[डब्लू पंडित] गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव के मध्य विद्यालय के निकट NH333 पर गड्ढा हो जाने की वजह से गाड़ियों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उस स्थान पर गड्ढा के साथ साथ तीखा मोड भी है जिसकी वजह से दूसरी ओर से आनेवाली गाड़ियों के चालक को मोड की वजह से गड्ढा का अंदाजा नहीं लग पाता जिससे दुर्घटना का भय ज्यादा बना हुआ है। बताते चले वहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर विद्यालय है। बच्चों को आने जाने के क्रम हमेशा अप्रिय घटना घटने भय बना रहता है। कई बार उस स्थान पर दुर्घटना घटते घटते बचा। अगर जिला प्रशासन के द्वारा समय रहते इसकी मरम्मती नहीं करवाई गई तो किसी दिन भी बहुत बड़ी घटना घट सकती है। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। धन्यवाद

Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ प्रखंड के पूर्वी भाजपा मंडल सांसद प्रतिनिधि नागेश्वर महतो ने सिरैय पंचायत के सिरैयटांड में विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन पूजा अर्चना व फिता काटकर किया बताते चलें इस क्षेत्र में बीते 15 दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिससे ग्रामीण अंधेरे में रह रहे थे इसकी सूचना सांसद प्रतिनिधि ने मनीष जायसवाल सांसद महोदय को दिए उन्ही के पहल पर ट्रांसफार्मर मुहैया कराया गया जिससे क्षेत्रवासियों में काफी खुशी का माहौल है स्थानीय लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिए हैं इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुशील मंडल भेखलाल महतो जागेश्वर महतो पप्पू मंडल द्वारिका प्रजापति रूपलाल प्रजापति तालेश्वर प्रजापति वासुदेव प्रजापति राहुल प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद थे।

गुरु पूर्णिमा पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा और नारायणी में डुबकी लगाकर बाबा हरिहरनाथ सहित अन्य शिवालयों में किया पूजा अर्चना लोक सेवा आश्रम सोनपुर में मनाया गया धूमधाम से गुरु पूर्णिमा सोनपुर। दक्षिण वाहिनी गंगा नदी पहलेजा घाट व सोनपुर के नारायणी नदी सहित अन्य नदियों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा हरिहरनाथ एवं भरपुर गौरी शंकर मंदिर जल भारत स्थान सहित अन्य शिवालय में पहुंचकर भगवान महादेव की पूजा अर्चना के उपरांत सभी शिष्य अपने गुरु के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अहले सुबह से ही शिष्यों का गुरु के दरबार में ताँता लग रहा। गुरु पूर्णिमा के दिन संत महात्माओं का दर्शन एवं आशीष लेने लोग पहुंच रहे थे। शिष्यों के द्वारा संत महात्माओं व गुरु का पूजन वंदना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। वही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो से लोक सेवा आश्रम सोनपुर में पहुंचे शिष्यों को संबोधित करते हुए संतशिरोमणि विष्णु दास उदासीन मोनी बाबा ने कहा कि गुरु और शिष्य के मिलन का पवित्र दिन है। गुरु पूर्णिमा जो साल में एक बार अषाढ पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन गुरु के प्रति शिष्य का भाव आकाश छूता है। उसी प्रकार गुरु भी अपने शिष्य के प्रति माता-पिता से भी बढ़कर उसे आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद का पुष्प बरसाते हैं। बाबा ने कहा कि जो मनुष्य के जीवन में ज्ञान दूर करता है. वही गुरु है. शास्त्र की प्रार्थना है तमसो मा ज्योतिर्मय असदो मां सदगमय. उन्होंने आगे कहा कि सच्चा गुरु अपनी समर्थ से शिष्यों में संस्कार का शौर्य भरता है। अपने चिंतन की चारुता से चरित्र को चमकता है. गुरु अवगुणो का उन्मूलन कराता है गुणो का ग्राहक बनाकर गुण ग्रहण के योग्य बनाता है। सच्चे गुरु सचमुच नर रूप में नारायण होते हैं और जिनके शब्द शब्द में दिन कर का प्रखर प्रकाश है। बाबा ने कहा गुरु के त्रृण से शिष्य कभी मुक्त नहीं हो सकता। गुरु को ब्रह्मा विष्णु महेश की भांति हिंदू संस्कृति में देवत्व माना जाता है। गुरु के बिना कोई शिक्षित या ज्ञानवान नहीं हो सकता है। सही विद्या व सस्कार ग्रहण करा कर गुरु अपने शिष्यों को होनहार बना दे तभी गुरु होने का सही साधना है। गुरु पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए। शिष्य भले ही कैसा भी हो गुरु हमेशा उसके जीवन का तारने वाले सीख ही देता है। गुरु और शिष्य के बीच मधुर संबंध होना चाहिए। मौके पर भक्त विश्वनाथ सिंह, सुनील कुमार यादव,अवध किशोर शर्मा, नित्यानंद सिंह,हरिमोहन यादव,अभय सिंह,मनीष राय, संजीत कुमार, लालबाबू पटेल, वीपीन, दामोदर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए आश्रम में आए सभी भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।

विष्णुगढ़ प्रखंड समेत आसपास के प्रखंडों में लगातार मूसलाधार बारिश होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत के मुखिया सुमिता देवी को हजारीबाग उपायुक्त के आदेश जारी करते हुए वित्तीय शक्तियां जब्त करते हुए निलंबित कर दिया गया बताते चलें कि 15वें वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2021-22 मनरेगा समेत अन्य विकास योजना के क्रियान्वयन में व्यय की गई राशि अनियमितता किए जाने एवं लाभुक समिति को राशि भुगतान नहीं कर किसी एक व्यक्ति नारायण यादव के खाते में जमा कराया गया। इस संबंध में जांच प्रतिवेदन दस्तावेज के अवलोकन में स्पष्टीकरण की मांग की गई परंतु मुखिया के द्वारा अपना पक्ष स्पष्टीकरण कार्यालय में समर्पित नहीं किया गया इस आलोक में झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 एवं विभागीय आदेश 26 सहपठित ज्ञापांक संख्या 371 दिनांक 15 2 2019 में निहित प्रावधानों को देखते हुए उपायुक्त के अनुशंसा पर निलंबित किया गया इस प्रस्ताव पर मंत्री का विभागीय अनुमोदन प्राप्त है।

विष्णुगढ़ प्रखंड के हजारीबाग बगोदर रोड संख्या 522 सात मील चौक पर बुधवार को ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी बंदी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर घंटे जाम रखा। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया प्रखंड सचिव घनश्याम पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर एवं किसान के हित में बनाए गए कानून को साजिश के तहत रद्द करना चाहती है वहीं सरकार के द्वारा चार नए कानून को जबरन थोपने की प्रक्रिया चल रही है इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा वही माले के वरिष्ठ नेता सह विष्णुगढ़ जिला परिषद सदस्य मध्य शेख तैयब ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपत्तियों और कारपोरेट घरानों की तरक्की के लिए मजदूर विरोधी कानून को थोपने की हथकंडा अपना रही है देश में यह नहीं चलने दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जानकी शर्मा भोला प्रसाद सिंह गोविंद रविदास उत्तम महतो मेहिलाल बेसरा मनोज मंडल ताज अंसारी निर्मल कुमार महतो बिरसा सिंह संतोष कुमार यादव महादेव मंडल मनोज कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

गिद्धौर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव के अध्यक्षता में बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया। गिद्धौर प्रखंड में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने घंटो से अधिक तक गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय के समीप बांस-बल्लों से अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान यातायात पूरी तरह से ठप रहा। कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस मौके पर, भागीरथ यादव, नरेश यादव, रामोतार यादव, कैलाश यादव, मोहम्मद आलम, अविनाश कुमार, भगवान रावत, धमेंद्र यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।

झामुमो के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।