अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। मथुरापुर और नवपत्रा के बीच रखरखाव के काम के कारण 14 अप्रैल को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ऊपर और नीचे की पटरियों पर दस घंटे तक यातायात और बिजली बाधित रहेगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जिला पूर्वी चम्पारण से राजेश , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि अनुमंडल मुख्यालय रक्सौल का प्रखंड सह अंचल कार्यालय इन दिनों जर्जर भवन में चल रहा है। करीब साढ़े छह दशक पूर्व में निर्मित इस भवन के छत से बरसात के मौसम में पानी टपकने के कारण उसमें रखे जरूरी अभिलेख सड़ गल जाते है। वहीं जर्जर इस भवन के छत का छज्जा टूटकर गिरने से अक्सर हादसे का खतरा बना रहता है। साथ ही भवन की सतह नीचे होने के कारण हल्की बारिश में ही जलजमाव हो जाता है। जिससे अधिकारियों व कर्मियों को अपने कार्यों के निष्पादन में काफी परेशानी होती है। लेकिन नये भवन निर्माण की दिशा में अबतक कोई अग्रतर कार्यवाही आरंभ नहीं हो सकी है। जबकि इस कार्यालय के नये भवन निर्माण की विभागीय स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल लोगों की सुरक्षा की अनदेखी जारी है।

झारखण्ड राज्य के देवघर जिले अकुल गाँव से शशि भूषण मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इन दिनों लोग गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं और पानी का किला चाहते हैं। ऐसी कई चपलाएँ भी खराब हैं, सरकार को इसका ध्यान रखना चाहिए, सरकार को ऐसी चपलाएँ खराब करनी चाहिए, जिन्हें जल्द से जल्द चालू किया जाना चाहिए। ताकि लोगों को पीने के पानी, पानी लेने, आसानी से नहाने की समस्या न हो और गर्मी के दिनों में यह समस्या बहुत हो।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय छग्गराह में चल रहे निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। कक्षाओं और बरामदों में टाइल्स लगाई जा रही हैं, जो ठेकेदार द्वारा ठीक से नहीं की जा रही हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिले से शिवरीनारायण महत्व ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण को जरीडीह सीओ ने किया ध्वस्त।सी. ई. ओ. ने सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया बोकारो से जल्दी क्षेत्र के अंतर्गत ताड़मोहनपुर के पंचायत भवन के पास भू-माफियाओं ने रात के अंधेरे में गर्म सरकारी भूमि पर चारदीवारी का निर्माण किया है। अतिक्रमण की सूचना पर जे. डी. सी. ओ. प्रणव ऋतुराज ने जे. सी. बी. से चारदीवारी तोड़कर भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ताड़मोहनपुर पंचायत भवन के पास भूखंड संख्या एक सौ पंद्रह गर्म भूमि पर एक सरकारी भवन बनाने का प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनिए पूरी खबर।

बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड में जाने की चेतावनी दी चंद्रपुरा स्थित डी. बी. सी. थर्मल पावर स्टेशन के उच्च प्रबंधन के निर्देश के अनुसार, प्रबंधन ने सोमवार को सी. ओ. ए. एस. रेजिडेंट मजिस्ट्रेट, निमिया मोर की उपस्थिति में उन्होंने डाकघर मार्ग का दौरा किया और सड़कों और नालियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी चेतावनी दी।

कैमूर के भभुआ निवासी सरिता कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि चैनपुर से कल्यानपुर ग्राम तक सड़क की स्थिति बदहाल है। राहगीर ,चालक सड़क की समस्या से काफी परेशान रहते है।

उत्तरप्रदेश राज्य के रामपुर जिला से नवाब अली मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि नौबली मोहल्ला में बहुत गंदगी है, घर , नाली में भरे पानी की वजह से डेंगू मच्छर पैदा कर रहा है, जिससे बहुत सारी बीमारियाँ हो रही हैं।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी पुल से बुढ़ा महादेव जामुन धाम तक लगभग 500 मीटर दूरी तक ग्रामीणों के सहयोग श्रमदान कर पथ बनाया गया। बताते चलें कि मुरुपीरी गांव में बजरंग बली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ पूजा में बुढ़ा महादेव जामुन धाम से जल उठाव करने जाने को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर रास्ता बनाया है। रास्ता समाजसेवी अरुण प्रजापति के देख देख में बनाया गया। बता दें कि 13 अप्रैल शनिवार को मुरुपीरी गांव में बजरंग बली मंदिर में कलश यात्रा निकाला जाएगा। एवं 14 अप्रैल रविवार को वेदी पूजन और 15 अप्रैल सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। श्रमदान कर रास्ता बनाने में सहयोग करने वालों में समाजसेवी अरुण प्रजापति, समाज सेवी भवेश शिखर, मनोज शिखर, कंपाल प्रजापति, चिंतामणि प्रजापति , हीरा मोहन शिखर, मिथिलेश शखर ,सुजीत शिखर , उमेश प्रजापति, मणिनाथ उरांव , फागु उरांव , दिलीप शिखर, प्रवीन उरांव, अनीश शिखर, कार्तिक शिखर, शुभम शिखर, अंश शिखर समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं।

पश्चिमी चम्पारण जिले के प्रखंड सह पंचायत मैनाटाँड में 1 करोड़ 36 लाख की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन में पूर्व मुखिया अशोक कुमार राम व दुकानदार रंजित पटेल पर पंचायत सचिव द्वारा राशि गबन करने का आरोप लगाया है