Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के सिवान ज़िला से सुरेश , साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें साझा मंच से पर्याप्त ज़वाब नहीं मिला। उन्होंने वर्ष 2010 में बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था। उन्होंने फॉर्म भर कर सारी प्रक्रिया पूरी की थी फिर भी बैंक द्वारा उन्हें लोन नहीं मिला था। दोबारा जाने पर बैंक वाले बातों का टालमटोल कर रहे थे। दूसरा अफसर आने पर उन्हें लोन देने से साफ़ इंकार कर दिया गया

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अगर ऋण प्राप्त करने की पात्रता रखने के बाद भी शाखा प्रबंधक आपकी दृष्टिबाधिता को आधार बनाकर ऋण देने से मना करता है, तो आप इसकी शिकायत उस बैंक के उच्चाधिकारियों से कर सकते हैं। हर बैंक की हर शाखा में सामने ही सूचना पट्ट पर उस बैंक के उच्चाधिकारियों के कार्यालय-पते और फ़ोन नम्बर मोटे अक्षरों में लिखे गए होते हैं। इन्हें आप वहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। चूँकि आपने बैंक का विवरण हमसे दूसरी बार भी साझा नहीं किया है, इसलिए हम आपको वे पते और नम्बर उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं। इसके अतिरिक्त आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।
Download | Get Embed Code

Aug. 26, 2020, 5:47 p.m. | Tags: int-PAJ   rural banking  

बिहार राज्य सिवान जिला से सुरेश बैठा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि बिहार में दृष्टिबाधितों को रोजगार सम्बन्धी लोन देने के लिए कौन सा बैंक अधिकृत है ?

Comments


बहुत खेद के साथ आपको बताना चाहते हैं कि यहाँ पर हम आपके प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थ हैं। दिव्यांगों से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर पाने के लिये आप “हमारी वाणी” के नम्बर 9266344222 पर कॉल कर अपने प्रश्नों के बेहतर उत्तर प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि “हमारी वाणी” सेवा सिर्फ़ और सिर्फ़ आप दिव्यांग भाई-बहनों की सहायता के लिए ही शुरू की गयी है।
Download | Get Embed Code

Aug. 25, 2020, 4:57 p.m. | Tags: int-PAJ   disability  

बिहार राज्य के सिवान जिला से सुरेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि इन्होंने 2010 में बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेने के लिए आवेदन भरा था परन्तु इन्हे किसी कारणवश लोन माहि मिल पाया। पूछ रहे है की अब इन्हे लोन कैसे मिल सकता है जिससे ये अपना रोजी रोजगार चला सके इसके लिए इन्हे क्या करना होगा। .

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि जिस बैंक से आपको ऋण लेना हो, उस बैंक में आपको व्यक्तिगत रूप से जाकर ऋण-सम्बन्धित योजनाओं और प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करनी होगी। फिर ऋण हेतु आवेदन पत्र लेकर उसे भरते हुए माँगे गए दस्तावेज़ों को संलग्न करते हुए उसे सम्बन्धित बैंक शाखा में जमा करना होगा। आपके आवेदन पत्र की जाँच के बाद उसमें दी गयी सभी जानकारियों के सही होने पर बैंक आपका ऋण स्वीकृत कर देगा। लेकिन इन सभी जानकारियों के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से बैंक जाकर अधिकारियों से बात करनी होगी।
Download | Get Embed Code

Aug. 24, 2020, 1:41 p.m. | Tags: int-PAJ   rural banking  

बिहार राज्य के सिवान जिला से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनहोंने 12 मई को प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना में आवेदन पर इन्हे अबतक कोई भी लाभ नहीं मिला

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि अगर आपके बारह मई को मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद भी आज तक आपको जॉब कार्ड नहीं मिला, तो ऐसी स्थिति में आपको अपने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर के कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करानी होगी, क्योंकि ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर ही आपके ब्लॉक में मनरेगा के कार्यों की निगरानी करता है और कोई गड़बड़ी होने पर कारवाई भी।
Download | Get Embed Code

Aug. 24, 2020, 1:47 p.m. | Tags: government scheme   MNREGA   labour   govt entitlements   int-PAJ   employment  

बिहार राज्य के सिवान ज़िला से मिंटू प्रभात,साझा मंच मोबाइल वाणी एक माध्यम से यह जानना चाहते है कि बिहार में दिव्यांगजन अंत्योदय राशन कार्ड कैसे बनवाएंगे ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि सरकार अत्यंत ग़रीब परिवारों और दिव्यांगों की खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके कल्याणार्थ अंत्योदय राशन कार्ड जारी करती है, जिसके माध्यम से उन्हें हर महीने दो और तीन रुपए प्रति किलो की न्यूनतम क़ीमत पर सरकारी राशन की दुकानों से अन्न और अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं। इसके माध्यम से सरकार द्वारा ग़रीबों के हितार्थ चलायी जा रही अधिकांश योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़ों से बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन बनवाने के लिए अपने राज्य के सम्बन्धित विभाग की वेबसाईट पर दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सभी ज़रूरी विवरण भरकर अपनी चालीस प्रतिशत से अधिक की विकलांगता-प्रमाण पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न कर उसे निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर दें। अगर आपके दिए गए दस्तावेज़ों और आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की सत्यता प्रमाणित हो जाती है, तो एक महीने के भीतर आपका राशन कार्ड आपके घर के पते पर पहुँच जाएगा। इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- विकलांगता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी। ऑफ़लाइन बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आप अपने शहर के सर्किल कार्यालय या ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र लेकर उपरोक्त बताए गए दस्तावेज़ों को संलग्न करते हुए उसे सही तरीक़े से भरकर जमा कर दें। इसके एक महीने के बाद आप जाकर वहीं से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

Aug. 13, 2020, 10:39 p.m. | Tags: disability   int-PAJ   PDS   int-CM   government scheme  

नमस्कार! मैं मध्य प्रदेश मोबाईल वाणी, नाम मिंटू प्रभात, ग्राम- पतराखा, ज़िला- सिवान, बिहार से बात कर रहा हूँ और मैं ये कहना चाह रहा हूँ कि चाहे जो जनधन अकाउंट है, उसमें जो बैलेंस आया था और बैलेंस की कटौती की गयी जो पाँच-पाँच सौ रुपये, तो क्या वो मोदी द्वारा मतलब की गयी है, कैसे कटौती, जो कि मतलब बैंक के शाखा वाले कह रहे हैं कि पैसा वापस चला गया। इसके बारे में हमें बताएँ। धन्यवाद।

Comments


भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीश पांडा जी के द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के अंतर्गत सिर्फ़ महिला जनधन खाताधारकों के बैंक खातों में ही पाँच-पाँच सौ रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। आपका जनधन खाता आपके नाम से होने के कारण गलती से आपके खाते में आयी हुई पाँच सौ रुपए की सहायता राशि सरकार ने वापस ले ली होगी, क्योंकि सिर्फ़ महिला जनधन खाताधारकों को ही इस योजना के तहत मदद देने का प्रावधान है।
Download | Get Embed Code

June 19, 2020, 2:03 p.m. | Tags: int-PAJ   rural banking   government scheme  

नमस्कार! मध्य प्रदेश मोबाइल वाणी पर मैं मिंटू प्रभात, ग्राम- पथरहटा, जिला- सिवान, बिहार से बात कर रहा हूँ। और मैं मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाह रहा हूँ कि हमारी सरकार कह रही है कि मनरेगा के साथ लोगों का काम दिया जा रहा है। लेकिन लोगों का काम ऐसा कहाँ मिल रहा है? जो कि हमारे ग्राम प्रधान हैं, वह काम सब जीसीबी से करवा देते हैं और मजदूरों को काम नहीं देते हैं और मजदूर इधर-उधार भटकते हैं। जबकि बहुत लोग का जॉब कार्ड बना भी है, फिर भी उन्हें काम नहीं देते हैं। तो हम मोबाईल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहेंगे कि ये सरासर अन्याय है। योगी सरकार दे रही है सुविधा, लेकिन बिचौलिया लोग खा जा रहे हैं और अपने फायदा उठा रहे हैं। धन्यवाद।