बुढ़मू : सरना स्पोर्टिंग क्लब कनाडीह के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के कनाडीह में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच का समापन गुरुवार को कनाडीह मैदान में हुआ। इस अवसर पर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा, कांके विधानसभा विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , मुखिया सीता देवी, मुखिया ललिता देवी, पूर्व मुखिया सीतामणी देवी शामिल हुए। इस दौरान फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच समापन के बाद विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।, जिसमें हाहे के टीम को प्रथम पुरस्कार एक खस्सी, 2000 रुपए, मेडल और कप दिया गया, वही लाधुप के टीम को द्वितीय पुरस्कार एक खस्सी, कप, सहेदा के टीम तृतीय पुरस्कार खस्सी, कप, कसकोमा के टीम को चर्तुथ पुरस्कार खस्सी, कप, संगा के टीम को जर्सी, चटवल के टीम को जर्सी, बलथरवा और तालाटांड़ के टीम को भी जर्सी दिया गया। खेल को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाहन, रामलाल गंझू , सचिव संजय गंझू , संतोष मुंडा, कोषाध्यक्ष प्रकाश मुंडा, सनोज यादव सहित कमेटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Today's Head lines News(12/09/2025)

Transcript Unavailable.

दिल्ली के नन्द नगरी से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि क्या शराब और ड्रग्स का सेवन एक जोखिम भरा व्यवहार है ?

He need information about Ultra case.

He is telling that government officials are going door to door in Jharkhand and getting the KYC of pension done.

He is saying that the exams for blind people in Haryana have been postponed.

उत्तर प्रदेश राज्य के बस्ती जिला से दीपा मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि क्या किशोरावस्था मनुष्य के जीवन का बसंत का समय माना गया है ?

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से अमृत लाल मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि क्या आप का कोई भरोसेमंद व्यक्ति या समूह है जो आप की बात सुनता है ?

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से जगेश्वर राणा मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य सुधारने के तरीके क्या है ?