डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह स्थित विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मैट्रिक इंटर परीक्षा में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं डुमरी विधायक जयराम महतो एवं जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अन्य स्थानीय प्रशासन के मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुई।

विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा कुसुंभा सिरैय गैडा बुकना गालहोबार टंडवा चानो बनासो नरकी गोविंदपुर भुताही मुरगांवों समेत अन्य क्षेत्र में प्रेम आपसी भाई चारे के साथ हर्ष मुहर्रम त्योहार हर्सोल्लास के साथ संपन्न हो गया।

विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो निवासी चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी नेता चंद्रनाथ भाई पटेल ने पिताजी का 9 वीं पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर सीबी पटेल ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी कलम किताब वितरण किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।

Transcript Unavailable.

इन दिनों लगातार विष्णुगढ़ क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेत पोखरें हैं भी भर चुकी है एवं कई भरने के पायदान में है राहगीरों को चलने के लिए काफी में मशक्कत करना पड़ रहा है लगातार बारिश होने से कई सड़कों पर जल जमाव हो गया है शासन प्रशासन को चाहिए कि जल निकासी की कोई व्यवस्था किया जाए।

विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ा हरियारा खरना विष्णुगढ़ समेत क्षेत्र में बुधवार की सुबह से लगातार रुक-रुक कर बारिश होने से कई जगह जल जमाव हो गया है साथ ही किसान खेती के कार्य में जुटने लगे।

विष्णुगढ़ प्रखंड के जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया।

हजारीबाग विष्णुगढ़ बगोदर मुख्य मार्ग न॰ 522 एवं बनासो गोमिया रोड पर मारुति गैरेज के सामने सुखी आम के पेड़ की डाली गिरने से राहगीरों को काफी मशक्कत करना पड़ा साथ ही कई सेकंड में वाहनों का आवाज ही लगा रहता है डाली गिरने से 2 सेकंड के अंदर में दो पहिया वाहन चालक एवं मालवाहक पास किया प्रशासन एवं वन विभाग को सड़क के किनारे सुखी दर्जनों पेड़ों की कटाई कर देनी चाहिए ताकि कोई बड़ी घटना ना घटे।

विष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा मुरगांवों नवादा खेदाडीह सारूकुदर गालहोबार टंडवा मडमों बरांय गोविंदपुर चरनखिया चानो बनासो नरकी इस्लामपुर अंबाटांड समेत अन्य क्षेत्रों के मस्जिदों ईदगाह स्थलों पर बकरीद त्यौहार के अवसर पर नमाज अदा किया गया नमाज अदाकार क्षेत्र में अमन चैन सुख शांति की दुआएं मांगी गई एक दूसरे से गले मिलाकर बकरीद की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर गालहोबार टंडवा के समाजसेवी रबानी अंसारी इमामउल हक सदर नोमान अंसारी नसरुल्लाह अंसारी कुदुश अंसारी मुर्तजा मेराज नाजीर वसीम कुर्बान आसीन महबूब समेत कई लोग मौजूद थे प्रशासन का भी बेहतर सहयोग रहा।

विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत ऊंचाघना के कपिल देव चौधरी के आवास पर झारखंड कुर्मी महासभा जिला अध्यक्ष देवकी महतो के अध्यक्षता में बैठक किया गया जिसमें 2025 में आयोजित मैट्रिक परीक्षा कला वाणिज्य विज्ञान झारखंड एकेडमिक काउंसिल एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को झारखंड कुर्मी महासभा जिला स्तरीय कार्यक्रम बलसगरा में सम्मानित किया जाएगा जिसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है प्रतिभा सम्मान समारोह में हजारीबाग जिला में विभिन्न प्रखंडों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा वैसे छात्र जो 85% मैट्रिक परीक्षा में कला में 80% वाणिज्य में 80% विज्ञान में 80% एवं सीबीएसई परीक्षा के मैट्रिक में 85% विज्ञान में 90% कला में 90% वाणिज्य में 90% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जो कुर्मी स्वजाति वर्ग से आते हैं |बैठक में मुख्य रूप से लाल धन महतो जिला उपाध्यक्ष सुदर्शन महतो पूर्व उप प्रमुख चूरचू कौलेशवर महतो कोषाध्यक्ष एवं जितेंद्र कुमार अधिवक्ता विशेश्वर महतो चंदेश्वर महतो हरिलाल महतो खगपति महतो राम किशुन महतो समेत कई लोग मौजूद थे|