पाली में 116 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम पाली में इतिहास विषय में 111, भूगोल विषय में 120 व इंग्लिश विषय में 8 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर स्थाई दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया था।केंद्राधीक्षक डॉ गीतांजलि ने बताया कि गवर्मेंट डिग्री कॉलेज पकड़ी ध्याल का सेंटर इस कालेज में था।
मोतिहारी। सभी सरकारी विद्यालयों में निजी स्कूलों की तरह अब डायरी मिलेगी। हर दिन कक्षा में हुई पढ़ाई, मिला होमवर्क व बच्चे का प्रदर्शन सभी की तमाम जानकारी अभिभावकों को मिल पाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार, स्कूल डायरी पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को दी जायेगी। अगले चरण में नौवीं से 12वीं तक के लिए यह व्यवस्था शुरू होगी। डायरी का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। डायरी में स्कूल गतिविधियों से संबंधित जानकारी भी होगी। सरकारी स्कूल के बच्चे भी नियमित पढ़ाई करें, इसका रिकॉर्ड हो, इसके लिए स्कूल डायरी दी जाएगी। डायरी होने से बच्चों के बस्ते का बोझ भी कम होगा। क्योंकि जिस दिन जिस विषय की पढ़ाई होगी और जिसका होमवर्क चेक होगा, सिर्फ वहीं किताब बच्चे स्कूल लाएंगे। बाकी कॉपियां व किताबें नहीं लाएंगे। इसमें स्कूल खुलने व बंद होने का समय भी दर्ज रहेगा। अभिभावक, डायरी में समय देखकर बच्चों को स्कूल भेज सकेंगे। कई बार समय की सही जानकारी अभिभावकों को नहीं मिल पाती है।
मोतिहारी। जिले के 108 केंद्रों पर इंटर की प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक चलेगी।प्रायोगिक परीक्षा में 117 विद्यालय के परीक्षार्थी शामिल होंगे।डीईओ कार्यालय के अनुसार,भौतिकी विषय में 15566 परीक्षार्थी,रसायन शास्त्र में 15648, जीव विज्ञान में 9930, एग्रीकल्चर में 75, सीएससी में 64, ईपीएस में 2496, वाईपीई में 16, म्यूजिक में 2076, गृह विज्ञान में 17568, भूगोल में 21389, मनोविज्ञान में 21610, सीएससी में 24, एमडब्ल्यूटी में 4 परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे।
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा नाईलिट चंडीगढ़ के तत्वावधान व सहयोग से दो सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रारंभ सोमवार को हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में चंडीगढ़ केंद्र के सह निदेशक डॉ श्रवण सिंह शामिल हुए।उन्होंने नाईलिट के कार्यकलाप व इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए अवसरों पर बात की। उनके अतिरिक्त नाईलिट चंडीगढ़ की संयुक्त निदेशक डॉ अनिता बुद्धिराजा भी कार्यक्रम में उपस्थित रही। संकायाध्यक्ष प्रो. विकास पारीक ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। उन्होंने नाईलिट के प्रकाश प्रतीक का विशेष आभार व्यक्त किया। विवि के कुलपति प्रो आनंद प्रकाश ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। विभाग से ऐसे सार्थक आयोजन करते रहने की अपेक्षा व्यक्त की। दो सप्ताह तक इस कार्यक्रम में दो समानांतर सत्र चलेंगे। एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जिसमें पाईथन प्रोग्रामिंग व मशीन लर्निंग की जानकारी दी जाएगी। वहीं दूसरे सत्र में ब्लॉकचैन तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक आयुष कुमार व ऋषिता श्रीवास्तव ने किया।